किसी व्यक्ति/ठग द्वारा कॉल कर पैसे की माँग करने पर कृषकों से शिकायत दर्ज कराने की अपील ======================================================= कृषि अभियांत्रिकी विभाग को कृषकों के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ अज्ञात मोबाईल नंबर द्वारा अनाधिकृत व्यक्ति कृषकों से सम्पर्क कर राशि की माँग कर आश्वासन दे रहा है कि उनका लॉटरी में चयन किया जायेगा और अनुदान का लाभ दिया जायेगा। कृषि अभियांत्रिकी उप संभाग छिंदवाड़ा के सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल ने किसानों से अपील की है कि सभी कृषक ऐसी अफवाहों से सावधान रहें। यदि कोई व्यक्ति/ठग द्वारा कॉल कर पैसे की माँग करता है तो ऐसे साइबर अपराध के लिये कृषक इसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में करें या बेवसाइट www.cybercrime.gov.in या टोल फ्री नंबर 1930 पर दर्ज करायें ।