Transcript Unavailable.
दसरथ महतो जिला गिरिडीह,प्रखंड डुमरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की अस्पताल के कर्मचारी ने सहियाओं के साथ किया दुर्वयवहार,इसके खिलाफ सहियाओं ने भी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में शिकायत पत्र लिखने की दी धमकी। बरसात के मौसम में मच्छरो के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सहियाओं ने क्लस्टर बैठक में डीटीटी का छिड़काव करने का निर्णय लिया था.आज साहिया साथी द्वारा संकरडीह पंचायत के सभी साहिया को डीटीटी लेने के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी बुलाया था।सभी सहियाओं ने चिकित्सा प्रभारी को आवेदन लिख कर डीटीटी की मांग की. चिकित्सा प्रभारी ने सभी सहियाओं का आवेदन स्वीकार कर अस्पताल के कर्मचारी को डीटीटी दवा सहियाओं को देने का आदेश दिया था पर अस्पताल के कर्मचारी ने दवा नहीं दी,उलटे में सहियाओं के साथ अभद्र वयवहार किया इसका मुख्य कारण है वह डुमरी का ही स्थानीय निवासी है साथ ही उसकी पत्नी भी इसी अस्पताल में ANM के पद पर कार्यरत है और वह ममता वाहन का मालिक है.उनका कहना है की शंकरडीह पंचायत की सहियाओं द्वारा ममता वाहन का उपयोग नहीं किया जाता है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सुरेश प्रसाद पाण्डेय जिला गिरिडीह प्रखंड डुमरी,निमियाघाट से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की आंगनबाड़ी में जो ANM रहती है जो की ग्राम के सभी केन्द्रो पर जाती है और इनसे ग्रामीण बच्चो को टीकाकरण और स्वास्थ सुविधाये मिलती है.
सुरेश प्रसाद पाण्डेय जिला गिरिडीह प्रखंड डुमरी,निमियाघाट से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की बरसात का मौसम है और सभी कुवो का जलस्तर ऊचा हो चूका है और बहुत से लोग कुओ का पानी पिटे है अत:स्वास्थ विभाग से अनुरोध है की जिले के सभी कुओ और नालियो में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जाये,जिससे लोग बीमारियो से बचे.
सुरेश प्रसाद पाण्डेय जिला गिरिडीह प्रखंड डुमरी,निमियाघाट से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जीटी रोड लाल बाजार से नगड़ी के लिए जो रोड बना हुआ है वह आज से 10 साल पहले बना था.लेकिन उस रोड का मरम्मत आज तक नहीं हुआ है अत: जिला प्रशासन से अनुरोध है की इस रोड का जीर्णोद्धार किया जाए जिससे आम नागरिको के लिए आवागमन सुलभ हो सके.
सुरेश प्रसाद पाण्डेय जिला गिरिडीह प्रखंड डुमरी,निमियाघाट से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की नगड़ी पंचायत ग्राम स्वास्थ उपकेंद्र है.पर वहां पर डॉक्टर नहीं बैठते है अत: जिला के उपायुक्त महोदय से अनुरोध है की इस पर त्वरित कार्रवाई की जाए.