बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा के बारे में।

निजी विद्यालयों में संचालित वाहनों कि जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया जांच। शेखपुरा।। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर श्री आलोक राय, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,बरबीघा- सह -जिला परिवहन पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए मंगलवार को शेखपुरा जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों यथा- उषा पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल, शेखपुरा सेंट्रल स्कूल तथा नन्हें कदम पब्लिक स्कूल के वाहनों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा विद्यालय के वाहनों की भी जांच की गई है। ज्ञातव्य हो कि चुनाव तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार विभिन्न कोषांगो के माध्यम से तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में आज जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा जिले के अन्य जगहों पर भी वाहनों की जांच को लेकर सघन अभियान चलाया। इस अवसर उनके साथ मोटरयान निरीक्षक, कार्यालय कर्मी सहित विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे ।

अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण। मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित अरियरी प्रखंड के मतदान केन्द्रों में मध्य विद्यालय इटहरा, प्राथमिक मध्य विद्यालय डीहा, मध्य विद्यालय बैकटपुर, मध्यम विद्यालय इकराय आदि मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मध्य विद्यालय इकराय में जाने के लिए 50-60 मी॰ पैदल जाने का रास्ता है एवं शेष सभी मतदान केंद्रों पर जाने की स्थिति ठीक है। अरियरी प्रखंड में निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आरटीपीएस केंद्र ,अरियरी का भी भ्रमण किया गया। वहा प्राप्त कुल आवेदनों की समीक्षा की गई तथा शेष बचे आवेदनों को ससमय निष्पादित करने का भी निदेश भी संबंधित अंचल अधिकारी को दिया गया। अरियरी थाना के निरीक्षण के क्रम में धारा 107 के तहत भेजे गए नोटिस के तामिला की स्थिति की जांच की गई ।इसके आलोक में संबंधित थानाध्यक्ष को शीघ्र ही शेष आवेदनों को तमिला कराकर तामिला प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया है। इस क्रम में अवसर पर संबधित मतदान केंद्रों के सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

स्कूल से एक साथ 6 शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन।

कैम्प लगाकर 186 बच्चों का किया गया हीमोग्लोबिन जांच। शेखपुरा।। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा अंतर्गत मध्य विद्यालय खखरा में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत T3 कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 186 बच्चों का हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर अभी भी जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना है। इसके लिए शेखपुरा जिलाधिकारी जे० प्रियदर्शिनी ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत शेखपुरा जिले के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, कोचिंग सेंटर सहित) में वर्ग- 05 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 22..01.2024 से दिनांक 23.01.2024 तक प्रतिबंधित किया है। वर्ग 06 से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्ववत् पूर्वा० 09:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जानेवाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा।

हमारे देश में सभी को शिक्षा का अधिकार है लेकिन लड़कियों को इसके लिए कहीं अधिक संघर्ष करना पड़ता है। कई बार घर के काम के बोझ के साथ स्कूल के बस्ते का बोझ उठाना पड़ता है तो कभी लोगों की गंदी नज़रों से बच-बचा के स्कूल का सफर तय करना पड़ता है। जैसे-तैसे स्कूल पहुंचने के बाद भी यौन शोषण और भावनात्मक शोषण की अलग चुनौती है जो रोज़ाना उनके धैर्य और हिम्मत की परीक्षा लेती है। ऐसे में लड़कियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन के साथ साथ समाज की भी है। तब तक आप हमें बताइए कि * -----लड़कियों के स्कुल छोड़ने के या पढ़ाई पूरी ना कर पाने के आपको और क्या कारण नज़र आते है ? * -----आपके हिसाब से हमें सामाजिक रूप से क्या क्या बदलाव करने की ज़रूरत है , जिससे लड़कियों की शिक्षा अधूरी न रह पाए।

जिले में पड़ रहे भीषण ठंड के कारण लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गुरुवार से घने कोहरे के साथ बूंदाबंदी के बाद भीषण ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी जे. प्रियदर्शनी ने आंगनबाड़ी व पहली कक्षा से लेकर 8 वीं कक्षा तक शैक्षणिक गतिविधियों पर 20 जनवरी तक रोक लगा दी है। इस संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि संपूर्ण जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप जारी है। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उसके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिसको देखते हुए सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय के वर्ग आठ तक शैक्षणिक गतिविधियों को 20 जनवरी तक प्रतिबंधित किया जाता है। इसके साथ ही वर्ग 9 से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे के बीच प्रर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी।