बिहार राज्य से हमारे श्रोता विशाल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाह रहे है कि राशन कार्ड कैसे बनता है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि राशन कार्ड को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीक़ों से बनवाया जा सकता है। ऑनलाइन बनवाने के लिए अपने राज्य के सम्बन्धित विभाग की वेबसाईट पर दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सभी ज़रूरी विवरण भरकर आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न कर उसे निकटतम राशन कार्ड कार्यालय में जमा कर दें। अगर आपके दिए गए दस्तावेज़ों और आवेदन पत्र में दिए गए विवरणों की सत्यता प्रमाणित हो जाती है, तो एक महीने के भीतर आपका राशन कार्ड आपके घर के पते पर पहुँच जाएगा। इसके साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज- निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, किराए के मकान हेतु किरायानामा, आयु प्रमाण पत्र, किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित फ़ोटोग्राफ़्स, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड इत्यादि की ज़रूरत पड़ेगी। ऑफ़लाइन राशन कार्ड बनवाने हेतु आप अपने शहर के सर्किल कार्यालय या ग्राम पंचायत से आवेदन पत्र लेकर उपरोक्त बताए गए दस्तावेज़ों को संलग्न करते हुए उसे सही तरीक़े से भरकर जमा कर दें। इसके एक महीने के बाद आप जाकर वहीं से अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Sept. 9, 2020, 5:53 p.m. | Tags: int-PAJ   PDS  

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य से विशाल कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि जो नया राशन कार्ड बन रहा है यूडीआईडी कार्ड के साथ उसके लिए कौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ती है? यह कहाँ बनता है ?इसका कोई हेल्पलाइन नंबर है तो प्रदान करें ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि सरकार अत्यंत ग़रीब परिवारों और दिव्यांगों की खाद्य एवं सामाजिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनके कल्याणार्थ अंत्योदय राशन कार्ड जारी करती है, जिसके माध्यम से उन्हें हर महीने दो और तीन रुपए प्रति किलो की न्यूनतम क़ीमत पर सरकारी राशन की दुकानों से अन्न और अन्य सुविधाएँ दी जाती हैं। इसके माध्यम से सरकार द्वारा ग़रीबों के हितार्थ चलायी जा रही अधिकांश योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीक़ों से बनवाया जा सकता है। ऑनलाइन बनवाने के लिए अपने राज्य के सम्बन्धित विभाग की वेबसाईट पर दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सभी ज़रूरी विवरण भरकर अपनी चालीस प्रतिशत से अधिक की विकलांगता-प्रमाण पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न कर उसे निकटतम राशन कार्ड कार्यालय में जमा कर दें। अगर आपके दिए गए दस्तावेज़ों और आवेदन पत्र में दिए गए विवरणों की सत्यता प्रमाणित हो जाती है, तो एक महीने के भीतर आपका राशन कार्ड आपके घर के पते पर पहुँच जाएगा। इसके साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज- विकलांगता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, किराए के मकान हेतु किरायानामा, आयु प्रमाण पत्र, किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित फ़ोटोग्राफ़्स, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड इत्यादि की ज़रूरत पड़ेगी। ऑफ़लाइन बीपीएल कार्ड बनवाने हेतु आप अपने शहर के सर्किल कार्यालय या ग्राम पंचायत से आवेदन पत्र लेकर उपरोक्त बताए गए दस्तावेज़ों को संलग्न करते हुए उसे सही तरीक़े से भरकर जमा कर दें। इसके एक महीने के बाद आप जाकर वहीं से अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अंत्योदय कार्ड से सम्बन्धित सर्कुलर और अन्य जानकारियों हेतु आप बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री द्वारा मार्च, 2020 में जारी किए गए मोबाईल नम्बर- 943-180-0962, 947-001-7745, 947-027-9066, और लैंड लाइन नंबर 0612-250-7098 / 221-7636 या फिर नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी पोर्टल, भारत सरकार द्वारा बिहार के लिए जारी टोल फ़्री नम्बर- 1800-425-2977 पर कॉल कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।साथ ही आप इस तरह के प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें.
Download | Get Embed Code

Sept. 9, 2020, 5:48 p.m. | Tags: PDS   int-PAJ   disability  

बिहार राज्य के जमुई जिला के चकई प्रखंड से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बात रहे है की उनके गाँव में शौचालय किसी का भी नहीं बन रहा है। उनहोंने साथ ही बताया की बहुत से लोग अधिकारियों द्वारा उन्हें पैसा देकर सौचालाये बनवा रहे हैं

बिहार राज्य से सोनू ,साझा मंच कहते है कि 6 सितम्बर को बिहार में लॉक डाउन ख़त्म होते ही बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार वर्चुअल रैली करने वाले है। बिहार की हालात बहुत ही बुरी है। लॉक डाउन ,बाढ़ से त्रस्त प्रवासी मज़दूरों के सामने आर्थिक संकट गहराई हुई है। लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के सतना ज़िला से मिंटू प्रभात,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जिस तरह से अन्य बैंकों का टोलफ्री नंबर है ,उसी तरह से ग्रामीण बैंक का भी टोल फ्री नंबर होना चाहिए। ताकि ग्राहक बैंक जाए बिना ही फ़ोन पर बैंकिंग सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सके

बिहार राज्य से जिन्नत ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहती है कि दिव्यांगों का राशन कार्ड कहाँ और कैसे बनेगा ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि बिहार राज्य में राशन कार्ड बनवाने हेतु आप राज्य सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वेबसाईट http://sfc.bihar.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। ऑफ़लाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए आप किसी भी सर्किल कार्यालय या एसडीओ से एक नया उपभोक्ता राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन पत्र लेकर उसे सही तरीक़े से भरते हुए आवश्यक प्रमाण पत्रों को उसके साथ संलग्न करते हुए आवेदन कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ़्री नम्बर- 1800-3456-194 पर कॉल कर सकती हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 30, 2020, 6:31 p.m. | Tags: disability   int-PAJ   PDS   government scheme  

Transcript Unavailable.

चकाई से हमारे श्रोता साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि बैंक ऑफ़ इंडिया में इनका खाता है लेकिन जब बैंक पासबुक में आधार से लिंक करवाने जाते हैं तो बैंक कर्मी अंकित करने से मना करते हैं जिस कारण खाते से सम्बंधित जानकारी मोबाइल में मेसेज के माध्यम से नहीं आ रहा है।

Comments


जी आपकी बातों से ऐसा लग रहा है कि आपने अपना बैंक खाता खुलवाते समय एक प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड भी दिया था। अगर ऐसा है तो फिर आपको बैंक खाते के साथ अलग से आधार लिंक करवाने की कोई ज़रूरत नहीं है। रही बात आपके मोबाईल पर मैसेज न आने की, तो आप अपने नाम और बैंक खाते का उल्लेख करते हुए शाखा प्रबंधक के नाम से आपके मोबाईल पर लेनदेन सम्बन्धी कोई मैसेज न आने के संदर्भ में एक आवेदन पत्र लिखिए और अपना मोबाईल नम्बर देते हुए उसे आपके खाते के साथ लिंक करने का निवेदन कीजिए। शाखा प्रबंधक द्वारा स्वीकृति मिलने के दो दिनों के भीतर आपके मोबाईल पर मैसेज आने शुरू हो जाएँगे। यहाँ यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि आजकल अधिकांश बैंक अपने खर्च में कमी करने के लिए आपके मोबाईल नम्बर के आपके खाते से लिंक होने के बावजूद छोटी रक़म की लेनदेन का मैसेज अक्सर नहीं भेजते हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 19, 2020, 4:49 p.m. | Tags: int-PAJ   UID   rural banking