Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह:डुमरी से दसरथ जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि एक स्कार्पियो का पुल से टकराने पर एक की मौत हो गयी एवं कई घायल हो गये , इसमें कुल आठ लोग थे,घायलों को रेफ़रल अस्पताल भेजा गया एवं गाड़ी को जब्त में ले लिया गया, सुचना के अनुसार गाड़ी धनबाद से हजरिबाघ जा रही थी।
जिला गिरिडीह के डुमरी प्रखंड से करण कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत किया।
गिरिडीह:डुमरी से दशरथ महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बोले दिल की बात कार्यक्रम में अपना अनुभव बता रहे है कि इन्होने रोजगार के लिए मुंबई गए थे वहां इन्होने कपड़े की दुकान में काम करने लगे, इसके पेहले इन्होने कहीं काम नही किया थे,इनका काम करने का समय सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक था,काम करने के बाद थके हरे रूम में जाके पानी भरते थे,कपड़ा-बर्तन धोते थे और खाना बनाते थे, खाना बनाते समय माँ का बहुत याद आता था,क्यूंकि घर में कभी इन्होने इतना काम नही किया था , एक सप्ताह तक ये बीमार पड़ गए, रूम के सभी लोग काम में चले जाते थे,तो इनको काफी अकेला महशुश होता था,बुखार से शरीर तप रहा था और आँखों से आँसू बह रहा था, इनको मन कर रहा था की ट्रैन पकड़ के ये घर चले जाये,मगर ये मजबूर थे इनके पास पैसे नही थे,तीन महीने गुजरने के बाद मम्मी ने दुर्गा पूजा के दशमी में फ़ोन किये और पूछने लगे तुम की कहाँ हो बेटा?तो इन्होने झूट कहा की दोस्तों के साथ घूम रहे है, जबकि ये काम कर रहे थे। इनके एक दोस्त ने इनकी मम्मी को फ़ोन करके सच बता दिया की यह घूम नही रहा है बल्कि 72 घंटे से लगातार काम कर रहा है,बैल की तरह इससे कंपनी काम ले रहा है ,इतना सुनकर मम्मी ने इन्हे फ़ोन किया और कहा की नहीं चाहिए इस तरह के पैसे, घर आ जाओ बेटा।
जिला गिरिडीह,से कारन कुमार ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत किये।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दसरथ महतो और उनके पुत्र जिला,गिरिडीह,प्रखंड,डुमरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बोले दिल की बात कार्यक्रम के तहत गर्मी की छुट्टियां कहा बिताये इसके बारे में बात कर रहे है बेटे का कहना है की इस बार हम गर्मी की छुट्टियो में पर्यटक स्थल खंडोली घुमने जायेंगे।
गिरिडीह,डुमरी से रीतलाल महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक लोकसंगीत प्रस्तुत कर रहे है.