छिंदवाड़ा से योगेंद्र के द्वारा खबर बताई गई की भागवत कथा का कैसे किया श्रवण पान प्रभारी विधानसभा श्री लखन कुमार वर्मा द्वारा

छिंदवाड़ा से योगेंद्र ने एक खास चर्चा पर बताया की महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं की दशा और दिशा पर विशेष बातचीत डॉक्टर शिल्पी शर्मा विचारक

चुनाव से पहले वोल्टेज नहीं तो वोट नही

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले के घरडवासील पंचायत के वार्ड नंबर सात के राम प्रसाद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनके गाँव के आँगनवाड़ी के मैं रोड से तेहपोरी तक का रोड ख़राब है

स्वयंसेवी संगठनों के मजबूतीकरण एवं प्रबंधन पर विशेष बातचीत श्री राकेश सोलंकी जी जनमंगल संस्थान छिंदवाड़ा पर हुई

विकासखंड सौसर के ग्राम घोघरी के निवासियों ने रखी अपनी समस्याएं

Transcript Unavailable.

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त का किया वितरण प्रदेश के 79.51 लाख किसानों के खातों में हुई 1787.12 करोड़ रूपये की राशि अंतरित छिंदवाड़ा जिले के 2.04 लाख से अधिक किसानों के खातों में भी हुई अंतरित 40.87 करोड़ रूपये से अधिक की राशि प्रधानमंत्री श्री मोदी के सीधे प्रसारण के कार्यक्रम को छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर देखा व सुना गया ========================================================== प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के यवतमाल से वर्चुअली पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त जारी की जिसमें मध्यप्रदेश के 79.51 लाख किसानों के खाते में 1787.12 करोड़ रूपये की अंतरित की गई राशि शामिल है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के 2 लाख 4 हजार 379 किसानों के खातों में भी 40 करोड़ 87 लाख 58 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित हुई है । उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सम्मान राशि 3 किश्तों में दी जाती है तथा प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाती है। इस प्रकार किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में दिये जाते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के सीधे प्रसारण के कार्यक्रम को छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष के साथ ही जिले की अन्य तहसीलों व जनपद पंचायतों में भी देखा व सुना गया । इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पूर्व विधायक चौरई श्री पं.रमेश दुबे, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री रमेश पोफली, श्री अलकेश लांबा व अन्य जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.मेहरा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

राज्य शासन के राजस्व विभाग मंत्रालय और आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गनिर्देशन में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में पटवारी भर्ती परीक्षा 2022-23 के परिणाम के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और दस्तावेज का सत्यापन का कार्य गत दिनों एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से संपन्न किया गया।

किसी व्यक्ति/ठग द्वारा कॉल कर पैसे की माँग करने पर कृषकों से शिकायत दर्ज कराने की अपील ======================================================= कृषि अभियांत्रिकी विभाग को कृषकों के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ अज्ञात मोबाईल नंबर द्वारा अनाधिकृत व्यक्ति कृषकों से सम्पर्क कर राशि की माँग कर आश्वासन दे रहा है कि उनका लॉटरी में चयन किया जायेगा और अनुदान का लाभ दिया जायेगा। कृषि अभियांत्रिकी उप संभाग छिंदवाड़ा के सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल ने किसानों से अपील की है कि सभी कृषक ऐसी अफवाहों से सावधान रहें। यदि कोई व्यक्ति/ठग द्वारा कॉल कर पैसे की माँग करता है तो ऐसे साइबर अपराध के लिये कृषक इसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में करें या बेवसाइट www.cybercrime.gov.in या टोल फ्री नंबर 1930 पर दर्ज करायें ।