उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के सरानापुर से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता गुप्ता से हुई। सुनीता कहती है कि इनका सिलाई का दूकान है और कॉस्मेटिक का दूकान खोली है। सिलाई का कार्य में बारह से पंद्रह लड़कियाँ है। आर्डर ला कर सिलाई का काम होता है साथ ही सिलाई कोचिंग भी देती है।इन्हे सिलाई सेंटर का आईडिया ग्राम वाणी सुन कर आया। अब ये सिलाई सेंटर का विस्तार करना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के मुगियाराकला से 45 वर्षीय किरण , उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि वह पहले घर का काम करती थी।अब वह रुद्राक्ष का माला का काम करती है।उनको संवाददाता शिवमणि के द्वारा उद्यमी के बारे में बताया गया था और वह अब मोबाइल वाणी पर रोजगार से सम्बंधित कार्यक्रम को सुनती है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से अनीता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि जब से कौन बनेगा बिज़नेस लीडर कार्यक्रम चल रहा है तब से ये कार्यक्रम सुन रही है। इन्हे बहुत सारी जानकारी मिली। वो पहले सब्ज़ी का व्यापार करती थी। इसके बाद मोबाइल वाणी संवाददाता श्रीदेवी ने इनसे मुलाकात की और सब्ज़ी व्यापार से होने वाले लाभ से कुछ अन्य व्यापार करने की सलाह दिए। जिसके बाद इन्होने अपने परिवार से सलाह लेकर सिलाई का प्रशिक्षण लेकर दूकान खोली। अब प्रतिमाह पंद्रह हज़ार रूपए कमा लेती है। परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से कर लेती है

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनीष कुमार से हुई।मनीष कहते है कि मोबाइल वाणी में दस्तक दल अभियान कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग 1 चल रहा है। इसमें सामुदायिक जल प्रबंधन की जानकारी दी गई है।ये लोग बताते है कि गाँव के पोखर ,तालाब ,कुआँ ,नल के पानी को अच्छे से बचाव करना ,पानी को स्वच्छ रखना क्यों ज़रूरी है। सभा लगा कर लोगों को जल बचाने की सलाह देते है। सामुदायिक जल प्रबंधन से लाभ की जानकारी देते है। ताकि लोग पानी बचाने को लेकर जागरूक हो पाए।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोज से हुई।मनोज कहते है कि मोबाइल वाणी में दस्तक दल अभियान कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग पांच चल रहा है। इसमें पानी बचाने की जानकारी दी गई है।ये लोग सभी अन्य लोगों को जल वायु प्रदूषण से जागरूक करते है। बच्चों और बड़ों को पेड़ पौधों को पानी देने की जानकारी देते है। और पानी नहर ,कुआँ के पानी को बचाना क्यों ज़रूरी है इसको लेकर लोगों को जागरूक करते है

उत्तरप्रदेश राज्य से हमारी श्रोता , उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि वोगीता देवी द्वारा उद्यमी वाणी से जुड़ी।इसमें इन्हे व्यापार की जानकारी मिली।इसके बाद इन्होने लोन लेकर किराना का दूकान खोला।अब इनका किराना का दूकान बहुत अच्छे से चल रहा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर के मझवां ब्लॉक से सरिता,उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि रूपा ने उनको ग्राम वाणी में जोड़ी।ग्राम वाणी के द्वारा उनको बिज़नेस के बारे में जानकारी मिली।जिसके बाद वह सब्जी की खेती करने लगी और पैसा कमा कर पैसा इकठ्ठा कर के छोटा सा बिज़नेस करने लगी।उनके बच्चे भी पढ़ने लगे।

बिहार राज्य के जिला भोजपुर से संजीत कुमार,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि भोजपुर मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग -3 में सामुदायिक जल प्रबंधन और शिक्षा के बारे में लोगों को जानकारी दिया जाता है।संजीत कुमार लोगों को वर्षा जल संचय योजना के बारे में बताते हैं ।वह यह भी बताते हैं कि अगर पानी की सुविधा पाने में कोई समस्या आ रही है तो वह टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं और नदी ,नाला ,नहर का पानी को इकठ्ठा करने के बारे में भी बताते हैं।

बिहार राज्य के जिला भोजपुर से रितिक की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पवन कुमार से हुई।पवन कुमार यह बताना चाहते हैं कि भोजपुर मोबाइल वाणी में चल रहे कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग छह में पानी की सुरक्षा और पानी सहित भंडारण से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं और बताते हैं कि पानी लोगों के जीवन में कितना महत्वपूर्ण है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से हमारी श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये छह महीने से मोबाइल वाणी सुन रही है।ये सुन कर नई नई जानकारी मिलती है।ये पहले सिलाई पार्लर का काम करती थी और कुछ पैसे कमा लेती थी। इसके बाद मोबाइल वाणी संवाददाता श्री देवी से इनकी मुलाकात हुई। श्रीदेवी से बात कर उनकी सलाह अनुसार दोना पत्तल का मशीन घर में लगवाया और अब महीना में बीस से पच्चीस हज़ार कमा लेती है।