दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत दिल्ली के सरकारी अस्पताल बुराड़ी में काम करने वाले सचिन से हुई सचिन बताते हैं हमारा पीएफ भी नहीं मिल रहा है और ईएसआई कार्ड भी नहीं बनाया गया है गुलेवर वेंचर्स कंपनी ने ड्यूटी लगाते समय सभी वादे किए थे आप कंपनी अपनी बात से मुकर रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से नागेंद्र ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि विरणो प्रखंड के बोहना ग्राम सभा में तीन महीने से मनरेगा श्रमिकों को मज़दूरी नहीं मिल रही है। कई बार शिकायत किया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ। सेक्रेटरी से बात करने पर वो कहते है कि बजट नहीं आने के कारण वेतन नहीं मिल रहा है

दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम उद्योगविहार फेज 2 से नन्द किशोर की बात साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रमिक अमित कुमार से हुई। अमित बताते है कि ऋचा एक्सपोर्ट कंपनी एचआर उन्हें ओवरटाइम का पैसा नहीं दे रहे है। कम से कम 60 श्रमिकों का पेमेंट रुका है। दो घंटा का डबल ओवरटाइम मिलता है और बाकि सिंगल है। एक महीना का आधा ओवरटाइम का पैसा दे कर आधा पैसा रोके हुए है।

उत्तरप्रदेश से नौमान ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इटावा के ग्राम नौदना में भवन निर्माण श्रमिक ढ़ाई माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान है। वेतन की बात जब श्रमिक ठेकेदार से कहते है तो उन्हें ठेकेदार द्वारा बजट नहीं मिलने की बात कही जाती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इटावा के ग्राम हीरापुरा में भवन निर्माण करने वाले श्रमिकों को दो माह से ठेकेदार द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है। माँगने पर ठेकेदार मना कर देते है

दिल्ली के अयाननगर से रामकरण की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रमिक उदय वीर सिंह से बात हुई। श्रमिक बताते है कि वो सोलर प्लांट में इलेक्ट्रीशियन का काम करते है। इस वक़्त वो दिहाड़ी में काम करते है ,दिहाड़ी उनकी फिक्स नहीं है। काम के क्षेत्र में सुरक्षा के उपकरण नहीं मिलते है।बीस सालों से दिल्ली में रह रहे है। वेतन की कमी हो गई है और महँगाई बढ़ गई है। कोरोना के कारण काम की स्थिति बहुत ख़राब हो रही है। सरकार से चाहते है कि महँगाई कम करे और बेरोज़गारी दूर करें। वहीं निर्माण श्रमिकों के बारे में बताते है कि उन्हें समय से वेतन नहीं मिलता है। एक बार में इकट्ठे हो जाने पर आधा अधूरा पैसा देते है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर से मनोहर साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इस दीपावली श्रमिकों के लिए निराशाजनक साबित हुआ है। बता रहे है कि हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ जिला ऐसी बहुत सी कम्पन्नी है जहा पर श्रमिकों के साथ शोषण किया जाता है। बहुत से कंपनी ऐसे है को मनचाहा ढंग से काम कराया जाता है कही पे उन्हें समय से वेतन नहीं मिलता है तो कही पे उन्हें अचानक सुचना के काम से निकाल दिया जाता है। इतना ही नहीं बोनस जो हर एक मजदूर का हक़ है उन्हें उससे भी वंचित कर दिया जाता है कंपनी श्रमिकों से काम निकलवाना तो जानती है पर उन्हें उनका हक़ बोनस नहीं देना चाहती त्यौहार नज़दीक आने के समय कोई न कोई बहाना कर के उन्हें काम से बाहर निकाल दिया जाता है

साझा मंच हसमत अली बता रहे हैं कि दिल्ली सिविल डिफेंस वालंटियर्स का पैसा पिछले पांच माह से नहीं मिला है।