सुरेश प्रसाद पाण्डेय जिला गिरिडीह प्रखंड डुमरी,निमियाघाट से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की निमयाघाट रेलवे स्टेशन पर धनबाद से गया जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव है, जो की आगामी 14 अगस्त 2014 से वापस लिए जाने का प्रावधान है अत: रेल मंत्री से अनुरोध है की इस इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव को रद्द ना किया जाये।
दसरथ महतो जिला गिरिडीह,प्रखंड डुमरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की लगातार बारिश से इसरी से डुमरी पथ की सड़के कीचड़नुमा हो गयी जिससे आवागमन बाधित हो गया है गढ्ढे सड़के तालाब बन गयी है शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक की सडको का यही हाल है कीचड़नुमा होने से लोगो को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है बिजली भी नहीं है इससे सम्बंधित कार्य भी बाधित हो रहे है. साथ विभिन्न क्षेत्रो में चलने वाली योजनाओ के कार्य पर भी असर दिख रहा है.
Transcript Unavailable.
दशरथ महतो,गिरीडीह डुमरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक खोरठा झूमर प्रस्तुत कर रहे है।
दसरथ महतो गिरिडीह,डुमरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की लगातार वर्षा से जहां किसान खुश है वही दैनिक मजदूरी करने वाले मजदुर परेशान।आज सुबह से ही बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.खेत-खलिहान में पानी भर गया है.मवेशीयो भी दिक्कत हो रही है लोगो का घर बाहर निकलना दूभर हो गया.वही दैनिक मजदूरी करने वाले,अख़बार वाले,खोमचे वाले की परेशानियां बढ़ गयी है.
दसरथ महतो गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की प्रखंड में आदर्श विवाह का आयोजन किया गया जो पुरे गांव के लिए मिशाल है। हजारीबाग की संगीता एवं वर संजय ने बिना दहेज़ के शादी करने का निश्चय किया और बिना किसी बाहरी आडम्बर के सादगी से, मौके पर उपस्तिथ अतिथियो को साक्षी मान कर विवाह के बंधन में बंधे। इस तरह के विवाह की शुरुवात स्वर्गीय विधायक महेंद्र सिंह ने किया था जिसके पग चिन्हो का अनुसरण करते हुए इनके सुपुत्र इस परम्परा को आगे बढ़ा रहे है।
गिरिडीह:लक्ष्मन किस्कू ने डुमरी प्रखंड के बेलाटांड़ गाँव से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं अभी बरसात का मौसम है और ऐसे में स्कूली बच्चे स्कूल जाते वक्त बारिश में भीग जाते है और उनका तबियत ख़राब हो जाता है। वे कहते है कि सभी सरकारी स्कूलों में बच्चो के लिए दवाइयां उपलब्ध करानी चाहिए जिससे स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चो को दवाइयां दी जा सके।
Transcript Unavailable.
जिला गिरिडीह के डुमरी प्रखंड से करण कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत किया।
Transcript Unavailable.