बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड के करहरिया पूर्वी पंचायत से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बरियारपुर प्रखंड के करहरिया पूर्वी पंचायत के कई गांव के लोग गर्मी में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे है, लेकिन करोड़ों रुपये की लागत से लगाए गए बोरिग, टंकी और पाइपलाइन नहीं बिछाए जाने के कारण दिखावा की वस्तु बनकर रह गई है। लोग लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के काम से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इस योजना में करोड़ों रुपए के खर्च करने के बावजूद भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचने पर मुखिया तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों पर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। करहरिया पूर्वी पंचायत में हर घर नल जल योजना का काम लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा कराया गया है। पंचायत के सभी वार्डों में इसके लिए बोरिग करा कर टंकी भी लगाई गई है। लेकिन किसी भी वार्ड में पूरी जगह पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है। जिसके कारण पानी की सप्लाई लोगों के घरों तक नहीं हो पाती है ।इसमें लोगों का कहना है कि कई बोरिग ऐसे हैं, जिससे कुछ मिनटों के बाद पानी निकलना ही बंद हो जाता है ।