अजय रॊशन द्वारा बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पे एक कविता पेश किया।

Transcript Unavailable.

उमेश उज्जागर बोकारो नवाडीह के उप्परघाट से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की पंच्चायत उप्परघाट के पलामु में आरा मिलो पर वन विभाग के अधिकारीयो ने छापा मर और मशीन सहित जेनरेटर बरामद किया। इस समबन्ध में वनपाल सुजीत कुमार ने बताया की इन सभी पर मामला दर्ज कार करवाई की जायेगी। इस सम्बन्ध में उमेश जी कहते हैं की पंचायतो में यह पहली घटना नाही हैं पेहले भी हो चुकी हैं परन्तु कोई कारवाई नाही होती हैं साथ ही बाताया की १ टन अवैध कोयला दरोगा गॊपल दस की नेतृत्व में पाकडा गया जिसे बाद में थाना ले जाया गया।

Transcript Unavailable.

जे एम् रंगीला बोकारो, नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गज़ल प्रस्तुत किया

बोकारो नवाडीह से जे.एम्.रंगीला जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का सम्मलेन १६ से १७ जून तक जमशेदपुर में आयोजित किया गया हैं जीमे सम्मिलित होने के लिए सदस्यों का चयन किया गया जिनमे आभा चक्रवर्ती,सुमित्रा देवी,रजिया देवी,उर्मिला देवी,हसीना खातून,मीणा देवी हिना देवी,कुंती देवी, ये सभी महिलाएं बोकारो जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो के नवाडीह प्रखण्ड से j.m रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को ये बताया कि संचालक समूह के महिलाओ को अब झार क्राफ्ट की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी.यह खबर पूर्व विधायक लालचंद महतो ने बिरनी पंचायत सचिवालय में महिलाओ के समूहों को संबोधित करते हुवे कहा कि. झार क्राफ्ट झारखण्ड क्षेत्र के महिलाओ को वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण देती है उन्होंने यह भी बताया कि अन्य क्षेत्र मे महिलाएं प्रशिक्षण लेकर वस्त्र बना रहीं हैं आप लोग भी इस दिशा में आगे बढ़े.उन्होंने महिलाओ को यह भी जानकारी दी कि 19 जून को झार क्राफ्ट के प्रशिक्षक बिरनी आएंगे और वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण देंगे.

जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से टिंकू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक आरती प्रस्तुत किया.