J.M.Rangila from Nawadih ,Bokaro called to inform the listeners of JMR about the Yoga camp which is to be held from 17th March 2013.This decision was taken after the joint venture meeting of Bharat Swabhimaan Trust and Patanjali Yog Samiti which was presided by Namchand Mahto the BDO of the block. In this meeting it was agreed that the Yoga Camp would start from 17th March 2013 and continue until 21st March 2013.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Umesh Kumar from Uperghat of Nawadih block of Bokaro district called to share his concern on the unemployment issue of the area. He informed that the population of the area is almost fifty-five thousand and the main source of livelihood is irrigation. But due to improper facilities people are unable irrigate their lands. So most of the people migrate to other places. He therefore requested to provide employment in the area and thereby also help in improving irrigation facilities.
उमेश कुमार बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की मध्यप्रदेश में मृत मजदूर के परिवार को ठेकेदार रौशन लाल महतो २००००० रुपये देंगे फ़िलहाल ४०००० रुपये की मदद दी और बाकि रकम ३० मार्च तक देने का आश्वासन दिया.जिसकी जिम्मेवारी गावं के ही डोमन महतो ने ली. इस गावं में ये पहली घटना नहीं है फिर भी सरकार इस मसले पर कोई कारवाई नहीं कर रही हैं.
महेश कुमार मह्रतो बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की आज हिरा लाल महतो का शव उनके गावं पंहुचा शव के पहुचते ही गावं में मातम का माहोल हो गया लोग मुवावजा की मांग को लेकर बैठ गए एवं अंतिम संस्कार नहीं होने दिया. उन्होंने मांग किया की तत्काल २००००० रुपये एवं इन्श्योरेंस के पैसे की मांग की.वहां के ग्रामीणों एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो ने सरकार से मांग किया की सरकार पलायन को रोके ताकि इस तरह की घटना दुबारा न हो.
बोकारो से आशीष पाल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की उनके प्रखंड में बी पी एल धारको का स्वास्थ्य कार्ड बनाने का काम चल रहा हैं जिसमे व्यापक रूप से गड़बड़ी चल रही हैं. इस सुविधा का लाभ ग़रीबो को न मिलकर वैसे लोगो को मिल रहा हैं. जो आर्थिक रूप से संपन हैं. उन्होंने इसकी शिकायत पिछले वर्ष प्रखंड विकाश अधिकारी से की थी मगर आनन् फानन में उस मुड़े को निपटा दिया गया. उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा इस पे सम्बंधित विभाग से करवाई की मांग की हैं.
बोकारो से जे एम रंगीला जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की बोकारो समाहरणालय कक्ष में उपायुक्त राज कमल एवं अखिल भारतीय किसान सभा के बोकारो जिला कमिटी के सदस्यों के बिच समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न हुई. बैठक में किसान सभा के अध्यक्ष श्यामसुंदर महतो ने उपायुक्त को २७ सूत्री मांग पत्र सौपा जिसमे मनरेगा के अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने, वन अधिकार कानून के तहत के अंतर्गत सभी लोगो को भूमि पट्टा देने किसानो को सिचाई सुविधा उपलब्ध कराने, बी पी एल सूची में गरीबो का नाम जोड़ने एवं गावो को विधुतीकरण से जोड़ने, धान क्रय केंद्र खोलने आदि की मांग की. इया कार्यक्रम में कमिटी के कई लोगो ने भाग लिया
उमेश कुमार महतो बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की पलायन के शिकार एक मजदूर हिरालाल महतो उम्र ४२ वर्ष गावं पिपराडीह प्रखंड नावाडीह बोकारो का रहनेवाला था.उसकी मौत मध्यप्रदेश के जबलपुर में हो गइ.यह इस क्षेत्र की पहली घटना नहीं हैं. पहले वर्ष २०१२ में पलायन के शिकार 10 मजदूरो की मौत हो चुकी हैं. फिर भी सरकार पलायन को लेकर गंभीर नहीं हैं.जिस कारण वहा के मजदूर पलायन को मजबूर हैं.
