बोकारो नवाडीह से लालचंद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरेई में सर्वशिक्षा अभियान के तहत नवनिर्मित भवन का उद्घाटन डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो ने किया.श्री महतो ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए दृढ संकल्प हो. नवाडीह प्रखंड में नामाकित छात्र छात्रों के अनुरूप शिक्षको की भारी कमी हैं.जिसकी भरपाई की जाएगी और अतिरिक भवन एवं चारदीवारी का निर्माण भी जल्द कराया जायेगा. इस कार्यक्रम में कई ग्रामीणों ने भाग लिया.
उमेश उज्जागर उप्परघट नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की दिनाक १६ मार्च को झारखण्ड सामुदायिक द्वारा शिक्षक संघ की एक बैठक सह होली मिलन समारोह संपन्न हुआ.इस समारो को सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया क्योंकी दो दिन पूर्व नवाडीह की एक पारा शिक्षिका ने अपने दुधमुही बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली थी.समारोह में लोगो ने बताया की वह आर्थिक तंगी की शिकार थी जिस कारण उसने ये कदम उठाया .आज पारा शिक्षको का मानदेय बहुत ही कम हैं जिस कारण उन्हें इस तरह के कदम उठाने को मजबूर होना पड़ता हैं.विजय कुमार महतो की अध्यक्षता में यह बैठा आयोजीत की गई एवं निर्णय लिया गया की नवाडीह प्रखंड में होली सादगी पूर्वक मनायेगे.इस कार्यक्रम में कई पारा शिक्षको ने भाग लिया.
J.M.Rangila called from Nawadih, Bokaro to inform the listeners of JMR about the bandh which is to be held on 20th March 2013. Regarding this bandh the members of Akhil Jharkand Shramik Sangh held a meeting today. Damodhar Mahto presided over the meeting, they decided on several issues from what memorandum would be submitted to CCL, what steps would be taken to solve the coal distribution issue. They also decided that on 20th March, they would also take out a torch rally in the evening hours to mark their protest.
उमेश उज्जागर उप्परघाट बोकारो नावाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की १६ मार्च को नवाडीह प्रखंड के पारा शिक्षको का होली मिलन समारोह का आयोजन पंचकिनो मध्य विद्यालय में किया गया हैं. जिसमे होली मिलन समारोह समारोह के साथ एक बैठक की जाएगी जिसमे पारा शिक्षको द्वारा लंबित मांगों पर चर्चा की जाएगी और झारखण्ड के नेताओं द्वारा जो उन्हें छलने का कार्य की जा रहा है उस पे भी चर्चा की जाएगी एवं राष्ट्रपति शासन ही एक उपाय है जो उनकी मांगो को पुरा कर सकता हैं. बैठक में नवाडीह प्रखंड के पारा शिक्षक एवं अधिकारीगण मौजूद रहेंगे. बैठक के बाद आन्दोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.
गौतम कुमार नवाडीह प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी पे महिलाओं पे हिंसा के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किये, और बताया की आज महिलाओं में हिंसा की सबसे प्रमुख कारण बेमेल शादी है जिस कारण महिला समाज में हिंसा का विकाश हो रहा है. आज बेमेल शादी के कारण पति पत्नी दोनों खुश नहीं रह पाते जिस कारण दोनों में तनाव की स्थिति बनी रहती हैं जिसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता जिस कारण उनका विकाश भी संभव नहीं हो पता हैं. उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बुजुर्गो से यह आग्रह किया हैं की इस तरह की घटना होने रोके एवं महिलाओं को अपने फैसले खुद लेने दे की वो क्या करना चाहती हैं.
प्रेमचंद साव बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की भ्रस्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव का भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं महिला सशतिकरण के लिए आन्दोलन का आयोजन सेक्टर ४ में किया गया हैं. उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी सुनने वाले सभी श्रोताओं से आग्रह किया हैं की वे इस आन्दोलन में शामिल हो कर इस आन्दोलन को सफल बनावे.
Lal Chand Mahto called from Nawadih, Bokaro to inform the listeners of JMR about construction of two check dam to aid irrigational support to over 100 farmers of the region. The 32 lakhs irrigation project has been funded by the state government with a vision to provide irrigation support to 50 hectares of agricultural land that will bring back green revolution to the region.
Dharmendra Kumar called from Nawadih, Bokaro district to inform about the acute backwardness in his village. He concluded saying that the Government should take urgent initiatives in bringing road connectivity and electricity to the region.
Umesh Ujagar called from Bokaro district to inform about the student merit scholarship given away by Agni Devi, Panchayat Mukhiya, Barai panchayat. The scholarship amount of fifty seven thousand seven hundred and eighty rupees was disbursed to meritorious students in presence of teachers from various schools of the region. She commented that the scholarship amount should be spent for academic expenses only.
बोकारो: वासुदेव तुरी ने नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से देश में नारियों के प्रति हो हिंसा के बारे में कहते हैं कि भारतीय नारी श्रृष्टि के आरम्भ में अनंत गुणों से परिपूर्ण रहीं हैं इसके बावजूद आज महिलाएं हिंसा के शिकार हो रही हैं, वे कहतें है कि आज हमारे समाज की लड़ाई भी टिन स्तर पर होनी चाहिए. पहला तो उनके खिलाप जो नारी को अपना सम्पति समझते हैं, दूसरा समाज के खिलाप जहाँ महिलाएं आर्थिक, सामाजिक, शैक्षनिक रूप से तो समृद्ध है लेकिन अपनी आजादी और मान सम्मान के लिए लड़ रहीं हैं और तीसरी जहाँ नियम कायदा कनुने उन्हें उपभोक्ता कम उत्पाद ज्यादा बना दिया है.आज उपभोक्ता वर्ग को लुभाने के किसी भी उत्पाद के प्रचार-प्रसार के लिए महिलाओं को इस्तेमाल किया जा रहा है.ऐसे देखा जाये तो ये महिलाओं का विकास कहा हो रहा है. पंचायती राज्य में ५०% आरक्षण दिया तो दिया गया, मनरेगा सामान रोजगार दिया गया विधान सभा में आरक्षण मिला लेकिन इससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त नही हुई है . वे कहते हैं कि अपने अधिकार को नही जानना उतनी बुरी बात नही जितनी की अपने अधिकार को जानते हुए चुप रहना.
