बिहार से अंकित कुमार,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें। अपने हाथों को साबुन से 20 सेकंड तक धोए। साथ ही जितना हो सके घर के अंदर ही रहे

बिहार राज्य से हमारे श्रोता राम साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उन्हें साझा मंच से बहुत सी जानकारियां प्राप्त होती हैं

बिहार राज्य से हमारे श्रोता सनी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहे है कि बिहार में सरकारी स्कूलें कब से खुलेंगी ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि बिहार में सरकारी विद्यालय कक्षा नौ एवं उससे ऊपर के छात्रों के लिए खुल गए हैं और उससे निचली कक्षा के छात्रों के लिए फ़िलहाल कोई सूचना नहीं है। आपसे निवेदन है कि इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की घोषणाओं पर नज़र रखें, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Oct. 20, 2020, 4:32 p.m. | Tags: unlockdown   int-PAJ   school  

हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से राज अनूप से हुई। राज अनूप ने बताया कि वो छह महीनें से बिहार में है। गृह राज्य में रोज़गार पाना मुश्किल हो गया है ,स्थिति बहुत बिगड़ी हुई है। उनके पास पैसे नहीं है और न ही रेल सेवा शुरू हुई है कि वो वापस शहर आकर काम कर सके। कंपनी वाले भी उन्हें वापस लाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किये। श्रम क़ानूनों में जो बदलाव हो रहा है ,जिसमें काम के घंटे तो बढ़ाए जा रहे है परन्तु वेतन आठ घंटे के हिसाब से ही दिया जाएगा ,इस पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि यह श्रमिकों से साथ बहुत गलत हो रहा है। पहले से ही श्रमिकों को पर्याप्त वेतन नहीं मिलता था अब अगर काम के घंटे बढ़ा कर उतने ही वेतन दिया जाएगा तो यह श्रमिकों के साथ शोषण होगा। वो अपने परिवार का भरण पोषण करने में असफ़ल हो जाएँगे

Transcript Unavailable.

बिहार से सुनील मिश्रा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि ऑटो चालक मनमानी ढंग से श्रमिकों से ऑटो भाड़ा ले रहे हैं ,विरोध करने पर श्रमिकों को मारा -पिता जाता है। इसलिए सरकार राजकोट से ट्रेन चलाने का आदेश दे और इस ओर ध्यान दें।

बिहार राज्य चन्द्रमण्डी से रोहित दास साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उन्हें जल नल योजना के तहत सुविधा नहीं मिल रही है ,जिससे उनके काफी परेशानी हो रही है

बिहार राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना छह रहे है की यदि लाभार्थी को मनरेगा के तहत पैसा नहीं आता है तो ऐसी स्थिति में वो क्या करें ?

Transcript Unavailable.

बिहार से सोनू ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गुड़गांव स्थित ओरिएंट क्राफ्ट कंपनी के डिपार्ट नंबर 100 में में दो श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनों को काम करने से मना कर दिया गया परन्तु कंपनी अन्य श्रमिकों के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही कर रही है। कंपनी प्रबंधन द्वारा अन्य श्रमिकों की जाँच तक नहीं हुई। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर