सुनिए इस कहानी को जो बच्चों को प्रेरित करती है दूसरों की मदद करके को लेकर |ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार कहानी, तो रिकॉर्ड करें फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

गांधी जयंती के अवसर पर मालदा डिविजन अंतर्गत धरहरा रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह सहित अन्य रेलवे कर्मियों ने "स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत" अभियान के तहत स्टेशन परिसर में साफ-सफाई कर रेलवे को स्वच्छ रेल स्वस्थ्य भारत का नारा लगाया। स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों से कहा कि "जहां तहां गंदगी नहीं फैलाएं" , स्टेशन परिसर को साफ - सुथरा रखने में रेल कर्मी की मदद करें तथा किसी प्रकार का कचरा रखने के लिए स्टेशन परिसर में रखे कूड़ादान का प्रयोग करें । जिससे कि भारत सरकार की "स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत" धरातल पर दिख सके ।

नल जल की समस्या का हो निदान एवं विभिन्न मोहल्लों मे सड़क को ठीक करे व् कूड़ा की सफ़ाई समय समय पर हो वैसा ही हो मेरा मुख्य पार्षद

नगर परिषद हवेली खड़गपुर द्वारा किया गया फागिंग लोगों में राहत

दोस्तों, हम पुरानी परम्परा रही है कि किसी भी नवजात शिशु को 6 दिन तक किसी अन्य व्यक्ति के हाथ में नहीं दिया जाता. ताकि गंदे हाथों की वजह से उसे संक्रमण न हो जाए. साथ ही लोगों को हिदायत दी जाती है कि बच्चे को गोद में लेने से पहले हाथ जरुर साबुन से साफ करें. पर कई बार देखा जाता है कि लोग इस नसीहत को गंभीरता से नहीं लेते. कोरोना के दौरान भी तो यही हुआ...! घर की महिलाओं और नवजात शिशुओं की मांओं के लिए हाथ धोना क्यों जरूरी है, इस बारे में आज राजू और पंकज के साथ साथ आप भी जान लें...!

दोस्तों, क्या आप कोविड नियमों या फिर प्रोटोकॉल... जैसे मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन करना और सैनेटाइजर का उपयोग करने की बात मान रहे हैं? आपके समुदाय में लोग कैसे खुद को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख रहे हैं? इसके साथ ही बताएं कि सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना से बचाव को लेकर हमें क्या क्या ध्यान रखना चाहिए? अपने आसपास या समुदाय में लोगो को कोरोना से जागरूक रखने के लिए आप क्या कर रहे है? अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3..

दोस्तों, हाथ धोते रहने का कोई निश्चित समय नहीं है पर जब भी हाथ गंदे दिखते हैं हाथ धो लिया करो. इसके अलावा खाना बनाने से पहले और बाद में, खाना खाने से पहले और बाद में, घर पर किसी ऐसे व्यक्ति की देखभाल करने से पहले और बाद में जो उल्टी या दस्त से बीमार है. कट या घाव का इलाज करने से पहले और बाद में. शौचालय का उपयोग करने के बाद. और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें.

सोमवार को नवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 1 कांतपुर में

दोस्तों,कोरोना संक्रमण को हल्के में नहीं लेना है बल्कि उसके खिलाफ हमारी जंग अभी भी जारी है. इसलिए लगातार साबुन से हाथ धोते रहें, मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी का पालन करें. साथ ही हमें बताएं कि क्या आपके समुदाय में लोग अभी भी इन बातों का ख्याल रखे हुए हैं? आप खुद को और परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए किन बातों का ध्यान रखते हैं? अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.

*स्वच्छता मिशन के ब्रांड एम्बेस्डर अभिनेता राजन कुमार ने जनता को सफाई के लिए किया जागरूक* *स्वच्छता अभियान में अभिनेता राजन कुमार की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है; नगर निगम मुंगेर के आयुक्त निखिल धनराज निप्पणिकर* _गंगा के तट पर हुए कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, मुंगेर नगर निगम के पदाधिकारी सहित सौकड़ो लोग रहे उपस्थित_ स्वच्छता के प्रति लोगों को हमेशा जागरूक करने वाले और साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए जनता को प्रेरित करने वाले राजन कुमार अपने सामाजिक कार्यों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। मुंगेर नगर निगम ने उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण मिशन 2022 के ऑफिशियल ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया है और वह अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी अदा कर रहे हैं। आज 27 अगस्त 2022 को कष्टहरणी घाट पे उन्होंने स्वच्छता अभियान 2022 के तहत जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम मुंगेर के नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्पणिकर थे, वहीं पहचान लाईव फाउंडेशन की संस्थापिका अफ़साना परवीन विशिष्ट अतिथि थीं। फ़िल्म अभिनेता राजन कुमार ने इस अवसर पर स्वच्छ मुंगेर स्वस्थ मुंगेर का नारा जनता को दिया। अपने कर्तव्यों के पालन के प्रति बेहद ईमानदार राजन कुमार स्वच्छता मिशन में लगे गए हैं। राजन कुमार ने बताया कि मुंगेर इकलौता जिला है जिसका अपना किला है। मीर कासिम के इस किले पर यह कार्यक्रम हुआ, जो बेहद सफल और शानदार रहा। गंगा के तट पर हुए कार्यक्रम में सौकड़ो लोग उपस्थित थे। इस पूरे प्रोग्राम में बफ्टा की प्रियंका कुमारी (पेंटर), ऋतु कुमारी मार्शल आर्ट चैंपियन का भी काफी सहयोग रहा। पहचान लाइव फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने भी सफाई अभियान में बढ़चढ कर हिस्सा लिया। एनसीसी कैडेट्स, नगर निगम के आयुक्त के साथ साथ तमाम पदाधिकारी, अभय कुमार पाल भी उपस्थित रहे। सभी ने यही सन्देश दिया कि स्वच्छता को अपनाइए और रोगमुक्त हो जाइए। स्वच्छ मुंगेर, स्वस्थ मुंगेर का नारा दिया गया। इस अवसर पर राजन कुमार की प्रशंसा करते हुए नगर निगम आयुक्त निखिल धनराज निप्पणिकर ने कहा कि स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर राजन कुमार की कार्यशैली बहुत ही अद्भुत और प्रभावी है। जिस ढंग से वह काम करते हैं जनता में स्टेट फॉरवर्ड मैसेज जाता है। स्वच्छता को लेकर उन्होंने लोगों में जो जागरूकता जगाई है, उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। वह ऐसे ही भविष्य में भी यह सन्देश लोगों तक पहुंचाएं, उनमें यह हुनर है। चूंकि वह फ़िल्म अभिनेता हैं, स्टेज आर्टिस्ट हैं, लोग उन्हें जानते पहचानते हैं, सेलेब्रिटी की बातों को आम लोग ध्यान से सुनते हैं, अमल करते हैं, इसलिए स्वच्छता अभियान में राजन कुमार की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। पहचान लाईव फाउंडेशन की संस्थापिका अफ़साना प्रवीन ने बताया कि मुंगेर में साफ सफाई को लेकर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन दरअसल जनता की भलाई के लिए एक नेक पहल है। राजन कुमार ने खुद यहां साफ सफाई की और लोगों में स्वच्छता को लेकर अवेरनेस फैलाई। हीरो राजन कुमार ने नगर निगम मुंगेर का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वच्छता रखना हमारा सामाजिक दायित्व है। भारत, मुंगेर स्वच्छ होगा तो रोग मुक्त होगा। इसलिए हमसब को सफाई के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। अभिनेता राजन कुमार ने स्वच्छता की महत्ता का जिक्र करते हुए बताया कि कोरोना काल ने हमें यह स्पष्ट रूप से बता, समझा दिया है कि साफ-सफाई पर ध्यान देने की और जीवन में स्वच्छता की कितनी आवश्यकता है। साफसफाई को हमें अपनाना होगा। अपने मकान से लेकर अपने घर के आसपास की स्वच्छता को बरकरार रखना है। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता अभियान 2022 एक जागरूकता फैलाने वाला महत्वपूर्ण अभियान है। यह भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा राष्ट्रीय स्तर का मिशन है। ऐसे में मुझे स्वच्छता मिशन के ऑफिशियल ब्रांड एम्बेसडर के रूप में जो एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, मैं उसको अपना दिल जान लगाकर निभाने का प्रयास कर रहा हूँ। सूखा और गीला कचरा अलग अलग फेंकें, गंगा नदी को दूषित होने से बचाएं, प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल न करें, वृक्षारोपण को बढ़ावा दें, खुले में शौच न करें। बता दें कि हीरो राजन कुमार को 2019 में इलकेशन कमीशन ऑफ इंडिया ने अपना आइकॉन बनाया था, वह वोटर्स को जागरूक करते हुए वोटिंग ट्री का कॉन्सेप्ट लेकर आए, यह आइकॉन राजन कुमार का इन्नोवेशन है जिसकी चर्चा इंटरनेशनल लेवल पर हुई। कोरोना काल में उनके काम को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट मुंगेर ने वैक्सिनेशन के लिए भी उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। कोरोना काल मे उन्होंने काफी लाचार और बेबस लोगों की मदद की थी। गौरतलब है कि वरिष्ट स्वतंत्रता सेनानी श्री अयोध्या प्रसाद सिंह के कनिष्ठ पौत्र हीरो राजन कुमार कई हिंदी फिल्मों के हीरो हैं, कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके राजन कुमार का अनुभव एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके राजन कुमार को दुनिया चार्ली चैपलिन द्वितीय के रूप में भी जानती है। अब तक 5 हजार से अधिक लाइव शोज़ करके उन्होंने चार्ली चैपलिन को दोबारा जीवंत कर दिया है।