गिरिडीह : दशरथ महतो डुमरी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से आरटीई कानून के बारे में जानकारी दी है। वे कहते हैं कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सभी तरह के बच्चो को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार मिला है। यह अधिनियम झारखण्ड में 1 अप्रैल 2010 में लागु हुआ है। इस कानून में 6 वर्ष से १४ वर्ष के बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 को लागु कर भारत सरकार ने 6 वर्ष से १४ वर्ष के बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा को मूलभूत अधिकार से तो जोड़ दिया गया है लेकिन आज भी कितने ऐसे बच्चे 6 वर्ष से 14 वर्ष के हैं जो इस अधिकार से वंचित है।

जिला गिरिडीह के डुमरी प्रखंड से दशरथ महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बेअसर को असर करने वाला JMV बैंक में बिचौलिया हावी का खबर झारखण्ड मोबाइल वाणी में प्रसारण होने के बाद बैंक के अधिकारी और बिचौलिया हरकत में आए।बैंक मैनेजर सहित सभी कर्मियों को ट्रान्सफर कर नये मैनेजर और कर्मचारीयोँ को पदस्थापित किया गया है।साथ पुरुषो के लिए अलग काउंटर महिलाओ के लिए अलग काउंटर तथा पासबुक इंट्री करवाने के लिए भी वेवस्था की गई है।इसके पहले यह सब वेवस्था उपलब्ध नहीं किया गया था।साथ ही बिचौलियो से ग्राहको को हो रही दिक्कतो को सुलझाने के लिए एक गार्ड को रखा गया है।इस बदलाव से ग्राहको में ख़ुशी देखी जा रही है।

दशरथ महतो द्वारा गिरिडीह,डुमरी से प्रस्तुत है खोरठा गीत.

गिरिडीह : दशरथ महतो डुमरी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से आरटीई कानून के बारे में जानकारी दी है। वे कहते हैं कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सभी तरह के बच्चो को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार मिला है। यह अधिनियम झारखण्ड में 1 अप्रैल 2010 में लागु हुआ है। इस कानून में 6 वर्ष से १४ वर्ष के बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 को लागु कर भारत सरकार ने 6 वर्ष से १४ वर्ष के बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा को मूलभूत अधिकार से तो जोड़ दिया गया है लेकिन आज भी कितने ऐसे बच्चे 6 वर्ष से 14 वर्ष के हैं जो इस अधिकार से वंचित है।

गिरिडीह,डुमरी से एक बच्चे ने झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक खोरठा गाना परस्तुत किया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

डुमरी गिरिडीह से निस कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया है।

गिरिडीह:डुमरी से दशरथ महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बोले दिल की बात के सर्कस पर अपना अनुभव बताया है जिसमे इन्होने अपने बचपन में आने मम्मी पापा के साथ सर्कस देखने गया था,शुरू में इन्होने देखा की एक हाँथी अपना सूंड में एक बाल्टी पानी ले कर आया और गणेश जी को नहलाया,फिर माला भी पहनाया,यह देख कर उन्हें आश्चर्य लगा की जानवर भी भगवान का पूजा करते है। एक कलाकार अपना कला दिखाया और एक छोटा सा जोकर आया और सब्जी बेचने लगा,सब्जी बेचते समय जोकर ने जो कह रहा था

तोपचांची निवासी फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि डुमरी प्रखंड स्थित कोदवाडीह गाँव के एक्लक अंशारी का तेज बारिश होने से माकन ध्वस्त हो गया। यह घटना 30 मई को घटी है। वे कहते हैं कि इस तरह के विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक आपदाएं आते रहते हैं जिसमे लोगो को तरह -तरह का नुकसान झेलना पड़ता है। अत:वे सरकार से अपिल करते हैं कि इस तरह से विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करें।