धरहरा(संवाददाता):- एसटीएफ एवं जिला पुलिस की विशेष अभियान के दौरान नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के आजीमगंज पंचायत के सखौल गांव से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली आजीमगंज पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा का भाई धनेश्वर कोड़ा बताया जाता है। नक्सल अभियान के एएसपी कुणाल कुमार ने बताया कि 23 दिसम्बर की रात आजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सह मथुरा गांव निवासी परमानंद टुड्डू की नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी थी जिसमें लड़ैयाटांड़ थाना अध्यक्ष के लिखित आवेदन पर योगेंद्र कोड़ा सहित 20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें एसटीएफ एवं जिला पुलिस ने छ: नक्सलियों को गिरफ्तार कर मंडल कारा मुंगेर भेज दिया है। एसटीएफ के नेतृत्व में धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार विशेष कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है जल्द ही मुखिया हत्याकांड में संलिप्त सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। सनद रहे कि डीआईजी संजय कुमार ने मंथुरा गांव पहुंच कर मृतक मुखिया के परिजनों से मिलकर नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही परिजनों को हर संभव मदद एवं सरकारी सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया था , जिसके आलोक में बुधवार की अहले सुबह एसटीएफ की विशेष कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पहाड़ की तराई सखौल से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है जिसपर जिले के कई थानों में नक्सली वारदात का मामला दर्ज है।