बिहार राज्य के जिला मुंगेर के धरहरा प्रखंड से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद धरहरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी व शराबी का बोलबाला चरम पर है। आए दिन शराब कारोबारियों व शराबी धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर में शराब के नशे में धुत होकर पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आते हैं। शनिवार की दोपहर भी एक शराबी शराब के नशे में इतना धूत था कि वह बीच सड़क पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा जिसे राहगीरों के सहयोग से सड़क से किनारे किया गया। वहीं यह सब देख ईटवा के ग्रामीण सहित राहगीर धरहरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे है .ग्रामीणों का कहना है कि जब पुलिस दिन में तथा रात्रि में गस्ती बड़ी मुस्तैदी से करती है तो फिर दिन दोपहर ही शराबी इस कदर शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज करते हुए व सड़क पर बेसुध होकर गिरते क्यों नजर आते हैं जबकि शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे से ही यह शराबी शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर गिरा हुआ है और शाम के करीब 5:30 बजे के आसपास तक पुलिस की नजर इस पर नहीं पड़ी इससे पुलिस की कार्यशैली साफ दिखाई पड़ती है।