राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा से सुदामा मेहता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कापसहेड़ा क्षेत्र में बरसात के मौसम में गन्दगी होने से वहां के स्थानीय निवासी मच्छरों के प्रकोप से परेशान है। जिस कारण वहां के स्थानीय निवासी को रात भर जागना पड़ रहा है और विभिन्न प्रकार के बिमारियों के चपेट में आ रहे है। सरकार का इस समस्या के प्रति बिलकुल भी ध्यान नहीं है।
Transcript Unavailable.
Comments
जी आपको बताना चाहेंगे कि दिव्यांगों के लिए 'हमारी वाणी' नाम से हम एक अलग सेवा चला रहे हैं। आप अपना प्रशन हमारी वाणी सेवा के निशुल्क नंबर 9266344222 पर पूछें।
Aug. 9, 2018, 3:16 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: int-PAJ disability
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति साझा मंच के माध्यम से कहते हैं, कि जो व्यक्ति आधार कार्ड बनवान,मोबाइल नंबर दर्ज करवाने तथा नाम और पता सही करवाने जाते हैं तो उनसे 50-100 रूपए की मांग की जाती है।जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर सरकार द्वारा अभिलम्भ ध्यान देने की आवश्यक्ता है
Comments
बताना चाहेंगे कि आधार कार्ड पर नाम, पता, जन्मतिथि या फोन नंबर सुधरवाने के लिए मामूली शुल्क लिया जाता है, अगर आपके आधार एनरोलमेंट सेंटर में ज़्यादा पैसे मांगे जाते हैं तो आप 2 काम करें। सबसे पहले निशुल्क आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 से जानकारी लें कि किस सेवा के लिए क्या फीस ली जा सकती है। दूसरा अगर आपसे इससे ज़्यादा पैसे मांगे जा रहे हैं तो आप इसी नंबर पर शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
July 29, 2018, 7:47 a.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: govt entitlements int-PAJ UID
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
महेंद्र गढ़ से सरोज गुप्ता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक बधाई गीत प्रस्तुत कर रहीं हैं। इस गीत के माध्यम से कहती हैं, कि जुग-जुग जिये तेरा ललना माँ दवा करो। जैसे बढे चंदा गगन में, वैसे बढे तेरा ललना माँ दवा करो। जुग-जुग जिये तेरा ललना माँ दवा करो
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Comments
सुदामा जी बताना चाहेंगे कि साझा मंच मोबाइ वाणी में हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि श्रमिकों के रहने - सहने की स्थिति में भी सुधार हो आपके आस पास साफ सफाई रहे इसलिए हमने कापासहेड़ा के स्थनीय पार्षद से संपर्क किया और मच्छरों से होने वाली बिमारियों की रोकथाम के लिए किए जा रहे काम के बारे में जाना। अनिल यादव जी से हुई बातचीत आपको बता रहे हैं। Kapasahera MC Byte.... तो हम यही कहेंगे कि आप सभी भी अपने घरों के आसपास सफाई रखें और अगर मच्छर मारने की दवा का छिड़काव नहीं हो रहा तो नगर निगम के दफ्तर में संपर्क करें।
Aug. 13, 2018, 4:13 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Kapasheda | Tags: sanitation disease civic issues