बिहार राज्य के जिला मुंगेर के धरहरा प्रखंड से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद धरहरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी व शराबी का बोलबाला चरम पर है। आए दिन शराब कारोबारियों व शराबी धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर में शराब के नशे में धुत होकर पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आते हैं। शनिवार की दोपहर भी एक शराबी शराब के नशे में इतना धूत था कि वह बीच सड़क पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा जिसे राहगीरों के सहयोग से सड़क से किनारे किया गया। वहीं यह सब देख ईटवा के ग्रामीण सहित राहगीर धरहरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे है .ग्रामीणों का कहना है कि जब पुलिस दिन में तथा रात्रि में गस्ती बड़ी मुस्तैदी से करती है तो फिर दिन दोपहर ही शराबी इस कदर शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज करते हुए व सड़क पर बेसुध होकर गिरते क्यों नजर आते हैं जबकि शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे से ही यह शराबी शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर गिरा हुआ है और शाम के करीब 5:30 बजे के आसपास तक पुलिस की नजर इस पर नहीं पड़ी इससे पुलिस की कार्यशैली साफ दिखाई पड़ती है।

धरहरा(संवाददाता):- एसटीएफ एवं जिला पुलिस की विशेष अभियान के दौरान नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के आजीमगंज पंचायत के सखौल गांव से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली आजीमगंज पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा का भाई धनेश्वर कोड़ा बताया जाता है। नक्सल अभियान के एएसपी कुणाल कुमार ने बताया कि 23 दिसम्बर की रात आजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सह मथुरा गांव निवासी परमानंद टुड्डू की नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी थी जिसमें लड़ैयाटांड़ थाना अध्यक्ष के लिखित आवेदन पर योगेंद्र कोड़ा सहित 20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें एसटीएफ एवं जिला पुलिस ने छ: नक्सलियों को गिरफ्तार कर मंडल कारा मुंगेर भेज दिया है। एसटीएफ के नेतृत्व में धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार विशेष कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है जल्द ही मुखिया हत्याकांड में संलिप्त सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। सनद रहे कि डीआईजी संजय कुमार ने मंथुरा गांव पहुंच कर मृतक मुखिया के परिजनों से मिलकर नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही परिजनों को हर संभव मदद एवं सरकारी सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया था , जिसके आलोक में बुधवार की अहले सुबह एसटीएफ की विशेष कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पहाड़ की तराई सखौल से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है जिसपर जिले के कई थानों में नक्सली वारदात का मामला दर्ज है।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से सदर प्रखंड से नवीन कुमार झा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सदर प्रखंड के नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत बजरंगबली नगर गांव में पिछले डेढ़ महीने से जलजमाव के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है जिसके कारण बजरंगबली नगर गांव के लोगों में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। समय रहते जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो निश्चित रूप से यहां महामारी फैलने से नहीं रोका जा सकता है।

हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के मजदूर संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार राशन कार्ड बनाने का प्रयास किया ब्लॉक भी गया लेकिन उसका राशन कार्ड नहीं बना उनका बच्चा स्कूल में पढ़ते हैं लेकिन कई महीनों से स्कूल बंद होने के कारण अभी घर पर ही पढ़ाई कर रहे हैं मिड डे मील के द्वारा आने वाला राशन उनके बच्चा को मिल रहा है लेकिन संजीव जी को सरकार के तरफ से कोई सुविधा नहीं मिल रहा है वह कई महीनों से घर पर बैठे हुए हैं

नरेश आनंन्द

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड के करहरिया पूर्वी पंचायत से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बरियारपुर प्रखंड के करहरिया पूर्वी पंचायत के कई गांव के लोग गर्मी में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे है, लेकिन करोड़ों रुपये की लागत से लगाए गए बोरिग, टंकी और पाइपलाइन नहीं बिछाए जाने के कारण दिखावा की वस्तु बनकर रह गई है। लोग लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के काम से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इस योजना में करोड़ों रुपए के खर्च करने के बावजूद भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचने पर मुखिया तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों पर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। करहरिया पूर्वी पंचायत में हर घर नल जल योजना का काम लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा कराया गया है। पंचायत के सभी वार्डों में इसके लिए बोरिग करा कर टंकी भी लगाई गई है। लेकिन किसी भी वार्ड में पूरी जगह पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है। जिसके कारण पानी की सप्लाई लोगों के घरों तक नहीं हो पाती है ।इसमें लोगों का कहना है कि कई बोरिग ऐसे हैं, जिससे कुछ मिनटों के बाद पानी निकलना ही बंद हो जाता है ।

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से मो असलम ने बताया कि उनकी पत्नी यास्मीन ने दो माह पूर्व बीड़ी कार्ड बनाने के लिए दि थी लेकिन अभी तक बीड़ी कार्ड नहीं बन पाया है।

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से बीड़ी मजदूर मोहम्मद बबलू ने बताया कि 2 माह पूर्व उनका बीड़ी मजदूरी कार्ड बनने हेतु फॉर्म भराया गया था लेकिन अभी तक उनका कार्ड बन कर नहीं आया ।

जहाँ जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलो में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। विभिन्न तरह के नियम व शर्ते लागू किए गए हैं। वही बरियारपुर प्रखंड के कालीस्थान सब्जी मंडी में इस नियम व गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है। स्थानीय प्रशासन अभी तक अलर्ट नहीं हुआ है। यहां बिना मास्क के लोग खूले आम घूम रहे हैं। शारीरिक दूरी का कोई पालन नहीं हो रहा है।

धरहरा(संवाददाता):-सरकार के नौकरशाह व संवेदक के लुट-खसौट रवैया के कारण दशरथपुर बंगलबा मुख्य पथ के ईटवा बाजार मे सड़क जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे पड़ा हुआ है। ईटवा बाजार के मुख्य सड़क पर नाला का गंदा पानी बह रहा है जिससे दशरथपुर बंगलवा आने जाने बाले राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ईटवा के समाजसेवी सह कांग्रेस नेता अनुज सिंह ने बताया कि वर्षो से दशरथपुर बंगलवा का ईटवा मुख्य सड़क नौकरशाह व संवेदक के लुट-खसौट का गवाह बना हुआ है। इस मार्ग से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री से लेकर सांसद व विधायक का आवागमन होता रहा है लेकिन इस सड़क की दुर्दशा पर सभी लोग मौनी बाबा बनकर तमाशा देख रहे है। ईटवा के ग्रामीणो ने ईटवा बाजार की सड़क को अविलम्ब दुरूस्त करने की माँग बिहार सरकार के मुख्यमंत्री से करते हुए सड़क निर्माण मे हुए लुटखसौट की जाँच कर दोषी नौकरशाह व संवेदक पर कारवाई करने की माँग की है।