Transcript Unavailable.
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के परीक्षा परिणाम में वृद्धि के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में सतत निरीक्षण एवं परीक्षा उन्नयन के प्रयास के अंतर्गत आज सहायक संचालक शिक्षा श्री पी.एल.मेश्राम ने छिंदवाड़ा व चौरई विकासखंड की विभिन्न शालाओं का औचक निरीक्षण किया।सहायक संचालक शिक्षा श्री मेश्राम ने सर्वप्रथम शासकीय हाई स्कूल पिंडरई कला का निरीक्षण कर शिक्षकों को प्रत्येक विषय पर गृह कार्य देकर उसे चेक करने के निर्देश दिए।
Transcript Unavailable.
पीएमश्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई 200 सीटर बालिका छात्रावास, छिंदवाड़ा में शासकीय सेवक वेलफेयर सोसायटी छिंदवाड़ा द्वारा प्रथम बार सेवा भाव से आयोजित एक प्रेरणादायी कार्यक्रम में आज 80 बालिकाओं को गर्म कपड़े (हुडी) एवं पेन उपहारस्वरूप प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम पूर्णतः सामाजिक सरोकार, सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रावास की प्राचार्य श्रीमती अल्का श्रीवास्तव, अधीक्षिका श्रीमती परवीन मंसूरी एवं सहायक अधीक्षिका श्रीमती आशा माहुले द्वारा सोसायटी के अध्यक्ष श्री सतीश गोडाने सहित सभी सदस्यों के आत्मीय स्वागत से किया गया। छात्राओं ने पौधा भेंट कर तथा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया।
Transcript Unavailable.
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार व लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के आदेशानुसार एवं कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देश व जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में विगत दिवस सभी शैक्षणिक संस्थाओं में संविधान दिवस मनाया गया ।
कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा (राजस्व विभाग) की सेवानिवृत्त शासकीय सेवक श्रीमती सीमा भारती ने सामाजिक दायित्व और मानवता के प्रति समर्पण का उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शासकीय सेवक वेलफेयर सोसायटी, छिंदवाड़ा के माध्यम से शासकीय स्कूली बच्चों के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध कराने हेतु स्वप्रेरणा से 10,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।श्रीमती भारती ने यह सहयोग राशि सोसायटी के अध्यक्ष श्री सतीश गोडाने को कार्यालय के सभी शासकीय सेवकों की उपस्थिति में सौंपते हुए कहा कि समाज, बच्चों और मानवीय संवेदनाओं के प्रति योगदान ही एक शासकीय सेवक की असली पहचान है।
विद्यार्थियों में जैव विविधता के प्रति रुचि जागृत करने और जैव विविधता के वैज्ञानिक पहलुओं की पहचान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में किया गया। जैव विविधता बोर्ड भोपाल,वन विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा जिले के 100 विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया और जैव विविधता पर आधारित प्रश्नों के जवाब बड़ी बखूबी से दिये।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
