गिरिडीह से मिंटू कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम अलग-अलग जगहों के प्रसारित होते है जो बहुत ही अच्छे होते है . इन्हें मोबाइल वाणी सुनना बहुत ही अच्छा लगता है.
गिरिडीह से हिमांशु कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पर्यावरण के बारे में लोगो को जानकारी देना चाहते है की पर्यावरण परी-आवरण के मेल से बना है वह आवरण जो हमारी चारो ओर है और सुरक्षा प्रदान करता है आज हमारा पर्यावरण काफी प्रदूषित हो रहा है जरुरी है की नदियो में फैकट्रीयो से निकलने वाला कचरा न जाने दिया जाये,उसके बहाव को रोक जाये,और ज्यादा-ज्यादा मात्रा में लोगो के द्वारा पेड़-पौधे लगाया जाये।
गिरिडीह: रविन्द्र कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि लेदा पंचायत के अंतर्गत ग्राम बंसीडीह में अजगर मिलाजिसका अनुमानित वजन 20 केजी बताया गया । उन्होने बताया कि इससे किसी को कोई क्षति नही पहुंचा। बाद में वन विभाग को इसकी सुचना दी गई.सुचना मिलने के पश्चात् वन विभाग द्वारा इसे अपने कब्जे में ले लिया गया.
गिरिडीह: रविन्द्र कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सिमरिया स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं एएनएम उपस्थित नही रहते थे मगर झारखण्ड मोबाइल वाणी की पहल से अब डॉक्टर एवं एएनएम स्वास्थ्य केंद्र में नियमित आते हैं और मरीजों की देखभाल भी करते हैं.वे कहते हैं कि यह सब संभव हुआ है झारखण्ड मोबाइल वाणी के प्रयास से.
गिरिडीह: रविन्द्र कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि डीवीसी कंपनी जहाँ-जहाँ पर विजली की आपूर्ति करता वहां पर सही से बिजली आपूर्ति नही की जा रही है जिससे लोगो को परेशानी हो रही खास कर छात्र वर्ग को.
गिरिडीह से रविन्द्र कुमार ने ग्राम्वानी को बताया कि सहिया कुन्ती देवी एक अच काम कार रही है,पंचायत में अच काम कार रही है.झारखण्ड में पंचायत में सहिया का अहम् रोले है. सहियेया पूरा गोऊ को जागरूक कार रही है.
जिला गिरिडीह से रविन्द् कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कुछ पुलिस वालो के द्वारा अवेध वसूली की जा रही है. जिसमे मोटरसाइकिलो,ओटो को चपेट में लिया जा रहा है.सभी वाहनो के हवा चेक किये जाते है और उनके वाहनो के कागजो में कमी होती है होती उनसे रूपए की वसूली की जाती है.जो की सरकारी राशी से भी ज्यादा लिया जाता है.अत:इस समस्या पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए.
जिला गिरिडीह से रोहित वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि १५ अगस्त बहुत ही धूमधाम से मनाया गया.लोगो द्वारा झंडे को सलामी दिया गया.
गिरिडीह: रविन्द्र कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गिरिडीह में उपायुक्त दीप लकड़ा ने झंडोतोलन किया और तिरंगे को सलामी दी इस अवसर पर स्कूलो और कॉलेजो के एनसीसी कैडर के छात्र - छात्राओं ने परेड किया। उपायुक्त महोदय ने ने अपने भाषण में कहा कि बहुत कुछ खोएं है सिवाए पाने के. हमे कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने देश के लिए कुछ हासिल करें
जिला गिरिडीह से सूरज कुशवाहा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की हम हर वर्ष १५ अगस्त की आजादी का जशन मनाते है.लेकिन क्या भारत की आजादी और लोक तांत्रिक मुल्यो के प्रति हम कितने संविदा है.हर भारतीये को बताती है की लोक तांत्रिक की असली ताकत जनता में है.क्योकि पंचायतो को अब तक वार्षिक ताकत हासिल नहीं हुई है. और लोक तंत्र में जनता की भागीदारी संभव है.
