दिल्ली के अयाननगर से रामकरण की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रमिक उदय वीर सिंह से बात हुई। श्रमिक बताते है कि वो सोलर प्लांट में इलेक्ट्रीशियन का काम करते है। इस वक़्त वो दिहाड़ी में काम करते है ,दिहाड़ी उनकी फिक्स नहीं है। काम के क्षेत्र में सुरक्षा के उपकरण नहीं मिलते है।बीस सालों से दिल्ली में रह रहे है। वेतन की कमी हो गई है और महँगाई बढ़ गई है। कोरोना के कारण काम की स्थिति बहुत ख़राब हो रही है। सरकार से चाहते है कि महँगाई कम करे और बेरोज़गारी दूर करें। वहीं निर्माण श्रमिकों के बारे में बताते है कि उन्हें समय से वेतन नहीं मिलता है। एक बार में इकट्ठे हो जाने पर आधा अधूरा पैसा देते है