पन्ना। पन्ना जिले की कुछ शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसा ही मामला शासकीय उचित मूल्य दुकान तारा का बताया जा है। जहां लगभग 3 साल से लगातार खाद्यान्न वितरण में धांधली की शिकायतें सामने आ रही हैं। कार्यवाही नहीं होने से महिला सेल्समैन वर्षा राजपूत के हौसले इतने बुलंद बताए जा रहे हैं कि विरोध या शिकायत करने वालों के खिलाफ फर्जी एफआईआर भी करवा दी जाती है। 6 फरवरी 2024 को सरपंच रामकरण राजपूत के साथ लगभग सैकड़ा भर ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पन्ना पहुंचकर अपनी फरियाद सुनते हुए बताया कि 5 साल से वर्षा राजपूत के द्वारा उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा है। कुछ समय तो सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन लगभग 3 साल से अनियमितता और धांधली चल रही है। महीने में केवल एक दो दिन दुकान खोल कर गिने चुने लोगों को ही राशन दिया जाता है। अन्य पात्र हितग्राहियों एवं बीपीएल पर्ची धारक को राशन नहीं मिलने से कई दाने-दाने को मोहताज हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मामले की शिकायत खाद्य अधिकारी और कलेक्टर के समक्ष कर चुके हैं लेकिन किसी के भी द्वारा कार्यवाही नहीं की गई। खाद्य अधिकारी कई बार शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे लेकिन केवल बातचीत करके वापस आ गए। सेल्समैन वर्षा राजपूत के द्वारा अब शिकायतकर्ताओं को ही प्रताड़ित किया जाने ला है। सरपंच रामकरण राजपूत ने बताया कि उनके पुत्र के ऊपर भी फर्जी एफआईआर करवा दी गई है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं और राशन लेने उचित मूल्य दुकान की जाने में भी डरने लगे हैं। कलेक्टर को शिकायती आवेदन सौंप कर अति शीघ्र मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के दौरान कलेश बाई राजपूत और रामकरण राजपूत सरपंच के साथ लगभग सैकड़ा पर ग्रामीण उपस्थित रहे।

सुनवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गांव में बिक रही अवैध शराब और आबकारी नियंत्रण विभाग कुछ पाव शराब पड़कर लूट रहा वाहवाही सुनवानी थाने में अवैध शराब बिक्री की, महिलाओं ने कुछ दिन पूर्व की थी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई हम आपको बता दें कि अवैध शराब की शिकायत आमतौर होती रहती हैं पर मामला जब गंभीर हो जाता है जब इसकी शिकायत जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधि द्वारा की जाने लगे और उसके बाद भी यदि शराब बिक्री बंद नहीं होती है तो कहीं ना कहीं साठ गाठ की ओर इशारा करती है आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तकरीबन एक दर्जन महिलाएं शिकायत करने पहुंची कि हमारे गांव गढ़ी करहिया में अवैध शराब बिक्री इतनी जोरों पर है कि हम लोगों का रहना और गली से गुजरा दुबर हो गया है और गांव में आए दिन शराब पीकर झगड़ा आम बात हो गई और इसकी शिकायत हमने पूर्व में सुनवानी थाने में की थी पर थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और आज भी गांव के व्यक्ति द्वारा अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है महिलाएं पन्ना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और कहां की- गांव में आसानी से शराब मिलने के कारण ग्रामीण शराब का सेवन अधिक करने लगे है, जिससे छोटी-छोटी बात पर बहस होती है और बात लड़ाई झगड़े तक पहुंच जाती है. ग्रामीण शराबियों के आतंक से परेशान है. वहीं, गांव में शराब की अवैध बिक्री से शाम के समय महिलाएं घर से बाहर निकलने में संकोच करती है. वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है. साथ ही पुरुष शराब पीकर महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते है. कई बार मारपीट भी करते है। ऐसे में घरेलु हिंसा और पारिवारिक विवाद भी बढ़ गए है.

झिन्ना पिपरिया में एक घर पर वन विभाग ने दी दविश भारी मात्रा में जप्त की सागोनी की लकड़ी कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत झिन्ना पिपरिया में वन विभाग की टीम ने दविश दी जहां वन विभाग की टीम ने जिन्ना पिपरिया में एक घर में भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी जप्त की है वहीं विभाग के द्वारा आवश्यक कार्रवाई भी की गई है बता दें यह पूरा मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले झिन्ना पिपरिया का है जहां एक घर में भारी मात्रा में वन विभाग की टीम ने सागौन की लकड़ी जप्त की है

6 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी गिरफ्तार कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार मारपीट एवं चोरी के मामले में चल रहे थे फरार कटनी जिले के कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे पांच स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है वारंटी अलग-अलग मामलों में काफी समय से फरार थे जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया है

कटनी शहर की यातायात व्यवस्था इन दिनों फिर से बिना पटरी के चल रही है इस संबंध में ट्रेफिक विभाग भी कोई खास कार्रवाई करते नहीं दिख रहा ट्रेफिक कर्मियों द्वारा यातायात सुधारने के नाम पर चांडक चौक पुलिस लाइन पन्ना मोड एवं अन्य चौराहों पर बिना हेलमेट के चालान ही काटकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की इतिश्री कर ली जाती है जबकि शहर के मुख्य बाजार में बेतरतीब खड़े वाहन मुख्य बाजार कटनी जिला अस्पताल गेट के सामने गर्ग चौराहा रेलवे स्टेशन के पास संकड़ी सड़कों पर थ्री व्हीलर पर कोई लगाम नहीं कसी जा रही है

फर्जी तरके से निकालना ग्राम पंचायत बिलहरी के सरपंच ने राशि लगाया आरोप कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलहरी के सरपंच के द्वारा फर्जी राशि निकालने का आराेप बिलहरी के रहवाशी विनोद शंकर शर्मा ने लगाए हैं जिसकी उन्होने जनपद के अधिकारियों को भी शिकायत की हैं विनोद शंकर शर्मा का कहना है की ग्राम पंचायत बिलहरी के सरपंच के द्वारा शासन की राशी फर्जी तरीके से निकाली गई हैं जिसकी उन्होने जनपद के अधिकारियों की भी शिकायत की हैं

गुगरी मंटोला वन परिक्षेत्र में चीतल का शिकार करते हुए पांच आरोपी हुए गिरफ्तार कटनी जिले में जंगली जानवरों के अवेध शिकार को रोकने कटनी डीएफओ गौरव शर्मा के निर्देश पर सघन अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है इसी तारतम में कटनी वन विभाग की टीम ने घघरी खुर्द एवं मंटोला ग्राम के पास लगे जंगल में चीतल का शिकार करते हुए पांच शिकारीओ को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है।

अवैध माइनिंग शिकंजा कसने करें प्रभावी कार्यवाही, जुआ सट्टा अवैध शराब पर लगाएं प्रतिबंध, एसडीओपी ने ली थाना प्रभारियों की क्लास दिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश कटनी जिले के स्लीमनाबाद अनुभाग के अंतर्गत आने वाले सभी थानों के कार्यों की समीक्षा आज स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने की। थानों के कार्यों की समीक्षा करते हुए एसडीओपी श्री गौर ने थाना प्रभारीयों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए अनुभाग स्तर की समीक्षा बैठक में थाना प्रभारियों की क्लास लेते हुए एसडीओपी श्री गौर ने कहा की थाना क्षेत्र में प्रतिदिन गस्त करते हुए निगरानी सुदा बदमाशों पर नजर रखें एवं क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई करें।

एक ही रात में धरे गए एक दर्जन वारंटी, शराब पीकर कार चलाते कार चालक धराया, कार जब्त, जब अवैध हथियार लिए बदमाश पकड़ाया तो पुलिस से बोला गलती हो गई माफ कर दो कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिला स्तर पर काम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया था। गश्त के दौरान कार्यवाहियाँ करने हेतु सभी थानों को आदेशित किया गया था। जिसके पालन में थाना कुठला पुलिस द्वारा एक ही रात में गश्त के दौरान कुल 12 वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। साथ ही एक ऐसे युवक को पकड़ा गया जो शराब पीकर वाहन चला रहा था। आरोपी युवक निशांक पाण्डेय के कब्जे से कार क्रमांक MP 09 CF 6323 को धारा 185 एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही कर जप्त किया गया।

अभद्र‌ और अश्लील व्यवहार करने वाले प्रोफेसर के खिलाफ महाविद्यालय में तालाबंदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज परिसर में किया धरना प्रदर्शन छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में इतिहास के प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव के द्वारा छात्रा‌ छात्राओं से अभद्र और अश्लील व्यवहार की शिकायतों के बाद कार्यवाही नहीं होने पर 27 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जमकर हंगामा किया गया और प्रिंसिपल के माध्यम से मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर तीन दिवस के अंदर प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव को हटाने की मांग की गई