बुधवार को यातायात पुलिस ने आधा दर्जन पुलिस कर्मियों का चालान काटा। नियमों का उल्लंघन करने वाले आधे दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई और नियमों का पालन करने की अपील की गई ।

Transcript Unavailable.

मड़ियादो बस्ती मुख्य मार्ग पर जाम के हालत,पुलिस व्यवस्था बनने में जुटी। मडियादो बस्ती मुख्य मार्ग पर संकीर्ण मार्ग राहगीरों, वाहन चालकों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। इस मार्ग से दिन भर भारी वाहनों की आवाजाही होने से क्रॉसिंग के दौरान वाहन फंस जाते जिससे जाम के हालत बन जाते हैं। मंगलवार को भी यहां जाम के हालत बन गए जिससे आवागमन बाधित हो गया, सूचना पर मडियादो थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं एवं वाहनों को एक एक करके इस मार्ग से निकलवाया जिसके बाद आवागमन चालू हो सका।

Transcript Unavailable.

अवैध परिवहन करते 2 हाइवा ट्रक जब्त,बटियागढ़ में खनिज विभाग दमोह की कार्यवाही बटियागढ़ में अवैध परिवहन करते दो हाइवा ट्रक खनिज विभाग दमोह की टीम ने जब्त किए हैं, बताया जा रहा हाइवा बक्सवाहा की तरफ से दोनों हाइवा गिट्टी लेकर बटियागढ़ की तरफ आ रहे थे खनिज विभाग की टीम ने दोनों वाहन रोककर रॉयल्टी दस्तावेजों की जांच की तो दोनों वाहन अवैध परिवहन करते पाए गए जिन्हें जब्त कर बटियागढ़ में खड़ा कर पुलिस को सूचना दी गई है।

हटा रेस्ट हाउस के पास बाइक सवार और बस चालक में विवाद, यात्री बस का कांच फोड़ा,हटा पुलिस से शिकायत हटा में रेस्ट हाउस के पास एक बाइक सवार और बस चालक के बीच साइड नही देने पर विवाद हो गया,विवाद इतना बड़ा की बाइक सवार ने हटा से पन्ना जा रही यात्री बस का कांच फोड़ दिया,गनीमत रही कांच के टुकड़े किसी यात्री को नही लगे लोगो को सूचना पर हटा थाना पुलिस मौके पर पँहुची बस चालक भूपेंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाइक सवार कलु सिंह और अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है,पुलिस ने बस थाने ले जाकर पीड़ित बस चालक का सिविल अस्पताल हटा में मुल्हाजे कराया।

Transcript Unavailable.

उपतहसील मड़ियादो में क्रासिंग के अभाव में जाम के हालात,108 सेवा भी वाहनों के बीच फँसी उपतहसील मड़ियादो बस्ती में बस स्टैंड से बेरियर नाका की ओर मुख्य मार्ग पर क्रासिंग नही हो पाने से आये दिन जाम के हालात बन रहे हैं,बस्ती के संकीर्ण रास्तो में भारी वाहनों की आवाजाही से यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा, बस स्टैंड के पास जाम के हालात बने वाहनों के बीच 108 सेवा भी जाम में फंसी नजर आई.. हाल ही में यंहा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी लेकिन समस्या जस ही तस बनी हुई है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.