चंद्रपुरा पै क्स के सहयोग से स्टेशन रोड में खुला झारखंड हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर

पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में एक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गुरुवार को 14 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा कुमारी ने कर के लेंस का प्रत्यारोपण सफलता पुर्वक किया

पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में 6 फरवरी को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. चक्षु चिकित्सालय में लगाए गए नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में मोतियाबिंद से ग्रसित 22 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीतिश प्रणय ने सफलता पूर्वक करके लेंस प्रत्यारोपण किया. डॉ प्रीतिश प्रणय ने फेको व अन्य विधि से ऑपरेशन करके मोतियाबिंद से ग्रसित नेत्र रोगियों को नेत्र ज्योति प्रदान किया.  इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ यहां विराजमान साध्वी दर्शना बाई व साध्वी स्वाति बाई महासती ने मंगलाचरण की प्रस्तुति कर की. ऑपरेशन के अलावे सभी नेत्र रोगियों को संस्था की ओर से भोजन, चश्मा और एक महीने तक का दवा प्रदान किया गया. ऑपरेशन किए गए सभी रोगियों को अस्पताल से  छुट्टी दे दी गयी. 

पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज की देख-रेख में किया गया. प्रशिक्षण शिविर में बताया कि आगामी 10 से 25 फरवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा. जिसमें 10 फरवरी को बुथ डे एवं  25 फरवरी तक डोर -टू -डोर जाकर लोगों को फलेरिया की दवा खिलाई जाएगी. मौके पर पिरामल फाउंडेशन के साहिल गुप्ता, बीपीएम तपेश्वर सिंह, एमटीएस विजय रजक, ज्ञानी प्रसाद, ज्ञानेंद्र प्रसाद, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे.

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

Transcript Unavailable.

पेटरवार न्यू बस पड़ाव स्थित मां लक्ष्मी हॉस्पिटल के पास एक बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर एक ट्रेक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक सवार युवक गंभीररूप से घायल हो गया. यह घटना रविवार के करीब तीन बजे अपराह्न की है. घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से गंभीररूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार करते हुए सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया है. इस घटना में उसके सर में गंभीर चोटें लगी है. बताया जाता है कि प्रखंड के मायापुर पंचायत अंतर्गत रोहर गांव निवासी रामचंद्र हांसदा (35 वर्ष) प्रखंड के चरगी पंचायत अंतर्गत एटके गांव स्थित अपने ससुराल से बाइक में सवार होकर अपना घर रोहर जा रहा था कि पेटरवार एन एच 23 स्थित मां लक्ष्मी हॉस्पिटल के पास बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और पीछे से एक ट्रेक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण उसके सर सहित विभिन्न स्थानों पर चोटे लगी है. 

एन एच संख्या 23 बोकारो -रामगढ़ पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चरगी होटल के पास एक हाइवा ने एक ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण ऑटो पर सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. इस घटना में जो लोग घायल हुए है उनमें लोचन सिंह (50 वर्ष), इसका छोटा भाई रामेश्वर सिंह (45 वर्ष) और  पत्नी सोमरी देवी (45 वर्ष) सभी ग्राम चोपादारू थाना गोला जिला रामगढ़ के निवासी बताए जाते है. इस घटना में लोचन सिंह के सर पर गंभीर चोट लगी है. बताया जाता है कि चोपादारु गांव के उक्त लोग एक ऑटो पर सवार होकर बाजार करने के लिए पेटरवार आ रहे थे कि चरगी होटल के पास स्लैग डस्ट लदा एक हाइवा ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक चिकित्सा सीएचसी पेटरवार में किया गया.  गंभीररूप से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है. 

एन एच संख्या 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के लुकैया गांव के पास बुधवार को कारीब ढाई बजे बाइक से अनियंत्रित होकर गिर जाने के कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मायापुर पंचायत अंतर्गत रोहर गांव निवासी मिठू भोगता (45 वर्ष) अपने बाइक पर सवार होकर पेटरवार आ रहा था उसी क्रम में लुकैया गांव के पास बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर गिर पड़ा. सड़क पर गिरने के कारण उसे गंभीर चोटे लगी. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया.

उच्च क्षमता विद्युत तार की चपेट में आने से विद्युत कर्मी लक्ष्मण महतो घायल हो गया. यह घटना प्रखंड के ओरदाना पंचायत के ओसाम गांव में मंगलवार के सुबह करीब 8 बजे की है. विद्युत तार की चपेट में घायल हुए कर्मी को पेटरवार के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि बुंडू पंचायत के कोनार बेड़ा गांव निवासी लक्ष्मण महतो ओसाम गांव में 11 हजार क्षमता के विद्युत पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था कि अचानक बिजली के करंट के संपर्क में आ गया. जिसके कारण दाहिना हाथ जल गया. घटना की जानकारी पाकर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो अस्पताल पहुंचकर घायल बिजली मिस्त्री का हाल  चाल जाना. इस दौरान उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से की ओर कर्मी का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया.