राज्य शासन के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये आगामी 6 मार्च 2024 तक किसानों का पंजीयन किया जाना है । जिले में किसानों के पंजीयन के लिये 95 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये हैं । किसान स्वयं के मोबाईल से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं अथवा किसान द्वारा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर, सहकारी समितियों व सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर और एम.पी. किसान एप्प के माध्यम से निःशुल्क पंजीयन कराये जा सकते हैं। इसी प्रकार एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, साईबर कैफे आदि पर सशुल्क पंजीयन कराने की सुविधा शासन स्तर से उपलब्ध कराई गई है। गेहूं उपार्जन से संबंधित सभी किसानों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि 6 मार्च 2024 के पूर्व अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन शीघ्र करायें। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि गेहूं उपार्जन के लिये किसान पंजीयन प्रक्रिया के पूर्व बैंक खाता आधार से लिंक करायें, आधार डाटाबेस में सही मोबाईल नंबर दर्ज करायें और पंजीयन में सही आधार नंबर की प्रविष्टि करें । पंजीयन गिरदावरी डाटाबेस के आधार पर किया जायेगा, इसके लिये गिरदावरी में किसान की फसल, रकबा एवं फसल की किस्म की प्रविष्टियां सही-सही करायें ।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले के 30 अनुसूचित जाति जूनियर व सीनियर बालक व कन्या छात्रावासों और महाविद्यालयीन बालक व कन्या छात्रावासों के अधीक्षकों/अधीक्षिकाओं को निर्देश दिये गये हैं कि दो दिवस में छात्रावास में निवासरत छात्र/छात्राओं के खाते एन.पी.सी.आई.लिंक कराना सुनिश्चित करें। यदि छात्र/छात्राओं के खाते एन.पी.सी.आई.लिंक नहीं हो पाते है तो इसके लिये संबंधित अधीक्षक/ अधीक्षिका के विरूध्द एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये वे स्वयं पूर्ण रूप से उत्तरदायी रहेंगे ।

महानिरीक्षक पंजीयन म.प्र. भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में शासन के राजस्व की दृष्टि से माह मार्च 2024 में 25 मार्च 2024 के होली (धुरेणी) अवकाश को छोड़कर शेष सभी सार्वजनिक अवकाशों, प्रत्येक शनिवार व रविवार में सामान्य दिवसों के साथ पंजीयन कार्यालय खुले रखे जायेंगे । जिला पंजीयक श्री उपेन्द्र झा ने आम जनता से अपील की है कि होली (धुरेणी) अवकाश को छोड़कर शेष सभी सार्वजनिक अवकाशों, प्रत्येक शनिवार व रविवार में सामान्य दिवसों में अपने दस्तावेजों का पंजीयन करा सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024 में जिले में स्थापित 146 परीक्षा केंद्रों पर गत दिवस हायर सेकण्डरी स्कूल कक्षा 12वीं के राजनीति शास्त्र विषय का प्रश्नपत्र सम्पन्न हुआ जिसमें दर्ज 9191 विद्यार्थियों में से 8931 विद्यार्थी उपस्थित रहे और 260 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे । इस परीक्षा की सतत मॉनीटरिंग कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल द्वारा की जा रही है। इस परीक्षा में जिले के 4 दिव्यांग विद्यार्थी सम्मिलित हुये जिनमें से 3 दिव्यांगों को राइटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

प्रतिमाह माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर राष्ट्र-गान एवं राष्ट्र-गीत का गायन किया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्र-गान एवं राष्ट्र-गीत गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुईं। कलेक्ट्रेट प्रांगण में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्र-गान 'जन गण मन' एवं राष्ट्र-गीत 'वंदे मातरम्' का सामूहिक गायन किया।

शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के रसायन शास्त्र विभाग में राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के रजिस्ट्रार डॉ.युवराज पाटिल के मुख्य आतिथ्य और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीचंद की अध्यक्षता में गत दिवस राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में एम.एससी. व्दितीय सेमेस्टर व एम.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विज्ञान दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सीएम मोहन यादव ने 10 की जगह एक तारीख को डाली 'लाडली बहनों' के खाते में राशि,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की राशि डाल दी है. यह राशि उन्होंने उज्जैन में विक्रमोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान खातों में ट्रांसफर की. इस बार 10 तारीख की जगह एक तारीख को ही लाडली बहनों के खाते में राशि पहुंच गई है. इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं.दरअसल, एक मार्च से उज्जैन में विक्रमोत्सव, उज्जैनी व्यापार मेला और रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का शुभारंभ हो गया है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे. उन्होंने कालिदास अकादमी आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी.मुख्यमंत्री ने त्यौहारों को बताया कारण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक मार्च को ही खाते में राशि ट्रांसफर करने के मामले में बयान देते हुए कहा कि आगामी दिनों में महाशिवरात्रि पर्व, होली उत्सव आदि मनाया जा रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए लाडली बहनों के खाते में 10 के स्थान पर एक मार्च को ही राशि डाल दी गई है. चर्चा में यह भी कहा जा रहा है कि आचार संहिता के पहले राशि को स्थानांतरित किया गया है. हालांकि इस योजना का आचार संहिता का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा, फिर भी राशि को पहले ही डाल दिया गया है.

Transcript Unavailable.