बोकारो नवाडीह से वासुदेव तुरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे हैं की कार्यपानी में ट्रको को काटा करने के लिए रास्ते में खड़ी करदी जाती हैं जिससे गुन्जराडीह सहित कई गावो में आने जाने वाले आम जानो को परेशानी का सामना करना पड़ता है जो एक विवादित मुद्दा भी बन सकता हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बोकारो के उपायुक्त से आग्रह करते हैं की इस सम्बन्ध में पहल करे एवं ट्रको को लाइन में खड़ा करने एवं काटा कराने की कोशिश करे जिससे आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े.

जे.एम.रंगीला बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हैं की गोमिया प्रखंड के कक्षा से धनिया प्रखंड तक १२ किलोमीटर तक बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पि.सि.सि पथ निर्माण में वन विभाग के आपति के बाद इसी अलोक में बोकारो के उपायुक्त के आदेसनुसर दिनांक २९/७/२०१३ को ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे वन विभाग से अनापति प्रमाण पत्र लेने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी.बैठक की अध्यक्ष सियारी पंचायत की मुखिया पूरण मांझी ने की जिसमे यह सर्वासमती से यह प्रस्ताव पास किया गया की वन अधिकार अधिनियम के तहत वन विभाग अनापति प्रमाण पत्र दे ताकि आदिवासी बहुल इलाका को सड़क की सुविधा प्राप्त हो सके.

Transcript Unavailable.

बोकारो: जे.एम.रंगीला ने नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया हान्थियो के उत्पात को देखते हुए डीऍफ़ओ ने नावाडीह का दौरा किया और हांथी भगाव दल से विचार-विमर्श किया गया की किस तरह स्वे हान्थियों को वापस पारसनाथ पहाड़ भेजा जाए. नवाडीह प्रखंड के कई गाँव पिछले 5 दिनो से हान्थियो के उत्पात से परेशान हैं। हान्थियो ने कई घरों को ध्वस्त कर चुके तथा एक ग्रामीण पूरण मांझी की मौत भी हो चुकी हैं.

बोकारो: वासुदेव तुरी ने नवाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी जानकारी दी कि ग्राम पिछ्री में झारखण्ड स्तरीय तुरी समाज की चिंतन शिविर का आयोजन किया गया.जिसमे राज्य भर के ही नही बल्कि दुसरे राज्य के तुरी समाज के लोग उपस्थित हुए.

ज्योति कुमारी द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया गया.

जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से कमरुल अंशारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि अमीर लोग तो अपना इलाज किसी भी अस्पताल में करवा लेते है. लेकिन गरीब लोग अपना इलाज करवाने में असमर्थ रह जाते है. और उन की जान चली जाती है. अत:प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह जी से आग्रह करते है की अपने वादे को पूरा करने का कार्य करे.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.