जिला गिरिडीह से रिद्धि कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया।

गिरिडीह: रविन्द्र कुमार वर्मा ने गिरिडीह प्रखंड,गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गिरिडीह बस स्टैंड नमे गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है जिससे हल्की बारिश होने मात्र से पूरा नाली का पानी बीच रास्ते में बहना लगता जिससे लोगो को परेशानी होती है.वे बताते हैं कि बस स्टैंड की सफाई एवं बस स्टैंड में बिजली पानी की सुविधा के लिए जितनी भी बसे होती है सभी से 50-50 रूपए वसूल जाता है लेकिन फिर भी स्टैंड में सफाई नही कराई जाती है.

Transcript Unavailable.

गिरिडीह से रंधीर कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि इस बरसात के मौसन में हमारे गरीब भाई अच्छे पोषण के अभाव में बीमार होते जा रहे है।दिन भर जो मेहनत से कमाते है वो दवा में चला जाता है। इस अवस्था में न तो वो ठीक से खा पा रहे है और न ही अपना जीवनयापन के जरुरतो को पूरा कर पा रहे है। हमारे माननिये प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त 2012 को वादे किये थे की मै अपने देश वासियों को मुफ्त में दावा उपलब्ध करवाऊंगा जो की अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसीलिए वो प्रधानमंत्री जी से अपील करना चाहते है कि अपने वादे को पूरा करे जिससे गरीबो की समस्याए कम हो सके।

गिरिडीह से कुंदन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि तेलोडी गाँव में PBS नाम के एक क्रिकेट क्लब का निर्माण हुआ है। जिसके कारण सभी क्रिकेट खेलने वाले और क्रिकेट प्रेमीयो के लिए ख़ुशी की बात है। इस गाँव के सभी बड़े और बूढ़े खेलने वालो बच्चो को सहयोग करते है।

युनेश कुमार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर महिलाओ के साथ हो रही हिंसा के सम्बन्ध में कहते हैं की आज के समय में लोगो को अपनी विचारधारा बदलनी होगी तभी इस तरह की हिंसा रुक सकती हैं और सरकार को भी इस और कड़े कदम उठाने की जरुरत हैं.

रणधीर कुमार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पर्यावरण सम्बन्धी अपनी बातो को रखते हुए कहते हैं की आज पर्यावरण असतुलन का प्रमुख कारन वनों की कटाई हैं जिस कारन पर्यावरण में असंतुलन की स्थिति पैदा हो गए हैं जिस तरफ किन्ही लोगो का भी ध्यान हैं हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से वे लोगो से अपील करते हैं की पदों को न काटे ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित बना रहे.

गिरिडीह: रविन्द्र कुमार वर्मा ने लेदा पंचायत गिरिडीह प्रखंड, गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि गिरिडीह प्रशासन प्रदूषण रोकने में विफल साबित हो रही है. यहाँ पर गन्दगी काफी है जिससे तरह तरह की बीमारी फ़ैल रही है. अत: प्रशासन से अनुरोध है कि प्रदूषण नियंत्रण की ओर ध्यान दे ताकि जिले को स्वच्छ रखा जा सकेगा।

गिरिडीह:रविन्द्र कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि लेदा पंचायत में हान्थियो ने उत्पात मचाया है उन्होने बताया कि लेदा में कई घरो को ध्वस्त कर दिया साथ ही एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

दसरथ महतो द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर खोरठा रचना प्रस्तुत किया गया.