विजयराघवगढ़ के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही 03 आरोपियों से क़रीब 80 लीटर शराब जप्त 02 आरोपियों को सार्वजनिक स्थल में शराब पीते पकड़ा श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन व श्री मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री कृष्ण पाल सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अनूप सिंह द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ मिलकर अलग अलग रेड कार्यवाही कर 05 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है कार्यवाही का विवरण - वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार थाना क्षेत्र में सक्रियता पूर्वक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अपने स्टाफ के उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक हिम्मतलाल यादव, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक चालक मज्जू कोल के साथ क्षेत्र भ्रमण में करने के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि झिरिया मोड़ आम रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति प्लास्टिक कागज के कार्टून रखें हुए खड़ा है, जिसकी तस्दीक हेतु पुलिस मौके पर पहुंची ही थी कि पुलिस को देख कर संदिग्ध व्यक्ति भागने का असफल प्रयास किया जिसे पुलिस ने शंकावश घेराबंदी कर पकड़ा उसका नाम पता पूंछा तो उसने अपना राकेश बर्मन पिता माधव बर्मन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जोबीकला थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी (म.प्र.) का होना बताया उसके पास रखे खाकी रंग के कार्टून को चेक किया तो 07 कार्टूनों में देशी प्लेन शराब रखे पाया है जिसकी बाजारू कीमत करीब 35000/- रुपए होना बताया। उक्त शराब को रखने का कारण पूछने पर बताया कि उक्त शराब को बिक्री के उद्देश्य से अन्य जगह ले जाने के फ़िराक में था। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से अवैध शराब जब्त कर मामला पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है। (2) भोलाराम केवट पिता राम चरण केवट 29 साल निवासी ग्राम हिनौता के कब्जे से 30 पाव देसी प्लेन मदिरा कीमती ₹ 3000/ (3) रवि केवट पिता मिलई केवट उम्र 36 साल निवासी हिनौता के कब्जे से 10 लीटर कीमती 02 हजार की जप्त कर 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। 4. इसी क्रम में लगातार भ्रमण करते हुए नदीपार सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड के पास परसोत्तम रावत पिता संपत रावत उम्र 35 साल निवासी बम्होरी दूसरा अनिल रावत पिता रमेश रावत उम्र 26 साल निवासी ग्राम बम्होरी थाना विजयराघवगढ़ के द्वारा सार्वजनिक स्थल में शराब पीते हुए मिले आरोपियों का कृत्य धारा 36 बी आबकारी एक्ट का पाए जाने से मामला पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में - अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक हिम्मत लाल यादव, आरक्षक पप्पू प्रजापति, महिला आरक्षक नेहा सिंह राजपूत आरक्षक चालक मज्जू कोल महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

शाहडार जंगल में पेड़ से टकराई बाइक मौके पर एक की मौत हादसे में दो गंभीर घायलों को किया रैफर ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाले शाहडार जंगल में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक रोड के किनारे पेड़ से टकरा गए हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि लखापतेरी निवासी लाला चौधरी गौरव शर्मा और झिन्ना पिपरिया निवासी शिवम यादव मोटरसाइकिल से शाहडार जंगल से स्लीमनाबाद की ओर जा रहे थे। रास्ते में पेड़ से टकराने के कारण लाला चौधरी की मौके पर मौत हो गई घटना में घायल शिवम और गौरव को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है

रीठी में स्वास्थ केंद्र में सुचना के अधिकार की जानकारी देने स्वास्थ विभाग कर रहा टालमटोल शिकायतकर्ता का आरोप कटनी जिले के रीठी स्वास्थ केंद्र में बिलहरी निवाशी बिनोद शंकर शर्मा ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थीं लेकीन आज तक विभाग के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गईं शिकायतकर्ता ने बताया कि रीठी स्वास्थ केंद्र में पदस्थ कर्मचारी जानकारी देने से मना कर रहे है शिकायत कर्ता को रोज रोज भटकाया जा रहा है जब शिकायत कर्ता के द्वारा जानकारी मांगी जाती है तो रीठी स्वास्थ केंद्र के कर्मचारी बोलते है की असपताल के जरूरी डॉक्यूमेंट घर पर रखे है अब सवाल यह की विभाग के जरूरी डॉक्यूमेंट कार्यालय की जगह है घर पर रखने की चीज है क्या इस तरह की लापरवाही रीठी स्वास्थ केंद्र में की जा रही है आगे सुनिए क्या कहते है शिकायत कर्ता और क्या हैं उनका आरोप

कर्ज से परेशान आदिवासी किसान का जंगल में मिला कंकाल, करीब 5 माह से था लापता कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडाड़ के घने वन मे क़रीब 5 माह से लापता एक आदिवासी किसान का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है वृद्ध की मौत किस स्थिति में हुई इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है इस पुरे मामले पर बडवारा थाना प्रभारी ने जानकारी दी

बुजबुजा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की मिली लाश बरही पुलिस जांच मे जुटी कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के बुजबुजा गांव के पास एक व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फ़ैल गई वहीं घटना की सुचना मिलते ही बरही पुलिस मौके पर पहुंची है जहा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया और मर्ग कायम करते हुए मामले की जॉच शुरु कर दी गईं है इस संबंध में एएसआई महेश प्रताप सिंह ने बताया है कि जौहरिया चौधरी पिता पुन्ना चौधरी,उम्र 56 साल का सव ट्रैक पर मिला है मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच मे लिया है।

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से प्यारे कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनको इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला है

पिपरिया सहलावन पीएचई विभाग के द्वारा जगह-जगह बनाए चैंबर अब तक नहीं किए बंद, हादसे का अंदेशा कटनी जिले के ढिमरखेडा तहसील क्षेत्र के पिपरिया सहलावन में पीएचई विभाग की ग्रामवासियों के घर घर तक पानी पहुंचाने जलजीवन मिशन योजना के तहत पिपरिया सहलावन में निर्माण कार्य कराया जा -रहा है। इसके अंतर्गत ग्राम की सड़कों के बीच जगह-जगह गड्ढे खोदकर चैंबर बनाए गए हैं लेकिन उन्हें अब तक बंद नहीं किया गया है। ग्राम में चौधरी मोहल्ले की ओर जाने वाले मार्ग सहित अन्य स्थानों पर दस दिन से भी ज्यादा का समय बीतने के बावजूद चैंबर बंद नहीं किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों के साथ हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है।

उमरियापान का बस स्टैंड बना अवैध पार्किंग व आटो पिकप खाड़ा करने का अड्डा रोड़ पे खाड़ी हो रही बसें लग रहा जाम लोग हो रहें परेशान कटनी जिले के ढिमरखेडा तहसील क्षेत्र के उमरियापान के क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है यहाँ प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा जाम लगने का मुख्य कारण न्यू बस स्टैंड उमरियापान में लोडर,पिकप, आटो की अवैध पार्किंग की जा रही है कई बार पुलिस प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया गया लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा न्यू बस स्टैंड पर हो रही अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। गांव की ऐसी कोई भी सड़क नहीं है, जहां जाम की समस्या से लोग परेशान नहीं हैं।

देवगांव आज भी पीने के पानी की किल्लत शिकायतो पर अधिकारियों पर कोई असर नही रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत देवगाव में ग्रामीण अभी से पीने के पानी को परेशान है ग्रामीणों का कहना है की कई बार अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है लेकिन ग्रामीणों हमेशा अधिकारियों का आश्वासन ही हाथ लगा है, ग्रामीणों ने बताया है की यहां पर लाखो की लागत से नल जल योजना के तहत पानी की टंकी भी बनाई गई है लेकिन वह भी सोपिस बनी है आज तक चालू नही हुई और ग्रामीणो कोसो दूर से पीने का पानी लाते है और अपना गुराजा कर रहे हैं ये पूरा मामला रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र के देवगांव का है