Transcript Unavailable.

दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?

हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

ग्राम पंचायत तुमड़ा के मन्नाखारी टोला में पेसा एक्ट के अंतर्गत नवीन ग्राम सभा का गठन ================================================== जिले की जनपद पंचायत जुन्नारदेव ग्राम पंचायत तुमड़ा के मन्नाखारी टोला में गत दिनों पेसा ब्लॉक समन्वयक अधिकारी श्री चंद्रभान उइके के मुख्य आतिथ्य में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पेसा एक्ट के अंतर्गत नवीन ग्राम सभा का गठन किया गया जिसमें सभी ग्रामवासियों द्वारा श्री मन्नूलाल पंद्राम को पेसा ग्राम अध्यक्ष चुना गया। बैठक में पेसा ब्लॉक समन्वयक अधिकारी श्री उइके द्वारा पेसा एक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया और समितियों का गठन करने के साथ ही पेसा एक्ट समितियों की कार्य प्रणाणी और समिति के दायित्वों के संबंध में बताया गया। इसके बाद नवीन ग्राम का नजरी नक्शा बनाकर ग्राम की आबादी भूमि और शासकीय विभाग, नवीन ग्राम के अंतर्गत आने वाली सभी सीमाओं को दर्शाया गया । इस अवसर पर सरपंच श्री चिंदु वाडिवा, सचिव श्री हंसलाल यदुवंशी, पेसा मोबिलाइजर श्रीमती सावित्री सरयाम, सर्वश्री अशोक उइके, देहनी अहाके, सविन सरयाम, श्रीमती दुर्गा यदुवंशी, सुश्री कुंती यदुवंशी व पंचगण, कोटवार और ग्रामवासी उपस्थित थे ।

सी.एम. हेल्पलाइन शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की सराहना ==================================================== पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र.के अपर मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (181) में दर्ज शिकायतों का व्यक्तिगत रूचि लेते हुये आवेदकों की संतुष्टि के साथ प्रदेश में “ए-ग्रेड” प्राप्त कर आवेदनों का निराकरण किये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल की सराहना करते हुये बधाई और शुभकामनायें दी हैं । साथ ही भविष्य में भी इसी निष्ठा और समर्पण भावना से आम जन की सेवा निष्पादन में सी.एम.हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराते रहने की अपेक्षा की है । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के अनुश्रवण एवं निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप माह जनवरी 2024 में जारी ग्रेडिंग के अनुसार जिला पंचायत छिंदवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैसवाल द्वारा “ए-ग्रेड” प्राप्त करते हुये प्रदेश स्तर पर 12वां स्थान प्राप्त करते हुये विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान किया गया है । इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल को बधाई और शुभकामनायें दी हैं।

Transcript Unavailable.

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.पक्षवार ने ग्राम भाजीपानी में किया गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण ==================================================== उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा आज जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम भाजीपानी में गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम के सरपंच श्री झनकलाल बजोलिया भी साथ में थे । उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.पक्षवार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गौ-शाला में 112 गौ-वंश, 6 ट्राली कड़वी, 20 बोरा स्वर्ण दाना, एक ट्राली गेहूं का भूसा और 10 ट्राली खाद पाई गई। निरीक्षण में 2 एकड़ जमीन पर गेहूं की फसल और 2 एकड़ जमीन पर नेपियर घास लगा होना पाया गया । गौ-शाला में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था पाई गई । उन्होंने बताया कि स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित इस गौ-शाला के समूह अध्यक्ष को पानी के टांके की सफाई करने के निर्देश दिये गये । साथ ही गौ-शाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिये गोबर से प्रोडक्ट और गौ-मूत्र से वर्मीवाश बनाने की सलाह दी गई ।

पिछले साल की तुलना में इस बार कम होगा तेंदू पत्ता का संग्रहण

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से शीतल मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि,जिला छिंदवाड़ा में जन आरोग्य समिति की बैठक में सीएमओ के द्वारा प्रशिक्षण के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जानकारी प्रेषित की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया की अध्यक्षता में आज होटल सत्कार छिंदवाड़ा में जन आरोग्य समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विकासखंड बिछुआ और चौरई के सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीपीएम श्री शैलेंद्र सोमकुमर ने जानकारी दी कि जिले में जन आरोग्य समिति का गठन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में आरोग्यं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सफल संचालन के लिये किया जा रहा है । इस समिति का मुख्य उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायिगी के साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों और अन्य योजनाओं का प्रभावी संचालन, सामाजिक उत्तरदायित्व से संबंधित गतिविधियों का सफल संचालन, ग्राम पंचायत का सहयोग लेकर बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना और शिकायत निवारण के साथ ही समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाना है । प्रशिक्षण में सीपीएचसी और एम. एंड ई. द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप मे सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।

Transcript Unavailable.