Download | | Get Embed Code

Lalchand Mahto called from Nawadih, Bokaro to update about the inauguration of K M Public School at Koliabhera village, Kashu Panchayat. The panchayat mukhiya Kandul Ansari and Youth representative Santosh Prajapati did the inauguration in presence of many villagers on the 18th of March. Mr. Santosh Prajapati commented that the school will indeed be a ray of hope for the children from the village to gain knowledge and hope they will make good use of it.

Transcript Unavailable.

J.M.Rangila from Nawadih, Bokaro called to inform the listeners of JMR about the initiative taken to save forest by the native villagers. He informed that the meeting was presided over by the president of Press Club's, J.M.Rangila. In the same gathering it was said that if the forests are not saved then we would gradually have water crisis, similarly water crisis would create a threat to smooth functioning of the life-cycle. He requested each and every person to take part in the initiative irrespective of any political party, etc.

बोकारो: जे.एम. रंगीला ने नावाडीह,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित बाज़ार टांड़ मैदान में ५ दिवसीय योग शिविर का आयोजन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग पीठ सयुक्त तत्वधान में किया गया.शिविर का विधिवाट उद्घाटन नावाडीह प्रखंड प्रमुख मोहन महतो ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ज्ञान हांसिल करने के लिए शिक्षा की आवश्यकता है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए योग करने की आवश्यकता है.शिविर में प्रशिक्षक के रूप में भीम महतो एवं कृष्णा प्रसाद उपस्थित थे.इस शिविर में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के नावाडीह प्रखंड के प्रखंड प्रभारी नियमचंद महतो कार्यकर्त्ता बेनी महतो, प्रेम बाबु तथा बोकारो जिला के स्वदेशी प्रचारक महेंद्र गिरी के अलावे मुखिया किरण देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

बोकारो: नावाडीह, बोकारो से महाबीर प्रसाद महतो झारखण्ड मोबाइल के माध्यम से कहते हैं कि आज पुरे झारखण्ड प्रदेश में अंधाधुध जंगल उजड़े जा रहे है जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा इसके सीधा प्रभाव पर्यावरण पर पड़ रहा है.यहाँ पर पेड़ पौधों को काट कर पहाड़ों को तोड़कर कोयला खनन किया जा रहा है. जिसका जीता जगता उदाहरण बेरमो कोयलांचल के आस-पास तारनी ,पलामू, बोकारो थर्मल नावाडीह प्रखंड क्रइ कई क्षेत्र शामिल हैं. इतना ही नही झारखण्ड एक खनिज सम्पदा से परिपूर्ण राज्य है.राज्य में रतनों का भंडार भी है यदि इन रत्नों की खोज की जाती है तो सरकार को करोड़ों की संख्या में राजश्व प्राप्त होगी लेकिन तस्कर द्वारा रतन तस्करी की जा रहा है.इसी तरह के मामला सामने आया था पूर्वी सिंहभुम में. कोडरमा में भी इस तरह के मलमे सामने आ चुके हैं. पारसनाथ पहाड़ियों से भी चन्दन की लकड़ियों की तस्करी होती है.इतना ही नही कई झरनों के आसपास से कीमती पत्थरों को तोड़कर बर्बाद किया जाता है. इससे प्राकृतिक छटा नस्त होती हैं.

Lalchand Mahto called from Nawadih to inform about the breeze of agricultural boom blowing in Uperghat region. With support from the agriculture department both Women and Men have been able to meet a sustainable agricultural produce from last two years. This also remained a reason behind the low rate of migration from this region. The suitable weather too has added to the flourishing farming practices. The farmers are busy growing various crops in the fields around the year. He concluded saying that the farmers are happy seeing the green produce in their fields. The farmers here are also benefited by drip irrigation facilities provided by the irrigation department. A few group of farmers have requested the officials for installing lift irrigation facilities to be used in their fields.

J M Rangeela caled from Nawadih, Bokaro to inform about the Adivasi Ghotowar Mahasabha felicitation ceremony held at the Nawadih Dak Banglow. The ceremony was held to felicitate Kashinath Singh, state president on being appointed as the member of Bermo Legilative assembly. Presiding over the ceremony, Kashinath Singh said that Ghatowar community needs to work hard and united in a sustained fashion to attain prosperity and also be aware of its rights.

बोकारो से आशीष पाल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की बोकारो जिलासुचना अधिकार मंच के तत्वावधान में दिनांक २४/0३/२०१३ को सुचना अधिकार के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं. सुचना का अधिकार आम आदमी का सबसे बड़ा अधिकार है जिसके प्रति लोगो को जागरूक होने की आवश्यकता हैं उन्होंने झारखण्ड मोबाइल सुनने वाले श्रोताओं से आग्रह किया की इस इस बैठक में भाग लेकर अपने अधिकार के बारे में जाने.

नवाडीह बोकारो से आशीष कुमार पाल जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की श्रम विभाग द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व ग्राम पिछड़ी में क्षेत्र के असंगठित मजदूरो को झारखण्ड सरकारके द्वारा निबंधन कराया गया एवं बताया गया की उन्हें विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनायों से लाभान्वित किया जायेगा और इसके लिए शुल्क भी उन्होंने समय समय पर जमा किये. मगर प्रखंड पिछडी एवं अन्वाली की महिलाओं ने आठ माह पूर्व सिलाई मशीन के लिए आवेदन बोकारो के श्रमधिक्षक के पास दिया जो की डी एल सी के यहाँ से स्वीकृत होने के बाद भी उनकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा हैं और मशीन पड़ा पड़ा ख़राब हो रहा हैं. जिस के लिए कई बार सम्बंधित विभाग से शिकायत की मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित विभाग से आग्रह किया हैं की उनकी इस समस्या को दूर किया जाये.

उमेश उजागर उप्परघट बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की एफ बी ए आइ गोमिया शाखा द्वारा उच्च विद्यालय पेठ के दशम वर्ग के छात्र छात्रों को डॉ श्रीराम यादव द्वारा एच आई वी एड्स पर जानकारी दी गई,और बताया गया की एड्स की सही जानकारी ही उससे बचाव हैं.इस बीमारी को बाहर जाने वाले लोग ही हमारे झारखण्ड राज्य में ला रहे हैं. डॉ श्री राम यादव ने युवाओ को बताया की इस बीमारी का कोई इलाज नहीं हैंअतः इस बीमारी से बचाओ ही इलाज हैं.