दो वाहनों के बीच ओवरटेक करने के कारण पेटरवार निवासी योगेंद्र कुमार महतो (20 वर्ष) को लिटल फिंगर गवाना पड़ गया. जबकि एक अन्य युवक बंटी घांसी (19 वर्ष) का कलाई फ्रेक्चर हो गया. यह हादसा गत रात्रि करीब 8 बजे एन एच संख्या 23 पेटरवार -बोकारो पथ के लुकैया स्थित पेट्रोल पंप के पास घटी. सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस से दोनों घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि पेटरवार निवासी युवक गत रात्रि करीब 8 बजे बाइक पर सवार होकर पेट्रोल लेने के लिए लुकैया स्थित पेट्रोल पंप जा रहे थे. लुकैया के पास दो वाहनों में ओवरटेक करने की मची होड़ में बाइक सवार युवक इसकी चपेट में आ गए. जिसके कारण एक युवक का लिटल फिंगर कट कर वही गिर गया और दूसरे युवक की कलाई फ्रेक्चर हो गया.

पेटरवार के लुकैया - कोजरम पथ पर ट्रेक्टर के पलटी खाने से उसके नीचे दबकर दो महिला सहित तीन मजदूर घायल हो गए। तीनों का प्राथमिक उपचार सी एच सी पेटरवार में करने के बाद गंभीर रूप से घायल एक महिला मजदूर को रेफर कर दिया गया। विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

राष्ट्रीय उच्च पथ 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के निकट एक अज्ञात बाइक की चपेट में आने से दिहाड़ी मजदूर विष्णु करमाली (40 वर्ष) घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है. ग्रामीणों के सहयोग से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज ने प्राथमिक उपचार की. इस घटना में उसके सर पर चोट लगी है. बताया जाता है कि घटना के समय विष्णु करमाली न्यू बस स्टैंड में सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान वह एक बाइक की चपेट में आ गया जिसके कारण सड़क पर गिरकर घायल हो गया. घायल व्यक्ति बुंडू के भेेलवा टांड़ निवासी न्यू बस पड़ाव में स्थित दुकान में पानी की आपूर्ति कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता है. 

Transcript Unavailable.

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

सड़क दुर्घटना में दो महिला घायल

Transcript Unavailable.

चंद्रपुरा पै क्स के सहयोग से स्टेशन रोड में खुला झारखंड हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर

पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में एक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गुरुवार को 14 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा कुमारी ने कर के लेंस का प्रत्यारोपण सफलता पुर्वक किया

पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में 6 फरवरी को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. चक्षु चिकित्सालय में लगाए गए नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में मोतियाबिंद से ग्रसित 22 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीतिश प्रणय ने सफलता पूर्वक करके लेंस प्रत्यारोपण किया. डॉ प्रीतिश प्रणय ने फेको व अन्य विधि से ऑपरेशन करके मोतियाबिंद से ग्रसित नेत्र रोगियों को नेत्र ज्योति प्रदान किया.  इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ यहां विराजमान साध्वी दर्शना बाई व साध्वी स्वाति बाई महासती ने मंगलाचरण की प्रस्तुति कर की. ऑपरेशन के अलावे सभी नेत्र रोगियों को संस्था की ओर से भोजन, चश्मा और एक महीने तक का दवा प्रदान किया गया. ऑपरेशन किए गए सभी रोगियों को अस्पताल से  छुट्टी दे दी गयी.