बोकारो: जे.एम. रंगीला ने नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड के चकरी पंचायत में १३वे वित आयोग से चकरी, मुन्गो तथा गालो डीह आदि राजस्व गाँवो के लगभग ७ स्थानो पर सोलर लाइट लगाएं जायेंगे। यह जानकारी चकरी पंचायत के मुखिया आशा देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को दिया।

बोकारो: सुरेन्द्र सिंह ने नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नवाडीह में फिर से हान्थियो का आतंक शुरू हो गया है जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है. वे वन विभाग से अपील करते हैं कि गांवो से हान्थियो को भगाया जाए.

जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से जे एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक कविता प्रस्तुत किया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जेएम रंगीला द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक खोरठा गीत प्रस्तुत किया गया.

जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से पिंकी कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत की.

जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से सचिन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता किया।

जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से पवन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आस पास पानी को जमने नहीं देना चाहिए घरो को साफ रखे जिससे मछर-मक्खी नहीं रहे तथा खुद को भी साफ रखना चाहिए