गिरिडीह:रविन्द्र कुमार वर्मा ने ग्राम गाडी, पोस्ट लेदा, थाना गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गाडी गाँव में उपस्वास्थ्य केंद्र हमेशा बंद पड़ा रहता है.अस्पताल में गर्भवती और प्रसूति महिलाओं के लिए किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नही है.अगर साहियाओं की बात की जाये तो उन्हें इस बात की भी जानकारी नही है कि कौन-कौन सा टीका गर्भवती महिलाओं को दिया जाना चाहिए. वे जानकारी के आभाव में टीका देते भी नही हैं और न वे गाँव में लोगो को जागरूक करने का काम करती हैं.