Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
रिजल्ट के तनाव से बच्चों को उबारने के लिए सीबीएसई शनिवार से पोस्ट एग्जामिनेशन काउंसिलिंग की शुरुआत करेगा। सीबीएसई स्कूलों के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को कैरियर एक्सपर्ट, साइकोलॉजिस्ट समेत अन्य एक्सपर्ट जरूरी टिप्स देंगे। इस पोस्ट एक्जामिनेशन काउंसिलिंग में बच्चों को अलग-अलग कैरियर से संबंधित जानकारी मिलेगी। बच्चे रिजल्ट आने के बाद अपने अंक और बदलते समय की डिमांड के अनुसार किस क्षेत्र का चुनाव करें, इस पर भी काउंसिलिंग होगी। विद्यार्थियों को 12 घंटे काउंसिलिंग की सुविधा मिलेगी। अगले हफ्ते सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट आने की संभावना है। बच्चे पहले से ही तनाव में हैं। वे सोच रहे हैं कि किस तरह का रिजल्ट आएगा और अगर अच्छा अंक नहीं आया तो क्या करेंगे। बच्चों को इससे उबारने के लिए सीबीएसई ने यह पहल की है। यह काउंसिलिंग 6 मई से शुरू होगा जो रिजल्ट आने के एक महीने बाद तक जारी रहेगा। कॉलेज और वहां के कोर्सेज के बारे में भी एक्सपर्ट देंगे जानकारी बिहार-झारखंड से एक्सपर्ट के तौर पर शामिल डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि एक्सपर्ट को देशभर के चुनिंदा कॉलेजों और कोर्सेज की सूची उपलब्ध कराई गई है। अभी के समय में किस कोर्स की डिमांड है और बच्चे उसे किस तरह कर सकते हैं। किस कोर्स को करने का फायदा क्या होगा, इन सबके बारे में एक्सपर्ट जानकारी देंगे। इसमें उत्तर प्रदेश से कुमुद श्रीवास्तव कैरियर एक्सपर्ट के तौर पर, मध्यप्रदेश से साइकोलॉजिस्ट डॉ. राजेश कुमार समेत अन्य एक्सपर्ट शामिल हैं। डॉ. कुमार ने कहा कि टॉल फ्री नंबर पर बच्चे एक्सपर्ट से संपर्क करेंगे। सुबह 10 से रात के 10 बजे तक यह सेशन चलेगा। छात्र आगे क्या पढ़ना चाहता है और उसमें क्या-क्या विकल्प है, इन सबके बारे में बताया जाएगा। छात्र इस नंबर पर +911122043604 कॉल करेंगे।
Transcript Unavailable.
बालिका गृह, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी में आवासित बालिका, बेंगलूरू स्थित Euridian Academy के एक वर्षीय Hotal Management Diploma Course करने हेतु बेंगलूरू जायेगी। हरसिद्धि प्रखण्ड की बालिका जागृति (काल्पनिक नाम) लगभग 08 माह से बालिका गृह, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी में आवासित थी, जिसका नामांकन Euridian Academy, बेंगलूरू के एक वर्षीय Hotal Management Diploma Course में कराया जा रहा है। आज सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा बालिका गृह, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी में आवासित बालिका जागृति को शुभकामना संदेश देकर बेंगलूरू स्थित Euridian Academy में दाखिला हेतु रवाना किया गया। विदित हो कि समाज कल्याण, बिहार सरकार के द्वारा कुल-23 बालक/बालिकाओं को Hotal Management Diploma Course में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण किया जा रहा है। उक्त कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात् वे बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। बालिका जागृति उक्त डिप्लोमा कोर्स करने हेतु उत्साहित है। वर्ष 2020 में भी बालिका गृह के दो बालिकाओं को बेंगलूरू स्थित Euridian Academy एक वर्षीय Hotal Management Diploma Course सफलता पूर्वक पूर्ण कराते हुये रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया गया। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, मोतिहारी तथा जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बालिका गृह के कर्मीगण का योगदान सराहनीय है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
रूचि बनी सार्जेंट, किया क्षेत्र का नाम रौशन
साइकिल मिस्त्री का बेटा हुआ दरोगा के लिए चयनित
Transcript Unavailable.