Transcript Unavailable.
कमरुल अंसारी जी,नवाडीह प्रखंड, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि उनके कन्निच्करो स्वास्थ केंद्र में डॉक्टरों कि कमी है डॉक्टर है भी तो वे सप्ताह में केवल एक दिन आते है कम्पाउण्डर भी कभी आते है और कभी नहीं अतः यहाँ प्रतिदिन डॉक्टर भेजने का कष्ट करे एवं क्षेत्र घूम कार समय देने और दवा बाँटने का कष्ट करे
कमरुल अंसारी जी,ग्राम कच्चो,नवाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि उनके ग्राम एवं आस पास के ग्रामो के लोग बगल के पंचयत जहा एक उपस्वास्थ केंद्र है अपना इलाज़ कराने एवं दवा के लिये जाते है परन्तु वह उन्हें दवा उपलब्ध नहीं होती अतः उनका उच्चाधिकारियों से अनुरोध है के उनके पंचायत में सप्ताह में 1 या 2 दिन समय देने और दवा उपलब्ध कराने का कष्ट करे
कमरुल अंसारी जी,ग्राम कच्चो,नवाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि उनके पंचायत में कोई स्वास्थ केंद्र स्थित नहीं है उनके ग्राम एवं आस पास के ग्रामो के लोग बगल के पंचयत जहा एक उपस्वास्थ केंद्र है अपना इलाज़ कराने एवं दवा के लिये जाते है परन्तु वह उन्हें दवा उपलब्ध नहीं होती ना तो डॉक्टर रहते है साथ ही आवागमन का भी कोई साधन उपलब्ध नहीं है अतः उनका उच्चाधिकारियों से अनुरोध है के उनके पंचायत में क्षेत्र भ्रमण करे और समय देने और दवा उपलब्ध कराने का कष्ट करे
श्री गोपाल कुमार महतो जी थाना नवाडीह,चंद्रपुर प्रखंड,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहना चाहते है कि वो अपने प्रखंड के स्वास्थ केंद्र में उपलब्ध सुविधाओ से संतुस्ट है केवल इस सीजन में ब्लीचिंग पाउडर उन्हें उपलब्ध नहीं है बाकि उनके स्वास्थ केंद्र में सभी सुविधाओ उपलब्ध है
कमरुल अंसारी चंचो पंचायत, नवाडीह, बोकारो, झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की संस्कीरो उपस्वास्थ केंद्र में डॉक्टरो की कमी है और दवा तो बाद की बात सबसे पहले डाक्टर को प्रतिदिन अस्पताल में रहना जरुरी है जो मरीजो का ईलाज कर सके. अत: ये प्रखंड चिकत्सा पधाधिकारी और बोकारो सिविल सर्जन से अनुरोध करते है की कम से कम एक डाक्टर कि नियुक्ति कि जाये जो संस्किरो उपस्वास्थ केंद्र में मरीजो का इलाज करने के लिए प्रतिदिन अपनी सेवा दे सके
जेएम रंगीला के द्वारा बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गजल प्रस्तुत किया गया .
जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से j.m रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की नवाडीह प्रखंड के विभिन राजस्य ग्रामो में प्रखंड प्रशिक्षक दिवादन महतो के निगरानी में ग्राम स्वास्थ समितियो का पूर्ण गठन किया गया तथा बरही पंचायत के हरला डीह के अध्यक्ष गिरधारी महतो,सचिव सावित्री देवी,जुड़ा मना के दोलत महतो अध्यक्ष,सचिव संगीता देवी आदि जिले के अध्यक्षो द्वारा ग्राम सभा के कार्य समिति द्वारा चयन कि गई. इस अवसर पर मुखिया कांति देवी,अकली देवी हरी महतो सहिया साथी पुष्पा देवी आदि उपस्थित हुवे।तथा बिरनी पंचायत के सचिवालय में मुखिया सुनीता कुमारी के उपस्थित में उक्त मतदान के सारे ग्राम स्वास्थ समिति के पदाधिकारियो का चयन किया गया.इस मौके पर महेंद्र साव,राजेश साव,लालचंद महतो आदि उपस्थित हुवे।
जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से भैरव महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि mnrega के अंतर्गत जितने भी योजना चलाई जाती है उसमे मजदूरो द्वारा कार्य नहीं करवा कर मशीनो द्वारा कार्य किया जाता है. तथा सभी आंगन बाड़ी केंद् है वहां बच्चो की संख्या नहीं के बराबर देखा जा रहा है. अत: बाल विकाश परियोजना के पदाधिकारी को यह संदेश देते है की इस क्षेत्र पर ध्यान दे क्योकि बच्चो के लिए जो पोष्टिक आहार है उससे वे वंचित रखा जा रहा है.
कमरुल अंसारी बोकारो, नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि बरमसिया नाला पर पुल बनवाया जाये क्युकि 4 पंचायतो के लोगों को इस पुल के आभाव में मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है इन लोगों को बोकारो स्टील सिटी जाने के लिये कम से कम 12 किलोमीटर कि दुरी तय करनी पड़ रही है .तथा इस पुल के निर्माण हो जाने से यह दुरी मात्र 5 किलोमीटर कि रह जाएगी अत:प्रशाशन से अनुरोध करते है कि इस पुल का निर्माण यथाशीघ्र कि जाये.
