प्रताड़ना से परेशान दृष्टि बाधित आश्रम संचालक की तबियत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती एसडीएम और महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पर प्रताड़ना के आरोप इंद्रपुरी कॉलोनी पन्ना में दृष्टिबाधित कन्या आश्रम चलाने वाले सिद्धार्थ शोध एवं जनकल्याण विकास संस्था के संचालक संतोष दुबे की अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया बताया गया है कि वह 2 फरवरी को एक कंप्यूटर सेंटर में आवेदन टाइप करवा रहे थे तभी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े और बेहोश हो गए लोगों के द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया काफी देर बाद होश आया और 5 फरवरी 2024 को उन्हें जिला अस्पताल पन्ना से डिस्चार्ज कर दिया गया
ग्राम जमुनिहाई मुटवा के बीच बाइक के सामने अचानक भैंस आने की वजह से भैंस को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होने पर बाइक सवार सड़क में गिर गए जिससे प्रभु दयाल उम्र 49 वर्ष निवासी रानीगंज पुरवा घायल हो गए हैं। घायल को राहगीरों के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। बताया गया है कि प्रभु दयाल अपने एक बुजुर्ग साथी के साथ रास्ते से जा रहे थे तभी अचानक सड़क में भैंस आ गई। इस घटना में प्रभु दयाल के एक हाथ में गंभीर चोट है और पसलियों में भी चोट बताई जा रही है। जिसका चिकित्सालय पन्ना में इलाज चल रहा है। दूसरा साथी पूरी तरह से सुरक्षित बताया गया है।
पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन क्षेत्र उन उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र अजयगढ़ के कक्ष क्रमांक पी- 220 में बकरी चराने गए युवक पर अचानक भालू ने हमला कर दिया, साथी युवक ने शोर मचा कर किसी तरह भालू को भगाया और गंभीर रूप से घायल बबलू सोनकर निवासी माधवगंज को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, सूचना मिलते ही डिप्टी रेंजर उमेश यादव भी पहुंच गए। बताया गया है कि 2 युवक जंगल में क्रमांक पी- 220 नरसिंह बाबा स्थान के ऊपर बकरी चराने गए थे जहां पेड़ की पत्तियां काटते समय अचानक भालू ने हमला कर दिया। साथी युवक के द्वारा किसी तरह बचाकर घायल बबलू सोनकर को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत के कारण प्राथमिक उपचार के उपरांत डॉक्टरों के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज जारी है।
पन्ना जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है और आए दिन तेज रफ्तार की वजह से हादसे हो रहे है ऐसा ही मामला आज गुन्नौर थाना अंतर्गत ग्राम सिली में देखने को मिला। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सिली जो अपने खेत जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया किसी तरह उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया बतादें कि घायल किसान ने बताया कि उक्त कार चालक के द्वारा उसे थाने में रिपोर्ट ना करने की बात कही और उसका पूरा उपचार करवाने का भी आश्वासन दिया लेकिन कार चालक उसे जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवा कर भाग गया घटना में किसान के मुंह गले और हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई हैं जिस कारण उसे बोलने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
पन्ना जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और आइडेंटिटी रफ्तार की वजह से हद से हो रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला आज ग्राम सजनिया के पास देखने को मिला यहां दो बाईकों में आमने-सामने जोरदार बंद हो गई घटना में एक महिला दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए जिन्हें आनंद भवन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां एक बाइक सवार की हालत नाजुक होने की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भाईजान पाल उम्र 28 वर्ष निवासी सिंहासन जो अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर कहीं जा रहा था तभी कटनिया के पास उसकी एक तेज रफ्तार बाइक सवार से आमने-सामने जोरदार बंद हो गई भजन कितनी जोरदार थी कि दोनों भाई को में सवार पांचो लोग घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां बाइक सवार के गंभीर चोट होने की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया तो वहीं भैया नेपाल उसकी पत्नी और दोनों बच्चों का इलाज जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है
पन्ना। नेशनल हाईवे 39 पन्ना-सतना रोड में जनवार मोड़ के पास सीमेंट से लोड ट्रक खाई में गिरने की सूचना राहगीरों के द्वारा पुलिस की दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने लगभग 3 घंटे तक रेस्क्यू किया गया और 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया। इस हादसे में ट्रक की बॉडी और चेंचिस दोनों अलग-अलग हो गए हैं। कुल मिलाकर सीमेंट से लोड ट्रक पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। जिसके पैर क्षतिग्रस्त हो गये हैं एवं एड़ी कटने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे 39 में घंटों जाम लग रहा दर्जनों वाहन दोनों तरफ फंसे रहे। रेस्क्यू के दौरान पन्ना कोतवाली निरीक्षक रोहित कुमार मिश्रा, यातायात पुलिस कर्मी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कुठला पुलिस ने चाकू बाजी की घटना के मुख्य आरोपी का निकाला पैदल मार्च घटना कारित स्थल तक कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र की बस स्टैंड चौकी के अंतर्गत आने वाले नदीपार शराब दुकान के सामने विगत 15 जनवरी को कुछ युवकों ने बीच सड़क पर शंकर नामक व्यक्ति के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद से ही घटना में मौजूद आरोपी फरार थे। एवम घायल सटोरिए का इलाज शासकीय जिला अस्पताल में चल रहा था। थाना कुठला पुलिस ने सोमवार को चाकू बाजी की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बस स्टेंड चौकी क्षेत्र में उसका सार्वजनिक पैदल मार्च निकाला।
कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र झर्रा टिकुरिया इसके का निवासी अतुल उर्फ कुलदीप भारती के ऊपर पूरी रंजिश के चलाते देर रात्रि निशांत मिश्रा ने चाकुओं से हमला कर मौके से फरार हो गया था। जिस आरोपी को पुलिस ने देर रात्रि ही ही अरेस्ट कर लिया है। रंगनाथ नगर थाने के प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया की यह पूरा विवाद पुरानी रंजिश का है। जिसके चलते लखेरा निवासी निशांत मिश्रा ने झर्रा टिकुरिया पहुंच अतुल उर्फ कुलदीप भारती को चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया था कल देर रात्रि की निशांत मिश्रा को अरेस्ट कर लिया गया है। वही इस वारदात में घायल अतुल उर्फ कुलदीप भारती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा घायल युवक का इलाज चल रहा है।
Transcript Unavailable.
बहिरघटा मोड़ पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने वाले रेत माफिया की गुर्गो पर बरही पुलिस ने दर्ज किया केस
बहिरघटा मोड़ पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने वाले रेत माफिया की गुर्गो पर बरही पुलिस ने दर्ज किया केस कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के बहिरघटा मोड़ पर रेत माफिया के गुर्गो ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई थी जिसके चलते नरोत्तम रजक पिता जयकरण उम्र 26 साल मोलई रजक घायल हो गए थे वहीं पीड़ितों की शिकायत पर बरही पुलिस ने रेत माफिया के गुर्गे नीरज सिंह, पुष्पेंद्र गुर्जर, कौशलेन्द्र सिंह पर केश दर्ज किया है