कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर.वैद्य के मार्गदर्शन में वृत्त चौरई में आज आबकारी विभाग एवं पुलिस स्टाफ चांद के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई, जिसमें वृत्त के ग्राम नौलझिर, बम्हनी, देवरी, कुकरई, सिंगोड़ी में दबिश के दौरान अलग-अलग स्थानों से 1000 किलोग्राम महुआ लहान एवं 25 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं एक चढ़ी भट्टी बरामद की गई .
आज दिनांक 12.12.2025 को पुलिस लाइन गाज़ीपुर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, गाज़ीपुर द्वारा यूपी 112 की 07 नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न थानों के लिए रवाना किया गया। यह कदम जनपद में पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया, गश्त क्षमता और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Transcript Unavailable.
विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो पंचायत के नावाटांड निवासी कौशल कुमार महतो उम्र 50 वर्ष पिता स्वर्गीय बालेश्वर महतो का शव बनासो के कुबरी तालाब से गुरुवार को बरामद किया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर.वैद्य के मार्गदर्शन में आज वृत्त चाँदामेटा एवं परासिया में प्रभारी अधिकारी द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नोनी, दरबई, मायावाडी एवं जामुनझिरी के अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों में सघन दबिश कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में सर्वप्रथम ग्राम नोनी में नाला के किनारे 30 प्लास्टिक की पन्नी रखे लगभग 1500 कि.ग्रा. महुआ लहान बरामद किया गया, वही ग्राम दरबई के अंतर्गत नाला के किनारे झुरमुट में 32 प्लास्टिक की बोरी में रखा लगभग 1600 कि.ग्रा. महुआ लहान सहित कुल 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद किया गया।
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर.वैद्य के मार्गदर्शन में जिले के आबकारी अमले द्वारा गत दिवस वृत्त चौरई में गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम आमाझिरी रोड थाना चौरई के अंतर्गत आरोपी अशोक कुमार वर्मा पिता नान्हो वर्मा उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 चमन घाटी चौरई, थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा की विधिवत तलाशी लेने पर कुल 63 बल्क लीटर देशी मसाला शराब बरामद की गई।
Transcript Unavailable.
