बिहार राज्य के जमुई जिला से से मुन्ना साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछना चाह रहे है कि सरकार के द्वारा हैंडीकैप लोगों को किस प्रकार लोन मिलता है तथा किन किन बैंकों से लोन ले सकते हैं।
बिहार राज्य से हमारे एक श्रोता,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि मनरेगा मज़दूरों को मनरेगा मज़दूर को पीएम आवास योजना का लाभ किस प्रकार मिलता है ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वह कोई भी विवाहित व्यक्ति उठा सकता है, जिसके खुद या परिवार के किसी सदस्य के नाम पर अपना घर नहीं है। यह योजना- ग्रामीण एवं शहरी, दो श्रेणियों में विभाजित है। इसकी सुविधा का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीक़े से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र, अगर इस योजना के तहत ऋण भी चाहिए, तो उसका आवेदन पत्र, पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या फिर अन्य पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो होनी चाहिए। ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए इन सभी दस्तावेज़ों के साथ लोक सेवा केंद्र जाएँ और सम्बन्धित अधिकारी से इस योजना का फ़ॉर्म लेकर उसे भरने के बाद इन सभी दस्तावेज़ों को उसके साथ संलग्न कर जमा कर दें। फ़ॉर्म जमा करने के बाद आपको आपकी आवेदन संख्या लिखी हुई एक रसीद प्राप्त प्राप्त होगी, उसे सम्भालकर रखें। आवेदन करते समय आपको पच्चीस रुपए का शुल्क भी भरना पड़ सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑफ़िशियल पोर्टल पर क्लिक करें और ‘सिटिज़न असेसमेंट’ में जाकर अपने वांछित विकल्प पर क्लिक करने पर आप अगले पेज में पहुँचेंगे, जहाँ आपको अपना आधार नम्बर और अपना नाम डाल कर चेक बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर आपका आवेदन फ़ॉर्म खुल जाएगा, इसे सही से भरकर माँगे गए दस्तावेज़ों को भी इसमें अटैच करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। अब आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन क्रमांक के साथ आवेदन-पर्ची दिखेगी, जिसका प्रिंट लेकर उसे सुरक्षित रख लें। भविष्य में इस योजना की लाभार्थी-सूची में आपका नाम खोजने के लिए इसकी ज़रूरत पड़ेगी।
Aug. 13, 2020, 10:44 p.m. | Tags: government scheme housing MNREGA labour govt entitlements int-PAJ int-CM
बिहार राज्य गया जिला ग्राम रसूलपुर मंगल परिसर से धीरेंद्र कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के कार्यालय का नंबर जानना चाहते हैं
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि अगर आपके पास कोई सवाल या शिकायत है तो आप साझा मंच पर अपनी बात साझा कर सकते हैं, हम कोशिश करेंगे कि आपको सही जवाब दे सकें। आपने पूछा है कि बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का कार्यालय-नंबर क्या है? हमारे लिए सही नंबर दे पाना थोड़ा मुश्किल है, फिर भी हमने कोशिश की है। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी का कार्यालय-नंबर- 0612- 2223886, 0612- 2224784, 0612- 2222079 तथा उप मुख्यमंत्री का कार्यालय-नंबर- 0612- 2217894, 0612- 2227894 तथा 0612- 2674629 है।
Aug. 10, 2020, 5:54 p.m. | Tags: int-PAJ
बिहार राज्य के दुलहपुर से अमिताभ कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राशन के साथ जो मिट्टी का तेल मिलता था वो लगभग आठ महीनों से नहीं मिल रहा है।
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि राशन न बँटने की स्थिति में आप इसकी शिकायत सर्वप्रथम अपने ग्राम प्रधान से करें, शिकायत का निवारण न होने की स्थिति में आप इसकी शिकायत प्रखंड विकास अधिकारी या ज़िलाधिकारी कार्यालय में कर सकते हैं।
Aug. 5, 2020, 5:24 p.m. | Tags: skd int-PAJ PDS governance
बिहार राज्य से हमारे श्रोता सुमंत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंत्योदय योजना के बारे जानकारी मांग रहे है ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि छः माह का होने पर बच्चे का पाचनतंत्र ठोस आहार पचाने लायक़ हो जाता है, फिर भी ध्यान देने वाली बात यह है कि ठोस आहार देना शुरू करने के बाद भी उसका मुख्य आहार माँ का दूध ही होना चाहिए। ठोस आहार के शुरुआती चरण में आप बच्चे को चावल से बना भोजन- जैसे पतली खीर, पतली खिचड़ी, चावल का पानी, मूँग की दाल का पानी, सेब, केला, अवोकेडो, गाजर, अंगूर इत्यादि मसलकर थोड़ा-थोड़ा रोज़ खिला सकते हैं।
Aug. 12, 2020, 9:56 p.m. | Tags: PDS BPL government scheme
बिहार राज्य से शंकर ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि क्या उज्वला योजना के तहत आने वाले तीन महीनें का गैस सिलिंडर निशुल्क में मिलेगा ?उज्वला योजना के तहतअप्रैल ,मई व जून महीने का निशुल्क गैस मिला था ,आने वाले तीन महीना भी निशुल्क में मिलेगा या फिर जिन्होंने अप्रैल ,मई व जून महीने का गैस नहीं लिया था उन्हें ही यह लाभ मिलेगा?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए गैस कनेक्शन पर लॉक डाउन के दौरान तीन महीने तक तीन मुफ़्त गैस सिलिंडर देने का आदेश केंद्र सरकार ने जारी किया था, जिसकी वैधता तीस जून को ख़त्म हो रही थी। लेकिन अब इस योजना को अगले तीन महीने- यानी एक जुलाई से तीस सितम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है और इस तीन महीने की अवधि में तीन सिलिंडर फिर से मुफ़्त दिए जाएँगे।
July 30, 2020, 8:40 p.m. | Tags: fuel skd int-PAJ int-CM government scheme
बिहार राज्य से शिव को साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहिए कि मनरेगा का जॉब कार्ड कहाँ और कैसे बनता है? किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ती है ? मनरेगा के तहत कार्य के कितना वेतन भुगतान किया जाता है ?साथ ही मनरेगा जॉब कार्ड के क्या फ़ायदे है ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि अभी बिहार में मनरेगा के तहत काम करने पर प्रति दिन एक सौ चौरानबे रुपए पारिश्रमिक मिलेगा। मनरेगा-जॉब कार्ड के लिए आपको ग्राम प्रधान के पास आवेदन देना होगा, जिसके बाद आपके आवेदन को ग्राम प्रधान आवश्यक कार्यवाही के लिए पंचायत सचिव के पास भेजेगा। अगर किन्हीं कारणों से ग्राम प्रधान आपका जॉब कार्ड बनवाने में टालमटोल करते हैं, तब आप सीधे पंचायत सचिव को अपना आवेदन दे सकते हैं। अगर पंचायत सचिव भी किन्हीं कारणों से आपका जॉब कार्ड बनवाने में टालमटोल करते हैं, तब आप अपना आवेदन सीधे ब्लॉक डेवेलपमेंट ऑफ़िसर के पास दीजिए। ब्लॉक डेवेलपमेंट ऑफ़िसर आपके आवेदन को अग्रसारित कर पंचायत सचिव को भेज देंगे। तब पंचायत सचिव के लिए आपका जॉब कार्ड बनवाना मजबूरी हो जाएगी। आपके आवेदन से समबंधित आवश्यक कार्यवाही कर पंचायत सचिव उसे वापस ब्लॉक डेवेलपमेंट ऑफ़िसर के पास भेजेंगे, जहाँ आपके आवेदन की ऑनलाइन फ़ीडिंग कर आपको एक यूनिक जॉब कार्ड नम्बर जारी किया जाएगा, जिसकी मदद से आप भारत में कहीं भी मनरेगा के तहत काम पाने के हक़दार हो जाएँगे। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए आपको अपने आवेदन के साथ आधार और राशन कार्ड, तथा अपने मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति लगानी होगी। अगर बैंक खाता है तो बेहतर, नहीं तो खुलवाया जाएगा, जिसमें आपको मनरेगा का पारिश्रमिक मिलेगा.
July 13, 2020, 5:38 p.m. | Tags: MNREGA govt entitlements int-PAJ skd government scheme
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि मनरेगा-जॉब कार्ड के लिए आपको ग्राम प्रधान के पास आवेदन देना होगा, जिसके बाद आपके आवेदन को ग्राम प्रधान आवश्यक कार्यवाही के लिए पंचायत सचिव के पास भेजेगा। अगर किन्हीं कारणों से ग्राम प्रधान आपका जॉब कार्ड बनवाने में टालमटोल करते हैं, तब आप सीधे पंचायत सचिव को अपना आवेदन दे सकते हैं। अगर पंचायत सचिव भी किन्हीं कारणों से आपका जॉब कार्ड बनवाने में टालमटोल करते हैं, तब आप अपना आवेदन सीधे ब्लॉक डेवेलपमेंट ऑफ़िसर के पास दीजिए। ब्लॉक डेवेलपमेंट ऑफ़िसर आपके आवेदन को अग्रसारित कर पंचायत सचिव को भेज देंगे। तब पंचायत सचिव के लिए आपका जॉब कार्ड बनवाना मजबूरी हो जाएगी। आपके आवेदन से समबंधित आवश्यक कार्यवाही कर पंचायत सचिव उसे वापस ब्लॉक डेवेलपमेंट ऑफ़िसर के पास भेजेंगे, जहाँ आपके आवेदन की ऑनलाइन फ़ीडिंग कर आपको एक यूनिक जॉब कार्ड नम्बर जारी किया जाएगा, जिसकी मदद से आप भारत में कहीं भी मनरेगा के तहत काम पाने के हक़दार हो जाएँगे। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए आपको अपने आवेदन के साथ आधार और राशन कार्ड, तथा अपने मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति लगानी होगी। अगर बैंक खाता है तो बेहतर, नहीं तो खुलवाया जाएगा, जिसमें आपको मनरेगा का पारिश्रमिक मिलेगा।
July 13, 2020, 5:42 p.m. | Tags: MNREGA govt entitlements int-PAJ skd government scheme
बिहार के एक श्रोता साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बिहार में बहुत सारे लोगों का राशन कार्ड नहीं होने के कारण सरकार द्वारा दिया जा रहा मुफ़्त राशन उन्हें नहीं मिल रहा है, सरकार को इस पर ध्यान देते हुए कारवाई करनी चाहिए, जिससे सभी जरूरतमंदों को मुफ़्त राशन मिल सके।
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि NHFDC का फ़ुल फ़ॉर्म “नेशनल हैंडीकैप्ड फ़ाईनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन” है। नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन विकलांग व्यक्तियों को सम्बन्धित राज्य सरकारों/संघ शासित क्षेत्रों द्वारा नामांकित स्टेट चैनालाइजिंग एजेंसियों के माध्यम से ऋण प्रदान करता है। नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, पंजाब एण्ड सिंध बैंक और ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के मार्फत विकलांग व्यक्तियों को ऋण मुहैया कराता है। बेहद गरीब कर्जदारों के लिए निगम के पास माइक्रो फाइनांसिंग स्कीम है। माइक्रो क्रेडिट स्कीम के अन्तर्गत गैर-सरकारी संगठनों को अपना आवेदन सम्बन्धित विवरणों सहित राज्य कार्यकारी अभिकरण (एससीए) को जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन (विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) के कार्यालय: यूनिट क्रमांक 11-12, ग्राउंड फ्लोर, डीएलएफ प्राइम टॉवर, ओखला फेज- I, तेहखंड गांव के पास, नई दिल्ली -110020, फोन: (011)-45803730 या (0129) 2287512, 2287513, 2280214, 2280335, 2264841 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Aug. 24, 2020, 12:47 p.m. | Tags: int-PAJ