सोमवार को पांच सुत्री मांगों पर डटे रहे आंगनबाड़ी सेविका सहायिका केंद्रो पर चिपकाए गए नोटिस का नहीं हुआ असर. गौरतलब कि एक महीने से सेविका सहाय का अनिश्चित हड़ताल पर है वहीं रविवार को सीडीपीओ के निर्देश पर परिचारिका कौशल कुमार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी पर आंगनबाड़ी केंद्रों को चालू करने के लिए नोटिस चिपकाया गया था वहीं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पांच सूत्री मांगों पर डांटे रहे तथा समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप प्रदर्शन भेजिए सेविका सहायिका ने काहे की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम हड़ताल पर ही रहेंगे. वहीं सीडीपीओ से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा जिले में सभी सेविका सहायिका का लेटर जारी कर दे दिया गया है बाकी जिले से विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.
सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्लस टू श्री कृष्णा माध्यमिक विद्यालय का की औचक निरीक्षण तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताएं कि प्रेवफेब का निर्माण 5 लाख की लागत से कराया जाएगा तथा वहीं शौचालय टाइल्स लगाने कि बात कही गई एवं विधालय कमरों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जेइ मिथिलेश देशमुख, प्लस टू श्री कृष्ण माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, शिक्षक सूर्यमणि मुकेश प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद थे.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
नगर पंचायत शेखोपुर सराय के नीमी गॉंव के परबल की खेती सिर्फ़ पुरे शेखपुरा ज़िला जहाँ निमिया परबल के नाम से मशहूर है ! वोहीं गंगा पार के लोगों के लिए निमिया गॉंव के परबल के लत प्रशिद्ध है ! जो किसानों को सब्जी के साथ साथ परबल के लत से भी लाखों रुपये की आमदनी कराती है ! इस संबंध दे जानकारी देते हुए नीमी गॉंव के किसान प्रभाकर कुमार, संतोष पासवान, मिथलेश कुमार, चुनचुन कुमार, राजकुमार ने बताया की परबल की खेती हम किसानों को डबल मुनाफा देती है ! किसान को अच्छी कमाई तो परबल से होती हीं है ! लेकिन किसानों को मोटी कमाई इसके लत से भी हो जाती है ! उन्होंने बताया की नीमी गॉंव में उपजे परबल की माँग बाज़ारों में होती है ! कियूं की बलुआई मिट्टी में उपजे परबल का स्वाद अन्य परबलों की अपेक्षा काफी अच्छा होता है ! जिसके लत भी गंगा किनारे वसे गॉंव बाले किसानों को अच्छी कमाई के साथ निमिया परबल के स्वाद का मज़ा मिलता है ! और उस लत को खरीदने को लेकर बेगूसराय, भोजपुर, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, लखीसराय आदि जिलों के किसान नवंबर महीने से नीमी गॉंव के किसान से संपर्क कर खरीदते हैं ! बाहरी जिलों के किसान नीमी गॉंव के इर्द गिर्द नवंबर महीने से हीं अपना डेरा जमाये रहते है ! ताकी उन्हें प्रयाप्त मात्रा में परबल के लत मिल सके ! क्या कहते हैं भोजपुर समस्तीपुर, और वैशाली बाले किसान !
नगर पंचायत शेखोपुरसराय क्षेत्र नीमी व शेखोपुरडीह गांव में छठ पूजा को लेकर ग्रामीण किसान राब्बे का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर चुके हैं ! बता दें की क्षेत्र के मुख्य फसलों में से एक गन्ने की फ़सल को भी यहां के किसान कड़ी मेहनत के साथ गन्ने में मिठास घोलने का काम करते है ! जिनकी शुरआत सनातन धर्म के महान आस्था के पर्व छठ पूजा से प्रारम्भ कर दिया जाता है ! नवम्बर माह से हीं किसान के द्वारा खेत में लगाए गए गन्ने जो बिल्कुल तैयार हो जाते हैं ! वहां कलेसर गाड़ कर छठ पूजा के लिए राब्बे की तैयारी में जुड़ जाते हैं ! इस संबंध में जानकारी देते हुए नीमी गांव के किसान चंद्रमौली सिंह दिनेश सिंह उर्फ दीना सिंह नागमणी सिंह, अजय यादव संजय सिंह पंकज सिंह आदि किसानों ने बताया की इस बार गन्ने की खेती में जंगली जानवरों के द्वारा काफी छति पहुचाई गई है! जँगली वनसुअरों के द्वारा गन्ने के खेत मे काफी संख्या में जानबर अपने रहने का स्थान बना कर गन्ने को नुकसान पहुचाया है । जिसे लेकर मीडिया बंधुओं के द्वारा कई बार समाचार प्रकाशित करवाया गया परंतु किसानों की इस समस्या को सरकार के द्वारा किसी प्रकार का संज्ञान नही लिया जा सका । बोहिं कार्तिक मास के छठ महापर्व से किसानों के द्वारा गन्ने की पेराई कर राब्बे का निर्माण किया जा रहा है । इस बार क्षेत्र में कुल दो सौ बीघा में हीं गन्ने की खेती की जा सकी है । और मजदूर सहित जंगली जानवरों का भी प्रकोप बाना रहा है । और किसानों को समस्याओं का लगातार सामना करना पड़ा जिसे लेकर शुरुआत से ही राब्बे का दाम किसानों को द्वारा एक सौ रुपए प्रति किलो निर्धारित किया गया है । बोहिं सनातन धर्म के महान आस्था का पर्व छठ पूजा हेतू पकबान बनाने में व्रतियों के द्वारा राब्बे का वृहत मात्रा में उपयोग किया जाता है । राब्बे के दाम में बढ़ोतरी होने के कारण इस बार छठ व्रतियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा ।
शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के ई किसान भवन में अगले तीन दिनों से रबी फ़सल के लिए किसानों को बीज़ वितरण कराया जा रहा है ! लेकिन बीज़ वितरण के दौरान पँहेशा, मोहसीमपुर, खुड़िया आदि गाँवों के किसानों के द्वारा कृषि समन्यवयक रामपुकार के द्वारा बीज़ वितरण करने में अवैधता का आरोप लगाया है ! इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहसीमपुर पुर के किसान अजय कुमार ने बताया की मोबाइल ओ टी पी की हेर फेर कर कृषि समन्यवयक चना वीज के जगह मसूर के बीज़ दिया जा रहा है ! वोही पँहेशा गाऊँ के रोहित कुमार, शीला देवी ने बताया की हम लोगों को समन्यवयक बरगला कर चना का बीज़ देने से कतरा रहें हैं ! और उनके द्वारा चिन्हित किसानों को साइड से सरकारी चना का बीज़ दिया जा रहा है ! जिसे लेकर सही किसानों को चना का बीज़ मिलने में काफी समस्या हो रही है !
धड़ल्ले से हो रहा है उपयोग। दुकानदारों ने कहा, ग्राहक छूटने की मजबूरी में दुकानदार,पॉलिथीन में दे रहे सामान शेखपुरा। प्लास्टिक केरी बैग पर प्रतिबंध होने के बावजूद धडल्ले से उपयोग किया जा रहा हैं। फल-सब्जी के ठेलों व परचूनी सामानों की दुकानों व छोटे-मोटे दुकानदारों की ओर से प्रतिबंधित कैरिबैग का इस्तेमाल जारी हैं। हालांकि न तो विभाग के अधिकारी चोरी छिपे प्लास्टिक कैरिबैग बनाने वाली फैक्ट्रियों और न ही होलसेल में कैरिबेग बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। प्लास्टिक केरिबैग का उपयोग नहीं थमने से सरकार के बनाए कानून की धज्जियां उड रही हैं। बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा एक जुलाई से हीं सिंगल यूज़ पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन जिले में इसका असर नहीं दिखाई दे रहा है। क्योंकि जिले में पाबंदी के बावजूद पॉलीथीन का प्रयोग धड़ल्ले से जारी है।
माफो गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कई योजनाओं पर हुई चर्चा। घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माफो पंचायत के माफो गाँव के दूर्गा स्थान के पास सोमवार को एसडीओ सतीश रंजन की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीओ के साथ मुखिया सुनीता देवी, डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, बीडीओ एजाज आलम के द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जनसंवाद कार्यक्रम में आये पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही उसके लाभ लेने के बारे में बताया। ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से रुबरु होते हुए उनकी समस्याओं को सुना और योजनाओं को और कैसे बेहतर किया जा सकता है इस संबंध में सुझाव भी दिये। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने भी अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए योजनाओं की उपलब्धि एवं सुधार संबंधी सुझाव साझा किया। जहां अनुमंडल पदाधिकारी ने योजना की पहुँच सुनिश्चित कराने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका की सराहना करते हुए आगे भी सहयोग देने की अपील की। उन्होने कहा कि आप सभी आम जनता एवं जनप्रतिनिधिगण जो भी हमे सुझाव दे रहे हैं है। उस पर निर्णय लेते हुए चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की व्यापकता हेतु जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित कर आमलोगों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने, आमजनों के सुझाव प्राप्त करने सहित संचालित योजनाओं की फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है। साथ ही जनप्रतिनिधियों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के साथ-साथ योजनाओं को और अधिक विस्तृत करने के संबंध में तथा भविष्य के लिए भी स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विकासात्मक कार्यों से संबंधित सुझाव प्राप्त कर आवश्यकतानुसार जिला स्तर से अथवा राज्य स्तर से सुझावों पर विचार कर अग्रेतर कार्रवाई किया जाना है। इस हेतु जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है। जन-संवाद कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण, विभिन्न क्षेत्रों से आये जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थे।
बरबीघा/ प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ/ डॉ प्रेमलता का निधन / शेखपुरा जिले के तथा बरबीघा नगर परिषद के अंतर्गत कुरौनी निवासी डॉक्टर मुनेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी डॉ प्रेमलता जी का, 72वें वर्ष में बरबीघा स्थित अपने आवास पर निधन हो गया. बता दे कि वह कुछ महीनो से बीमार अवस्था में चल रही थी. गौरतलब है कि कई दशकों से मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में जिले की हजारों महिलाओं मरीजों की सेवा कर चुकी डॉक्टर प्रेमलता का खबर सुनकर बरबीघा वासी शोक की लहर दौड़ पड़ी. बताते चले कि डॉक्टर प्रेमलता रोटरी क्लब शेखपुरा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह चिकित्सक तथा कुरैनी गांव निवासी डॉक्टर मुनेसर सिंह की धर्मपत्नी थी. बरबीघा शहर में उनका अपना एक निजी नर्सिंग होम कई वर्षों से कार्यरत था. उनके निधन पर जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने, तथा रोटरी क्लब के चिकित्सकों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की. डॉ प्रेमलता की मौत के बाद उनके आवास पर अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ उमड पड़ी थी. बता दे की बरबीघा के मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर आनंद जय किशन पूर्व जिला अध्यक्ष अध्यक्ष डॉक्टर किरण देवी, डॉ दिव्या ज्योति, नीमी निवासी शिक्षक जय नंदन सिंह. अनामा पंचायत मुखिया अभिमन्यु कुमार, राजकमल उर्फ लाला जी ने गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि डॉ प्रेमलता का जाना हमारे लिए तथा शेखपुरा और बरबीघा वासीयो के लिए अपूरणीय छती है. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में अपनी एक अलग पहचान रखने वाली नारी सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति चिकित्सा जगत की देवी समाजसेवी और हम सब के मार्गदर्शन श्रद्धये डॉ प्रेमलता जी परमधाम चली गई. परमात्मा उन्हें परम शांति प्रदान करें यही प्रार्थना है.
शेखपुरा।। जो सरकार भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की लहर पर चुनाव जीती और जिसने सार्वजनिक जीवन में सम्पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने का वादा किया वह सुप्रीम कोर्ट में कह रही है कि देश के नागरिकों को यह जानने का अधिकार नहीं है कि राजनीतिक दलों को कहां से चंदा मिलता है और कौन कितना चंदा देता है! सोचें, जब यही अधिकार नहीं है तो बाकी किसी अधिकार का क्या मतलब है?
बरबीघा।। बरबीघा प्रखंड अंतर्गत तेउस पंचायत के वर्तमान मुखिया सिंकु कुमारी एवं उनके पति शिवपूजन राम के साथ गांव के हीं एक लोगों के द्वारा गाली-गालौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले के लेकर मुखिया ने जयराम थाना को आवेदन देकर उचित कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में मुखिया ने कहा है कि बुधवार की दोपहर करीब बारह बजे गांव के हीं दुअनमा टोला के सुरेन्द्र सिंह के पुत्र मुरारी कुमार के द्वारा मेरे पति के मोबाइल पर फोन करके पशु शेड का रुपया क्यों नहीं निकालते हो कहकर गाली गलौज किया एवं जान से मारने की धमकी दिया। मुखिया ने यह भी बताया कि उतना पर भी उसका मन नहीं भरा तो उसी दिन शाम करीब साढ़े पांच बजे घर पर आकर मेरे पति को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। और कहा कि यह बात तुमने दूसरे को क्यों बताया। जब हल्ला गुल्ला सुनकर मैं घर से बाहर निकली तो मेरे साथ भी गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारे जैसा मुखिया हम रोज पैदा करते हैं। साथ हीं कहा कि कभी भी तुमको और तुम्हारे पति को जान मार देंगे। मुखिया ने बताया कि मेरे पति पेशे से शिक्षक हैं और हमेशा घर से बाहर हीं रहते हैं। यदि इनके साथ किसी तरह की घटना होती है तो इसका जिम्मेदार मुरारी कुमार होगा। मुखिया ने कहा कि मुरारी कुमार के द्वारा हमेशा पैसों की मांग किया जाता है।