ईद उल अजहा यानि बकरीद त्याग और बलिदान का पवित्र त्योहार है। इस पावन त्यौहार के अवसर पर सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र क़े अलग अलग गांवों के ईदगाहों में शनिवार को बकरीद की नमाज अदा की गई।इस त्योहार के अवसर पर बच्चों से लेकर बृद्ध तक सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह उठकर समयनुसार नहा धोकर नए-नए वस्त्र पहन कर ईदगाहों में मुसलमान भाइयों ने पहुँच कर नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की और अमन चैन व शांति के लिए दुआ मांगी।
विष्णुगढ़ प्रखंड के चेडरा मुरगांवों नवादा खेदाडीह सारूकुदर गालहोबार टंडवा मडमों बरांय गोविंदपुर चरनखिया चानो बनासो नरकी इस्लामपुर अंबाटांड समेत अन्य क्षेत्रों के मस्जिदों ईदगाह स्थलों पर बकरीद त्यौहार के अवसर पर नमाज अदा किया गया नमाज अदाकार क्षेत्र में अमन चैन सुख शांति की दुआएं मांगी गई एक दूसरे से गले मिलाकर बकरीद की शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर गालहोबार टंडवा के समाजसेवी रबानी अंसारी इमामउल हक सदर नोमान अंसारी नसरुल्लाह अंसारी कुदुश अंसारी मुर्तजा मेराज नाजीर वसीम कुर्बान आसीन महबूब समेत कई लोग मौजूद थे प्रशासन का भी बेहतर सहयोग रहा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बुढ़मू : बुढ़मू में शिव उपासना का मंडा पूजा सह मंडा मेला गुरुवार को झूलन के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व बुधवार की रात्रि में फुलखुंदी एवं नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फुलखुंदी कार्यक्रम में बुढ़मू गांव के लगभग 500 शिव भक्त आग दहकते फूलों के अंगारों पर खुले पैर चलकर पार हुए। और शिव भक्ति का परिचय दिया। वही बुधवार की रात्रि में और गुरुवार को दिन में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए कलाकारों ने अपने नृत्य व कला को मेला में प्रस्तुत किया और मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच उद्घाटन मुख्य अतिथि बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सतनारायण मुंडा, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू, उपप्रमुख हरदेव साहू , बुढ़मू के पूर्व मुखिया गोवर्धन लोहरा, हरिश्चंद्र पाहन एवं मेला कमेटी के लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर मंडा पूजा झूलन सह मेला आयोजन में मुख्य अतिथि के बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा, कांके विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम, चकमे पंचायत के मुखिया रामवृत्त मुंडा सहित कई गणमान्य लोग मेला में शामिल हुए। मेला में आसपास गांव के आलावे बाहर से हजारों लोग मेला देखने पहुंचे थे। मेला में कई प्रकार के मिठाई एवं खिलौने की दुकान लगी हुई थी। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संरक्षक के अलावे मेला कमेटी के लोगों सहित बुढ़मू गांव के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
वट सावित्री पूजा के अवसर पर गिद्धौर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु की कामना के साथ पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ व्रत रखा और वट सावित्री पूजा संपन्न की। इस मौके पर गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच मंदिर परिसर, बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर परिसर और क्षेत्र के अन्य धार्मिक स्थलों पर वट वृक्ष (बड़ के पेड़) के नीचे महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.