चेवाड़ा अंबेडकर भवन में आंगनबाड़ी सीडीपीओ के नेतृत्व में पोषण पखवाड़ा मनाया गया. पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका हुई शामिल. कार्यक्रम में प्रवेश का द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया .कार्यक्रम में अभियान के तहत फलाहार पोषण आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी सेविका को दी गई. साथी ही लोगों को पोषण युक्त आहार के बारे में बताया गया. वहीं गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया. मौके पर विभिन्न प्रकार की सब्जी एवं फल से कुपोषण के जन जागरूकता के तहत प्रदर्शनी लगाई गई .मौके पर सीडीपीओ अमृता रंजन ने कहा कि सामुदायिक स्तर पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं किशोरियों तथा 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के जन आंदोलन के रूप देने का प्रयास किया जा रहा है.पोषण पखवाड़ा के तहत मोटे अनाजों को इस्तेमाल पर जोर दिया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका, पर्यवेक्षिका,प्रखंड विकास पदाधिकारी बिपीन कुमार,सीडीपीओ अमृता रंजन इत्यादि लोग मौजूद थे.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित टीकाकरण कार्य हुआ शुरू चेवाड़ा शेखपुरा चेवाड़ा नगर पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित टीकाकरण किया गया. शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण एवं जच्चा-बच्चा की सुरक्षा को लेकर गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को टीकाकरण किया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों पर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को जरूरत के अनुसार टीका एवं गर्भवती महिलाओं को टेटनस एवं डिप्थेरिया का टीका लगाया गया.इसके तहत संबंधित पोषक क्षेत्र की महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र पर एकत्रित कर एएनएम, सेविका द्वारा उन्हें स्वस्थ रहने एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया.वहीं, एएनएम, सेविका सहायिका इत्यादि लोग मौजूद थे.

सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ के नेतृत्व में एक बैठक का किया गया आयोजन चेवाड़ा (शेखपुरा) गुरुवार को सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ के नेतृत्व में एक बैठक का किया गया आयोजन.इस बाबात जानकारी देते हुए सीडीपीओ अमृता रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री वंदना योजना, कन्या उत्थान योजना एवं अन्य योजना के बारे में चर्चा की गई .जिसमें विशेष रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली का कनेक्शन कराया जाना है जिसको लेकर चर्चा की गई.इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी.

घाटकुसुम्भा प्रखंड के डीहकुसुम्भा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 24 पर गुरुवार को एएनएम सलिता कुमारी की अध्यक्षता में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आठ जोङी सास बहूओं ने भाग लिया। मौके पर सास बहू के बीच एक मौखिक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

आंगनवाड़ी सेविका के साथ सीडीपीओ अमृता रंजना कि हुई बैठक हुई जिसमें 10फरबरी से फलेरिया का दवा खिलाना होगा शुरू चेवाड़ा (शेखपुरा) समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ अमृता रंजना के साथ एक बैठक हुई जिसमें 10 फरबरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर चर्चा की गई . वहीं फाइलेरिया रोग व उससे बचाव के संबंध में जिला फाइलेरिया ऑफिसर ने आंगनबाड़ी सेविका को जानकारी दिया तथा आंगनबाड़ी सेविका को सीडीपीओ के द्वारा बताया गया कि आंगनवाडी सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जा जा कर घर घर फलेरिया की गोली लोगों को खिलाएंगे उन्होंने बताया कि फलेरिया रोग हो जाने के बाद वह बीमारी जल्दी जाती ही नहीं जिसको लेकर सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिशा निर्देश भी दिया गया की कोई व्यक्ति फलेरिया की गोली खाने से छुटे ना.

सोमवार को पांच सुत्री मांगों पर डटे रहे आंगनबाड़ी सेविका सहायिका केंद्रो पर चिपकाए गए नोटिस का नहीं हुआ असर. गौरतलब कि एक महीने से सेविका सहाय का अनिश्चित हड़ताल पर है वहीं रविवार को सीडीपीओ के निर्देश पर परिचारिका कौशल कुमार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी पर आंगनबाड़ी केंद्रों को चालू करने के लिए नोटिस चिपकाया गया था वहीं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पांच सूत्री मांगों पर डांटे रहे तथा समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप प्रदर्शन भेजिए सेविका सहायिका ने काहे की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम हड़ताल पर ही रहेंगे. वहीं सीडीपीओ से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा जिले में सभी सेविका सहायिका का लेटर जारी कर दे दिया गया है बाकी जिले से विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.

दोस्तों किसी शायर ने क्या खूब कहा है? न रोने की वजह थी, न था हंसने का बहाना. खेल खेल में कितना कुछ सीखा, कितना प्यारा था वो बचपन का ज़माना. काश, लौट आए फिर से वो कल सुकून भरा बचपन मनाएं हर पल. सच में कितने मज़ेदार थे ना वह बचपन के दिन? चलिए एक बार फिर से उन्हीं दिनों को जीने की कोशिश करते हैं अपने बच्चों के संग उनके बचपन को एक त्यौहार की तरह मनाते हुए हंसते हुए, खेलते हुए, शोर मचाते बन जाते हैं उनके दोस्त और जानने की कोशिश करते हैं इस बड़ी सी दुनिया को उनकी नन्ही आंखों से और बचपन के उन प्यारे जनों को याद करने में आपका साथ देंगे बचपन बनाओ और मोबाइल वाणी की टीम .घर और परिवार ही बच्चों का पहला स्कूल है और माता पिता दादा दादी और अन्य सदस्य होते हैं उनके दोस्त और टीचर हो. साथ में ये भी कि बच्चों के दिमाग का पचासी प्रतिशत से अधिक विकास छह वर्ष की आयु तक हो जाता है. तो अगर ये कीमती साथ हमने गवा दिए. तो उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का मौका हम खो देंगे. अब यह सब कैसे सही रखें? इसके लिए आपको सुनने होंगे हमारे आने वाले एपिसोड तब तक आप हमें बता सकते हैं कि किस तरह के देखभाल से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास सही रह सकता है. इससे जुड़ा अगर आपका कोई सवाल है या कोई जानकारी देना चाहते हैं तो रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नंबर 3 . सुनते रहिए कार्यक्रम बचपन मनाओ, बढ़ते जाओ.

शेखोपूरसराय । प्रखंड के पाँची अंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 पर राष्ट्रीय संकल्प पोषण माह के लिए जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सेविका बीभा कुमारी ने बताया की अंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह को लेकर महिलाओं के द्वारा जागरुकता रैली निकाल कर ग्रामीण महिलाओं के जागरुकता फैलाया गया। साथ ही केंद्र पर उपस्थित तमाम महिलाओं को राष्ट्रीय पोषण माह की जानकारी देते हुए उन्हें शपथ भी दिला गया। जबकि केंद्र पर बेहतरीन प्रदर्शन को प्रदर्शित कर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई गई उन्होंने बताया की पोषण माह इसका लक्ष्य एक एकीकृत पोषण सहायता कार्यक्रम तैयार करना है जो पोषण सेवाओं हेतु सामग्री, उनका वितरण, आउटरीच और समग्र परिणामों में वृद्धि करेगा। इसका प्राथमिक उद्देश्य उन प्रथाओं को बढ़ावा देना है जो बीमारियों और कुपोषण की समस्या का समाधान कर व्यक्तियों के स्वास्थ्य, कल्याण तथा प्रतिरक्षा में सुधार करती हैं। केंद्र बिंदु मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों- गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य "सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत " पर केंद्रित विषय-वस्तु के माध्यम से पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देना है। इस मौके पर केंद्र की सहायिका विभा कुमारी प्रमुख सोनी देवी वार्ड सदस्य शिवनाथ कुमार सहित कई अन्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दी।

समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय सीडीपीओ के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विविध गतिविधियों व प्रतियोगिता के माध्यम से जन जागरुकता गतिविधियां आयोजित की गई. वही सीडीपीओ के द्वारा सभी आंगनवाड़ी सेविका को जानकारी दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।