चेवाड़ा प्रखंड के ई- किसान भवन सभागार में प्रखंड स्तरीय सर्वांगीण विकास के समन्वय सह अभिसरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन. चेवाड़ा (शेखपुरा) सामूहिक प्रयास से ही सतत एवं सर्वागीण विकास संभव - विपिन कुमार स्थानीय चेवाड़ा प्रखंड के ई- किसान भवन सभागार में सर्वांगीण ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एच. डी. एफ. सी. बैंक के मदद से इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन (आई.डी. एफ.) संस्था द्वारा प्रखंड स्तरीय समन्वय सह अभिसरण बैठक का आयोजन किया गया।

भाजपा के लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर कार्यशाला का किया आयोजन. चेवाड़ा (शेखपुरा) भाजपा चेवाड़ा मंडल का लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो.सुधीर विंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कार्यशाला में प्रमुख रूप से अभियान के भाजपा जिलाध्यक्ष इत्यादि लोग मौजूद थे. कार्यशाला में डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि कर कार्यशाला आरंभ हुआ

बेलदरिया टोला स्थित शिव मंदिर के समीप स्वच्छता पदाधिकारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में कराया जा रहा है मंदिर परिसर के समीप साफ सफाई चेवाड़ा (शेखपुरा) 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के नवनिर्मित भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठाव मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा । इसको लेकर 14 जनवरी से 21 जनवरी तक देश के सभी धार्मिक स्थलों के आसपास साफ सफाई करने का निर्देश प्रधानमंत्री के द्वारा दिया गया है। जिसके आलोक में नगर पंचायत मुख्यालय में स्थित सभी धार्मिक स्थलों की साफ सफाई नगर पंचायत के स्वच्छता पदाधिकारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में कराया जा रहा है इसकी शुरुआत चेवाड़ा नगर पंचायत के बेलदरिया टोल स्थित शिव मंदिर परिसर से शुरू किया गया ।

महावीर मंदिर में बरबीघा में भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान। शेखपुरा बिहार रविवार को राम लला के आगमन पर देश के सभी देव स्थानों को और अधिक स्वच्छ और निर्मल बनाने का जो अभियान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है उसी के तहत बरबीधा में महावीर चौक महावीर मंदिर में स्वच्छता अभियान में चलाया गया साथ ही जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह ने बरबीघा वासियों से अपील किया की इस अभियान से जुड़कर ऐतिहासिक बनाए प्रभु श्रीराम का पांच सौ वर्ष का वनवास टूटकर घर अयोध्या आ रहे है साफ सफाई सभी मंदिरों को कर अपने आस परोस में भी स्वच्छता अभियान चलाए जब स्वच्छ रहेगा भारत जब स्वस्थ रहेगा भारत और 22 जनवरी को दीपोत्सव कर मंदिर और घर को सजाकर दीपावली की तरह महापर्व के रूप में मनाए।इस मौके सोशल मीडिया सह संयोजक श्यामकंत कुमार शक्तिकेंद्र प्रभारी हिमाचल कुमार,राजू कुमार बूथ अध्यक्ष विनोद रविदास मंचन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। i

चेवाड़ा शेखपुरा 16 जनवरी को जन समस्याओं को लेकर बरबीघा में लाल बाबू चौक (थाना चौक) के पास दिया जाएगा एक दिवसीय धरना राष्ट्रीय जन आंदोलन के उपाध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने रविवार को जानकारी देते हुए.उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार बादल उपस्थित रहेंगे,जिसमें यह धरना प्रदर्शन विभिन्न मुद्दों को लेकर किया जाएगा.प्रमुख मुद्दा जैसे बरबीघा को अनुमंडल बनाया जाए. खाद की कालाबाजारी के खिलाफ .अस्पताल में अल्ट्रासाउंड अभिलंब चालू किया जाने कि मांग| . इत्यादि चीजों के लेकर या धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

गुमशुदा की तलाश के लिए हर संभव प्रयास की शपथ चेवाड़ा थाना में प्रभारी के साथ सभी पुलिसकर्मी ने लिया चेवाड़ा (शेखपुरा) बरिये अधिकारी के निर्देश पर नाबालिकों की गुमसूदगी मामले में संवेदनशीलता बरतनी और तुरंत कार्रवाई को लेकर शनिवार थानों में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई पुलिस कर्मियों ने शपथ ली की गुमशुदा की को प्राथमिकता देते हुए सभी संसाधनों का प्रयोग कर गुमशुदा की तलाश के लिए हर संभव प्रयास करेंगे थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि पटना में सूचनाओं और शिकायतों पर तड़ित कार्रवाई के लिए टीम गठित तथा दरअसल ऐसे मामले में शुरुआती पुलिस कार्रवाई कारगर साबित होती है क्विक रिस्पांस से ज्यादातर मामले में गुमशुदा की ब्रांड की संभव हो जाती है इस दौरान भविष्य में किसी भी नाबालिक बच्चों की गुमसुदगी के मामले में शिथिलता न बढ़ती जाए यह सुनिश्चित करने के आदेश सभी पीड़ित परिवार के साथ बेहतर व्यवहार करने के निर्देश दिए गए

जमीनी विवाद को लेकर लगाया गया जनता दरबार दो मामले का हुआ निष्पादन. चेवाड़ा (शेखपुरा) शनिवार को चेवाड़ा थाना व करंडे थाना में लगाया गया जनता दरबार दो मामले का हुआ निष्पादन. इस बात की जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी हलेंद्र कुमार ने बताया कि चेवाड़ा थाना में अंचलाधिकारी तथा करंडे थाना में राजस्व कर्मचारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया जिसमें करंडे थाना परिसर में पूर्व के दो मामले थे जिसमें एक मामले का निष्पादन हुआ तथा चेवाड़ा थाना परिसर में अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा के मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया जिसमें पूर्व के एक मामले थे जिसमें एक नए मामले आए वहीं नए मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया तथा पूर्व के एक मामले में दूसरे पक्ष के नहीं रहने के कारण निष्पादन नहीं हो सका. तथा अंचल अधिकारी ने बताया कि करंडे थाने में पूर्व के एक मामले तथा चावडे थाने में पूर्व के एक मामले रह गए जो कि अगले सप्ताह तक नोटिस भेज कर का निष्पादन किया जाएगा

Transcript Unavailable.

फैज़ाबाद बरबीघा के निवासी वीरेंद्र उर्फ़ दादा हुआ गुम परिजन खोजबीन में जुटे. इस बात की जानकारी देते हुए शुक्रवार को फैजाबाद गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ दादा के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार कि सुबह 11 बजे अपने घर से वो निकले थे.जिसके बाद घर वापस नहीं आ पाए हैं तो परिजनों के द्वारा खोज में शुरू किया गया वहीं बरबीघा नगर क्षेत्र के कई जगहों पर भी पता लगाया तो नहीं पता चल सका वही पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अगर किन्हीं को ये मिलें तो 8340123453 संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं.

बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा चकंदरा गांव में बिजली बिल बकाया को लेकर 11लोगों का कनेक्शन काटा गया। इस बात कि जानकारी देते हुए लाइन मैन मंटू कुमार ने बताया कि कई लोगों के पास काफी दिन से बिजली का बिल बकाया है और उनके द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर चिन्हित करते हुए गुरुवार कि देर शाम तक बिजली कनेक्शन काटा गया। लाइन मैन ने बताया कि इस दौरान चकंदरा गांव में कुल 11 लोगों का बिजली कनेक्शन काटा गया। उन्होंने बताया कि बिजली के बकाएदारों के खिलाफ सघन अभियान लगातार जारी रहेगा।