उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद के लोनी से वहबुद्दीन ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि लोनी निवासी एक व्यक्ति ने बिज़नेस के नाम पर इनके साथ धोखाधड़ी किया। साथ में व्यापार करने की बात कह कर पांच लाख रूपए लिये। इसके बाद सात लाख और साढ़े चार लाख रूपए दिए। इसके बाद घर बिकवा कर साढ़े छह लाख रूपए लिये। उसके बाद साढ़े पांच लाख रूपए ब्याज पर लेकर उस व्यक्ति को दिया। कुल 29 लाख रूपए उस व्यक्ति ने यह कह कर ले लिया कि कॉपर का गाड़ी लेकर बेच कर लाभ का बटवारा करेंगे। बार बार माँगने पर वो बात को टालमटोल करता रहा ,दबाव बनाने पर दो 10-10 लाख रूपए का चेक बनवा कर दिया लेकिन वो चेक बाउंस कर गया। अब बोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य, ग़ाज़ियाबाद जिला, लोनी, हाजीपुर बेहटा से दिनेश कुमार श्रमिक वाणी के माध्यम से एक मज़दूर से बात कर रहें हैं। बेहटा वाले राजेश कुमार का कहना है की ये बेलदारी का काम करते हैं। ये ठेकेदार के साथ काम करते हैं तथा इनका कहना है की इन्हें कभी काम मिलता है और कभी नहीं भी मिलता है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कासिन विहार में फैक्टशाला मीडिया लिटरेसी की ट्रेनिंग सुल्तान अहमद के ज़रिये हुई। नसीर अहमद ने प्रशिक्षण शाला में हिस्सा लिया और जो भी जानकारी मिली ,उससे जीवन बेहतर करने में मददगार साबित होगा। फ़र्ज़ी मैसेज की जानकारी मिली
दिल्ली एनसीआर के ग़ाज़ियाबाद के लोनी से हस्मत अली की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से सारा बानो से हुई। इनका कहना है कि ये विधवा महिला है। इन्होने पेंशन के लिए आवेदन तो दिया था परन्तु अब तक पेंशन नहीं बना ,साथ ही राशन कार्ड के लिए भी आवेदन दिया था ,वो भी नहीं बन पाया
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद जिला से तिलक राम श्रमिक वाणी के माध्यम से यह पूछ रहे है की इनका शुगर लेबल माइनस की तरफ है ,नापने पर 49 है ,इसके उपचार के लिए इन्हे क्या करना होगा ?क्या डाइट लेना होगा ?
Transcript Unavailable.
