दिल्ली एनसीआर, कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं। इस गीत में माध्यम से कहते हैं कि धुंधली हुई दिशाएँ... छाने लगा धुआँ सा कोई मुझे बता दे... ये क्या हो रहा है

Transcript Unavailable.

Comments


जानकारी देना चाहेंगे कि आधार कार्ड में नाम और पता बदलने की प्रक्रिया बहुत ही सरल हैं।और यह ऑनलाइन भी हो सकता हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं हैं तो आप मात्र 30 रूपए शुल्क देकर किसी भी आधार केंद्र में जा कर मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं। अपने क्षेत्र में आधार केंद्र के बारे में जानने के लिए आप आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं
Download | Get Embed Code

Sept. 6, 2018, 2:14 p.m. | Tags: int-PAJ   UID  

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तर प्रदेश जिला मिर्जापुर के प्रखंड नारायणपुर से विनय कुमार साझा मंच के माध्यम से साझा मंच पर एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं। इस गीत के माध्यम से कहते हैं कि साझा मंच मोबाइल वाणी कर रही हैं काम देखो मजदूरों के लिए, आज कर रही है काम देखों मजदूरों के लिए। पीएफ से जुडी चाहे तनख्वा से जुड़ी आज कर दो अपनी शिकायत आज साझा मंच पर।

राजधानी दिल्ली से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से आदिल उल ने बतया कि वे एक निजी कंपनी में टाइल्स पत्थर का काम किये उन्हें कुछ पैसा दिया गया परन्तु कुछ पैसा उनका उसी कंपनी में बकाया रहा गया था। जब वे अपने बकाया राशि को मांग तो उन्हें जान से मरने की धमिकी कंपनी प्रबंधन दी जाने लगी । उनके साथ दस मजदूर और थे जिनका पैसा बकाया उस कंपनी में बकाया है। अतः साझा मंच मोबाइल वाणी से गुजारिश करतें है कि उनकी इस समस्या में मदद करें।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Sept. 14, 2018, 9:50 a.m. | Tags: int-PAJ  

बिहार राज्य के रोहतास ज़िला के सासाराम क्षेत्र से सुन्नीदेओल कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी लेना चाहते हैं।

Comments


बताना चाहेंगे कि आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने स्थानीय पते का कोई प्रमाण देना होता है, जैसे कि वोटर कार्ड, राशन कार्ड और ज्यादा जानकारी आप निशुल्क आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके ले सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 29, 2018, 10:36 a.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   UID