जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड सेj.m रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नवाडीह प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय में सभागार में हुई स्वक्षता प्रखंड प्रमुख मोहन महतो ने तथा संचालक उपप्रमुख प्रोफ़ेसर अल्लह दिन अंसारी ने किया सभी सदेक्षो ने एक स्वस्थ पंचायत समिति में अपने बातो को व्यक्त किया परस्मनी पंचायत समिति के सदस्य खेलु महतो ने कंचनपुर में उक्त कन्या मध्य विधालय का भवन निर्माण कार्य पूरा होने तथा राशि की निकाशी होने हो और इस मामले की जांच करने की मांग की तथा सभी आंगन बाड़ी केंदरो में मीनू चार्ट लगाने का परस्ताव रखा गयाग्राम शिक्षा समितियो का कार्य पूरा हो गया है लेकिन पूर्ण गठन नहीं किया गया. सभा अध्यक्ष ने सीघ्र ही इस पर जांच करने का आश्वासन दिया। चिरूडीह परस्मनि कार्यो का पेंशन की राशि डाक घर में मौजूद है.फिर भी भुगतान नहीं हो रहा है इस मामले को जांच कर उचित कार्य करने का आश्वासन दिया। बैठक में सांसद विद्यायक के अनुपस्थिति से सदस्यो में आक्रोश देखा गया इस बैठक में सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, कोशल्या देवी बिनीता देवी आदि ने पहली बार भाग लिया

विजय कुमार बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे की उनके क्षेत्र में बहुत लोगो का बीपीएल कार्ड नहीं बन है अत: पधाधिकरियो से अनुरोध किया है की जल्द से जल्द बीपीएल कार्ड बनवाया जाये।

जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से अनिल कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बोकारो: जे.एम. रंगीला ने नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड के 24 पंचायतो में सैकड़ो की संख्या में महिला स्वम् समूहो का गठन किया गया लेकिन रोजगार-उन्मुखी नही होने के कारण सभी समूह की महिलाएं चिढ़ी हुई हैं यह बातें डुमरी के पूर्व विधायक लालचंद महतो ने डुमरी राजकीय मध्यविद्यालय में महिला समूहो की बैठक में कही.उन्होने कहा कि समूह की महिलाओं को रोजगारोन्मुखी के लिए आगामी 5 जुलाई को झारक्राफ्ट के अधिकारी आकर महिला समूहो को सिलाई प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही 5 सिलाई मशीन देने की घोषणा की गई एवं एक सिलाई मशीन तत्काल दी गई

बोकारो: कोला प्रसाद ने नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पीएचसी नावाडीह(स्वास्थ्य)में 2008 में मजदूरो ने काम किया है लेकिन अभी तक लोगो को मजदूरी भूगतान नही मिला है. उनके समक्ष यह समस्या है कि इतने दिन काम करने के बाद वे अब कहां जाएं।

उमेश उज्जागर पंचायत उप्परघाट नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की रांची से निकली स्वामी विवेकनद की रथ दिनाक १९ जून को बोकारो पहुची जिसका जोरदार स्वागत किया गया साथ ही स्वामी जी की १५० वी जयंती पर उनके विचारो पर प्रकाश डाला और बताया की शिकागो के धर्म सम्मेलन में अपने आदर्शो को सामने रखकर पूरी दुनिया में नाम रौशन किया। रथ का स्वागत बोकारो थर्मल के कनिया अभियंता सि.पि.सिङ्घ ने किया।

बोकर्प के उपारघाथ के रहने वाले कमरून अंसारी ने झारखण्ड ग्राम्वानी को बताया कि उपारघाथ में विकाश के कम लंबित है, जिस गति से काम होने थे वो नहीं हो पाया. उपारघाथ के तीन पंचायत जो कि बोकारो थर्मल पर आश्रित है. तीनो पंचायत के पंचकिरो] गुरिअहतो आदि पंचायत के लोगों को थर्मल जाने में परेशानी होती है. इसका कारन बरमसिया नाला पर पूल का न होना है. पूल बनाने को लेकर के बार जिलाधिकारी , विधयक से भी मांग की गयी. लकिन आज तक पूल नहीं बनाये जा सके, में राज्यपाल से मांग करता हु कि जल्द ही पूल का निर्माण कराया जाये.

रश्मि द्वारा बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता पेश किया .