धरहरा(संवाददाता):-सरकार के नौकरशाह व संवेदक के लुट-खसौट रवैया के कारण दशरथपुर बंगलबा मुख्य पथ के ईटवा बाजार मे सड़क जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे पड़ा हुआ है। ईटवा बाजार के मुख्य सड़क पर नाला का गंदा पानी बह रहा है जिससे दशरथपुर बंगलवा आने जाने बाले राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ईटवा के समाजसेवी सह कांग्रेस नेता अनुज सिंह ने बताया कि वर्षो से दशरथपुर बंगलवा का ईटवा मुख्य सड़क नौकरशाह व संवेदक के लुट-खसौट का गवाह बना हुआ है। इस मार्ग से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री से लेकर सांसद व विधायक का आवागमन होता रहा है लेकिन इस सड़क की दुर्दशा पर सभी लोग मौनी बाबा बनकर तमाशा देख रहे है। ईटवा के ग्रामीणो ने ईटवा बाजार की सड़क को अविलम्ब दुरूस्त करने की माँग बिहार सरकार के मुख्यमंत्री से करते हुए सड़क निर्माण मे हुए लुटखसौट की जाँच कर दोषी नौकरशाह व संवेदक पर कारवाई करने की माँग की है।