अवैध उत्खनन रोकने कोयला खदान की सुरंग बंद कराई ======================= नवागत कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह द्वारा अखबारों के माध्यम से परासिया क्षेत्र की बंद कोयला खदान से अवैध कोल उत्खनन की जानकारी संज्ञान में आने पर भविष्य में संभावित किसी भी दुर्घटना एवं जनक्षति को रोकने की दृष्टि से एसडीएम परासिया श्री पुष्पेंद्र निगम को बंद कोयला खदान की सुरंग को बंद कराने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में कार्यवाही करते हुए एसडीएम परासिया श्री निगम द्वारा पुलिस, वन विभाग एवं डब्लू.सी.एल. के अधिकारियों के सहयोग से कन्हान क्षेत्र के उप क्षेत्र अंबाड़ा की मोहन कॉलरी धाऊं क्षेत्र में बंद कोयला खदान की सुरंग को पुराई द्वारा बंद करवा कर अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही की गई है। एसडीएम परासिया ने क्षेत्र के पत्रकारों से अपील की है कि सुरंग चालू होने की जानकारी लगे तो तत्काल अवगत कराएं, जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना को पूर्व में ही रोका जा सके। #dmchhindwara #procwa #छिन्दवाड़ा #JansamparkMP CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh

लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी मशीनों के एफएलसी कार्य का नवागत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने किया आकस्मिक निरीक्षण =================================================== मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी मशीनों के एफएलसी कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं । इन निर्देशों के परिपालन में ईएलसी चौक छिंदवाड़ा स्थित जिला ईव्हीएम वेयर हाउस में किया जा रहा ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी मशीनों का एफएलसी कार्य आज संपन्न हुआ । नवागत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी मशीनों के एफएलसी कार्य का आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे और संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के चौरई भ्रमण के दौरान ग्राम मोघर में फ्लोराइड वाले पानी की शिकायत आने पर इसकी जांच के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज एसडीएम चौरई श्री प्रभात मिश्रा द्वारा एसडीओ पीएचई चौरई और सीईओ जनपद पंचायत चौरई श्री तरुण राहंगडाले के साथ संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत मोघर में फ्लोराइड रिमूवल प्लांट का निरीक्षण किया गया ।

Transcript Unavailable.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी मशीनों के एफएलसी कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं । इन निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में ईएलसी चौक छिंदवाड़ा स्थित जिला ईव्हीएम वेयर हाउस में ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी मशीनों का एफएलसी कार्य किया जा रहा है जो कार्य समाप्ति तक चलेगा ।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले के ब्लॉक हर्रई में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होने पहुंचे कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने एसपी श्री विनायक वर्मा और सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के साथ अचानक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री एस.एस.मरकाम और ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर श्री प्रकाश कलम्बे भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री पुष्प ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हर्रई के परिसर में लगभग बनकर तैयार हो चुके 250 सीटर बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया और शेष फिनिशिंग वर्क भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए, जिससे यथाशीघ्र बालकों को इसका लाभ मिलना प्रारंभ हो सके। कलेक्टर ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बारे में अन्य जानकारियां भी प्राप्त की और विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं संचालन पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए आगे भी इसे मेंटेन रखने के निर्देश दिए। बीइओ श्री कलम्बे ने बताया कि पूर्व में यहां कन्या शिक्षा परिसर था, जिसे वर्ष 2018 में अपग्रेड करके एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बनाया गया है। इसमें वर्तमान में कुल 479 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें कक्षा 6 वीं व 7 वीं के मिलाकर 157 बालक और शेष कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाएं अध्ययनरत हैं।

उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ.पक्षवार ने किया सौंसर के पशु चिकित्सालय और कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण ======================= उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग छिंदवाडा डॉ.जी.एस.पक्षवार द्वारा गत दिवस पांढुर्णा जिले के सौंसर के पशु चिकित्सालय और कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। साथ ही परिचारक श्री बंडू बडवाईक की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में भी सहभागिता की गई।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.