पश्चिम बंगाल राज्य के हावड़ा जिला से विकास कुमार साझा मंचा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है ,कि उनका आधार में जनतिथि अलग है। जिस कारण उनका पीएफ अकउंट से मैच नहीं हो रहा है जिससे कंपनी पीएफ अकउंट से आधार को लिंक नहीं कर रही है। वे जानना चाहते है कि वे अपना जन्मतिथि को कैसे ठीक करें।

Comments


बताना चाहेंगे कि अगर आपके आधार कार्ड पर जन्मतिथि सही है और कंपनी ने पीएफ खाते में गलत भरी है, तो इस संबंध में आप पीएफ दफ्तर में एक फॉर्म भर कर जन्मतिथि बदलने की दरख्वास्त कर सकते हैं, साथ ही एक एप्ललिकेशन में ये लिखकर के कि आपका नियोक्ता यानि कि एम्पलायर कंपनी रिकॉर्ड में जन्मतिथि बदलने और पीएफ निकलवाने में सहियोग नहीं कर रहा है इसे भी अपने फार्इम के साथ लगाकर पीएफ विभाग में जमा करवा दें। इसके बाद पीएफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है जिसमें कि आपके एम्पलॉयर को इसे सही करना ही होगा। पीएफ विभाग भी इसमें सहियोग करता है।
Download | Get Embed Code

Aug. 30, 2018, 10:34 a.m. | Tags: int-PAJ   UID   workplace entitlements  

राजधानी दिल्ली से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से वीर सिंह और इनके साथ सतीश कुमार जी जो एक निजी कंपनी में काम 15 वर्षो से करते थे। जब वीर सिंह ने सतीश जी से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बातचीत किये तो उन्होंने बताया कि वे जिस कंपनी में काम करते थे उन्हें 12 हजार रूपये वेतन दिया जाता था। परन्तु वह वेतन भी सही तरीके से नहीं दिया जाता था ।साथ ही उन्होंने बताया की उन्हें ना तो नोटिस पेय दिया जा रहा और ना ही ग्रेच्युटी ही दिया जा रहा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर, कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से अपनी माटी से सम्बंधित एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं। इस गीत में माध्यम से कहते हैं कि एक बार फिर से आ जाए वो बचपन, मिलकर खेले धूल मिट्टी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राजधानी दिल्ली से रामकरन जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर शानदार देश -भक्ति गीत की प्रस्तुति दी और इस गीत के माध्यम से महात्मा गांधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चल कर देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उसे इस गीत के माध्यम से दर्शया।